मणिपुर हिंसा: सीताराम येचुरी समेत 4 सीपीआईएम नेता का दौरा, कहा- राज्य में स्थिति खतरनाक, एकजुटता दिखाने का समय
सीताराम येचुरी ने कहा कि हम मणिपुर के लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त करने जा रहे हैं कि भारत उनके साथ है...मणिपुर के मुख्यमंत्री को बर्खास्त किया जाना चाहिए। हम शांति बहाल करने के लिए जो भी जरूरी होगा वह करेंगे।
मणिपुर बीती तीन मई से हिंसा की आग में झुलस रहा है। सीपीआई (एम) (कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्कसिस्ट)) के नेताओं का एक दल मणिपुर रवाना हुआ है। सीताराम येचुरी की अध्यक्षता में चार नेताओं का ये दल 18 अगस्त से 20 अगस्त तक राज्य के दौरे पर रहेगा।
उन्होंने आगे कहा कि हम मणिपुर के लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त करने जा रहे हैं कि भारत उनके साथ है...मणिपुर के मुख्यमंत्री को बर्खास्त किया जाना चाहिए। हम शांति बहाल करने के लिए जो भी जरूरी होगा वह करेंगे। राज्य में स्थिति खतरनाक है और देश की एकता के लिए इसे नियंत्रित करना जरूरी है।
बता दें कि इससे पहले संसद के मानसून सत्र के दौरान विपक्षी दलों का एक प्रतिनिधिमंडल भी मणिपुर गया था।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia