फिर गिरा शेयर बाजार, कारोबार शुरु होते ही सेंसेक्स 500 और निफ्टी 150 अंक गिरा
भारतीय शेयर बाजारों ने एक बार फिर गोता खाया है। सप्ताह के आखिर दिन कारोबार शुरु होते ही बीएसई सेंसेक्स करीब 500 अंक और निफ्टी करीब 150 अंक लुढ़क गया
भारतीय शेयर बाजार फिर गोता खा गए हैं। शुरुआती कारोबार में निफ्टी 10,400 के नीचे फिसल गया जबकि सेंसेक्स में 550 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स और निफ्टी 1.5 फीसदी तक गिरकर कारोबार कर रहे हैं।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.3 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 1.2 फीसदी की कमजोरी दिख रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.5 फीसदी लुढ़का है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 488 अंक यानि करीब 1.5 फीसदी गिरकर 33,925 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 150 अंक यानि करीब 1.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 10,426.5 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia