शेयर बाज़ार: सिर्फ 5 मिनट में डूब गए निवेशकों के ₹ 4 लाख करोड़, सेंसेक्स निफ्टी टूटे, रुपया और गर्त में

शेयर बाजार में हाहाकार मचा हुआ है, रुपया गर्त में गोते लगा रहा है, निवेशकों की कमाई देखते-देखते खत्म हो रही है। ये सारे संकेत बताते हैं कि देश की अर्थव्यवस्था पटरी से उतर चुकी है।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

लगता है मोदी सरकार के हाथ से देश की अर्थव्यवस्था का सिरा छूटा चुका है। हालात यह हो गई है कि मिनटों में निवेशकों को लाखों करोड़ का नुकसान सहना पड़ रहा है।

गुरुवार को जब शेयर बाजार खुले तो हाहाकार मच गया। खुलते ही सेंसेक्‍स में 1,037 अंकों की भारी गिरावट दर्ज की गई। वहीं निफ्टी भी 10,138.60 तक फिसल गया। निफ्टी में 321.5 अंक की गिरावट दर्ज की गई। इस भारी गिरावट से 5 मिनट के कारोबार में ही निवेशकों के 4 लाख करोड़ रुपए डूब गए।

  • निफ्टी 10200 के स्तर से नीचे फिसला, सेंसेक्स 33724 तक गिरा
  • 5 मिनट में निवेशकों को 4 लाख करोड़ रुपए का नुकसान
  • अमेरिकी शेयर बाजार में बड़ी गिरावट का भारतीय बाजारों पर असर
  • अमेरिकी इंडेक्स डाओ जोंस 3 फीसदी और नैस्केद 4 फीसदी लुढ़का

उधर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में ऐतिहासिक गिरावट जारी है। डॉलर के मुकाबले रुपया गुरुवार को 10 पैसे टूटकर 74.30 पर खुला। कारोबार के कुछ ही देर के बाद रुपया गिरकर 74.47 के सबसे निचले स्तर पहुंच गया। वहीं बुधवार को रुपया 74.20 के स्तर पर बंद हुआ था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia