बंगाल चुनाव: TMC की 291 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, नंदीग्राम से ही चुनाव लड़ेंगी ममता, 25 से ज्यादा MLA का कटा टिकट
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी। शुक्रवार को पार्टी उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए टीएमसी की प्रमुख ने यह ऐलान किया है। ममता बनर्जी 10 मार्च को नामांकन दाखिल करेंगी।
पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने 291 उम्मीदवारों के लिस्ट जारी कर दी है। TMC की लिस्ट में 100 ऐसे चेहरे हैं, जिन्हें पहली बार मौका दिया जा रहा है। TMC पहली पार्टी है, जिसने अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया है। इनमें 50 महिलाएं और 42 मुस्लिम उम्मीदवार शामिल हैं। दार्जिलिंग की 3 सीटों पर पार्टी चुनाव नहीं लड़ेगी। ये सीटें पार्टी के सहयोगियों के लिए छोड़ी गई हैं। ममता बनर्जी ने कहा कि वे खुद नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ेंगी। इसका मतलब ये है कि वो सिर्फ नंदीग्राम से ही चुनाव लडेंगी।
आपको बता दें, हाल में पार्टी में शामिल होने वाले पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी हावड़ा के शिवपुर से चुनाव लड़ेंगे। भवानीपुर सीट से शोभन देव चटोपाध्याय चुनाव मैदान में होंगे। इसके अलावा बांकुरा से फिल्मस्टार सायानतिका और उत्तरपाड़ा से कंचन मलिक को टिकट दिया है। वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि करीब 27-28 विधायक हैं, जिन्हें इस बार टिकट नहीं मिला है। ममात बनर्जी ने बताया कि वो 10 मार्च को नामांकन दाखिल करेंगी।
इसके साथ ही ममता बनर्जी ने तेजस्वी यादव, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, हेमंत सोरेन और शिवसेना का उनको समर्थन देने के लिए धन्यवाद भी दिया।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia