दिल्ली के मुंडका में इमारत में भीषण आग, एक महिला की मौत, कई लोगों के फंसे होने की आशंका

पश्चिमी दिल्ली के मुंडका इलाके में शुक्रवार दोपहर एक इमारत में आग लगने से एक महिला की जलकर मौत हो गई है। बिल्डिंग में अभी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

पश्चिमी दिल्ली के मुंडका इलाके में शुक्रवार दोपहर एक इमारत में आग लगने से एक महिला की जलकर मौत हो गई है। बिल्डिंग में अभी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। दमकल विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली दमकल सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने आईएएनएस को बताया, "एक महिला का शव बरामद किया गया है।"

उन्होंने कहा कि उन्हें घटना के बारे में पश्चिमी दिल्ली के मुंडका मेट्रो स्टेशन के पिलर नंबर 544 के पास स्थित एक इमारत में शाम करीब 4.40 बजे फोन आया, जिसके बाद दमकल की 10 गाड़ियों को तुरंत सेवा में लगाया गया।


घटनास्थल से मिली तस्वीरों के अनुसार, चार मंजिला इमारत से काले धुएं के गुब्बार देखे जा सकते हैं। अग्निशामकों को आग पर पानी छिड़कने के लिए अधिकतम संभव ऊंचाई तक पहुंचने के लिए अपनी सीढ़ी का उपयोग करते देखा जा सकता है।

खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है और अग्निशमन अभियान अभी भी जारी है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 13 May 2022, 8:16 PM