शेयर बाजार पर बजट की मार जारी, सेंसेक्स-निफ्टी धड़ाम, चौतरफा बिकवाली का दौर
बजट के बाद पहले सप्ताह के कारोबार की शुरुआत शेयर बाजार में बेहद खराब हुई है। घरेलू बाजारों की शुरुआत जोरदार गिरावट के साथ हुई है।
शुरुआती कारोबार में ही निफ्टी 10,600 के नीचे फिसल गया, तो सेंसेक्स में 500 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स और निफ्टी 1.25 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं।
शेयर बाजारों में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की जोरदार पिटाई हो रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स करीब पौन तीन फीसदी लुढ़का है, वहीं निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में करीब 3 फीसदी की कमजोरी आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी 3 फीसदी से ज्यादा गिरा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 34,500 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 150 भी 10,500 के आसपास कारोबार कर रहा है।
बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, मीडिया, मेटल, फार्मा, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में जबरदस्त बिकवाली देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी करीब 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान वेदांता, यस बैंक, बजाज फाइनेंस, हिंडाल्को, भारती इंफ्राटेल, बीएचईएल, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील और बजाज ऑटो 5-2 फीसदी तक लुढ़के हैं। रियल्टी में एलएंडटी फाइनेंस, एनएलसी इंडिया और एमआरपीएल 6.25-5 फीसदी तक गिरे हैं।
संबंधित खबरें :
बजट की मार से हांंफा शेयर बाजार, अगस्त 2017 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 05 Feb 2018, 9:56 AM