यूपी में रेमडेसिविर की जमाखोरी में गिरफ्तार व्यक्ति पुलिस हिरासत में पाया गया कोरोना पॉजिटिव

कोरोना मरीजों के इलाज के जीवनरक्षक बने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाला उत्तर प्रदेश का व्यक्ति खुद कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, साथ ही उसे हिरासत में लेने वाले पुलिस वालों का भी कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है।

फोटो : आईएएनएस
फोटो : आईएएनएस
user

आईएएनएस

उत्तर प्रदेश के कानपुर में पिछले सप्ताह कोरोना मरीजों के लिए जरूरी इंजेक्शन रेमडेसिविर की 265 वायल के साथ पकड़ा गया जमाखोर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। पुलिस ने प्रशांत शुक्ला नाम के इस शख्स को इसके एक साथी मोहन सोनी और हरियाणा निवासी सचिन कुमार के साथ रेमडेसिविर की कालाबाजारी के आरोप में गिरफ्तार किया था। इनके कब्जे से पुलिस ने 265 वायल रेमिडिसिवर इंजेक्शन बरामद किए थे।

प्रोटोकॉल के अनुसार, आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद इनका कोरोना टेस्ट किया गया। एसीपी विकास कुमार पांडे ने कहा, "इनमें से एक कोराना पॉजिटिव पाया गया है। एहतियाती उपाय के रूप में, हमने अपने लोगों को कोविड टेस्ट करवाने के लिए कहा है।" पुलिस अधिकारी ने कहा, "एक बार जब हमें अभियुक्तों का कोविड परिणाम प्राप्त हो गया, तो हमने तुरंत उसे कोविड केयर सेंटर में भर्ती करा दिया।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia