दीदी का मोदी सरकार के खिलाफ धरना जारी, विपक्ष एकजुट, आज पहुंच सकते सभी नेता कोलकाता, सुप्रीम कोर्ट जाएगी सीबीआई

मोदी सरकार के खिलाफ ममता बनर्जी का धरना जारी है। इस बीच देर रात पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव और डीजीपी ने राज्यपाल से मिलकर हालात की जानकारी दी। उधर तृणमूल कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन भी जारी है। वहीं सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट जाने का ऐलान किया है।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मोदी सरकार की विघटनकारी नीतियों और राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ बदले की भावना के रवैये के खिलाफ देश के पूरब से विरोध का सूर्य उदय हो रहा है। बिहार के पटना में कांग्रेस की जन आकांक्षा रैली में उमड़े जन सैलाब की मोदी विरोधी हुंकार के बाद पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जंग आगाज़ करते हुए धरना शुरु कर दिया है।

ममता बनर्जी के धरने की शुरुआत के साथ ही एक बार फिर समूचा विपक्ष लामंबद हुआ है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस सिलसिले में ममता बनर्जी से फोन पर बात की। उन्होंने कहा, “हम ममता दी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। पश्चिम बंगाल में जो हो रहा है वह देश की संस्थाओं पर मोदी जी और बीजेपी का घातक हमला है। समूचा विपक्ष इस मामले में एकजुट है और हम साथ मिलकर इन फासीवादी ताकतों को हराएंगे।”

इससे पहले कोलकाता रविवार शाम तेज़ी से घटती अभूतपूर्व राजनीतिक घटनाओं से दोचार हुआ। पूरा घटनाक्रम कुछ इस तरह रहा:

  • शारदा चिटफंड घोटाले के सिलसिले में सीबीआई की 40 सदस्यीय टीम कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर पहुंची।
  • वहां तैनात पुलिस वालों ने सीबीआई को गेट पर ही रोक कर आने का कारण पूछा और वारंट मांगा
  • कोलकाता पुलिस के मुताबिक सीबीआई अफसरों ने कहा कि वे एक सीक्रेट ऑपरेशन पर आए हैं
  • सीबीआई टीम के पास कोई वारंट नहीं था और वे कोई संतुष्ट जवाब नहीं दे पाई
  • इसके बाद पुलिस ने सीबीआई टीम के 5 अफसरों को हिरासत में ले लिया
  • कोलकाता पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि सीबीआई के पास जरूरी दस्तावेज नहीं थे
  • इसके बाद कोलकाता पुलिस सीधे सीबीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर पंकज श्रीवास्तव के घर पहुंच गई
  • खबरें आईं कि पुलिस उन्हें हिरासत में लेने गई थी
  • उधर कुछ ही देर बाद कोलकाता पुलिस ने साल्टलेक के सीजीओ कॉमपलेक्स में स्थित सीबीआई दफ्तर को घेर लिया
  • इस दौरान कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार अपने घर में ही थे
  • इसी बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर पहुंची
  • कुछ ही देर में पश्चिम बंगाल के डीजीपी और कोलकाता के मेयर भी पुलिस कमिश्नर के घर पहुंच गए
  • ममता बनर्जी ने कमिश्नर के घर के बाहर पत्रकारों को संबोधित करते हुए धरने का ऐलान कर दिया
  • ममता ने कहा, "मुझे दुख है कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल एजेंसी को निर्देश दे रहे हैं। जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह रहे हैं. उन्हें जनता को बताना चाहिए कि यह सही नहीं है"
  • इसके बाद ममता बनर्जी मेट्रो चैनल पहुंची और धरने पर बैठ गईं
  • ममता बनर्जी ने यहां भी मीडिया से बात की और कहा कि ये संवैधानिक संकट है
  • ममता बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीबीआई पर ऐसी कार्रवाई करने का प्रेशर बनाते हैं। अमित शाह बंगाल में तख्तापलट की कोशिश कर रहे हैं। बीजेपी चोर पार्टी है और अब उनकी एक्सपायरी डेट करीब है
  • उन्होंने कहा कि ये उनका सत्याग्रह है
  • ममता बनर्जी के साथ ही कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार भी धरने पर बैठ गए
  • ममता बनर्जी के धरने पर बैठते ही कोलकाता पुलिस ने हिरासत में लिए गए पांचों सीबाई अफसरों को छोड़ दिया
  • इसके बाद सीबीआई दफ्तर से पुलिस का पहरा भी हटा लिया गया
  • इसके बाद सीबीआई दफ्तर को सीआरपीएफ ने चारों तरफ से घेर लिया
  • राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी ने देर रात राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी से मुलाकात की और उन्हें ताजा हालात के बारे में बताया
  • ममता बनर्जी ने ऐलान कर दिया है कि वे सड़क पर ही कैबिनेट बैठक करेंगी
  • इस बीच पूरे बंगाल में तृणमूल कार्यकर्ताओँ ने मोदी सरकार के खिलाफ धरने प्रदर्शन शुरु कर दिए
  • हुगली में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने ट्रेन रोकी और रेल पटरी पर हंगामा किया
  • ममता बनर्जी के समर्थन में समूचा विपक्ष उतर आया है
  • टीडीपी नेता एन चंद्रबाबू नायडू ने सभी विपक्षी दलों से बात की
  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव और दूसरे कई नेता सोमवार को कोलकाता पहुंच सकते हैं
  • उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती, मायावती, लालू यादव, शरद पवार और तमाम दूसरे नेताओँ ने ममता के समर्थन में ट्वीट किए और कहा कि संविधान की रक्षा में वे ममता बनर्जी के साथ हैं
  • इस बीच सीबीआई के अंतरिम डायरेक्टर नागेश्वर राव ने कहा है कि वे सोमवार को इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट जाएंगे

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 04 Feb 2019, 6:00 AM