ममता बनर्जी को अस्पताल से मिली छुट्टी, व्हीलचेयर पर निकलीं बाहर, जल्द प्रचार में जुटने की चर्चा

अस्पताल ने एक बयान जारी कहा है कि सीएम ममता बनर्जी को अभी और 48 घंटे मेडिकल ऑब्जर्वेशन में रहने को कहा गया था, लेकिन वो लगातार छुट्टी देने का निवेदन कर रही थीं, जिसके चलते कुछ निर्देशों के साथ उन्हें छुट्टी दी गई है। वह व्हील चेयर का इस्तेमाल कर सकती हैं।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए नंदीग्राम में नामांकन दाखिल करने के बाद हमले में घायल हुईं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। छुट्टी मिलने के बाद वह कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल से व्हीलचेयर पर बैठकर बाहर निकलीं। इस दौरान वह शांत और स्थिर नजर आ रही थीं।

ममता बनर्जी को शुक्रवार शाम अचानक से अस्पताल से डिस्चार्ज करने का फैसला लिया गया। बताया जा रहा है कि उनकी हालत को देखते हुए डॉक्टर उन्हें और 48 घंटे निगरानी में रखना चाहते थे। लेकिन ममता बनर्जी अस्पताल से छुट्टी चाह रही थीं और इसके लिए उन्होंने डॉक्टरों से आग्रह किया था, जिसके बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

इस बारे में एसएसकेएम अस्पताल ने एक बयान जारी कहा कि सीएम ममता बनर्जी को अभी और 48 घंटे मेडिकल ऑब्ज़र्वेशन में रहने को कहा गया था, लेकिन वो लगातार छुट्टी देने का निवेदन कर रही थीं, इसीलिए कुछ निर्देशों के साथ उन्हें छुट्टी दी गई है। वह व्हील चेयर का इस्तेमाल कर सकती हैं। साथ ही वो थोड़ा-बहुत मूवमेंट भी कर सकती हैं। सात दिनों के बाद फिर उनके स्वास्थ्य की समीक्षा की जाएगी।

बता दें कि बुधवार को नंदीग्राम में नामांकन दाखिल करने के बाद लौटने के दौरान ममता बनर्जी कुछ लोगों के कथित हमले में घायल हो गई थीं, जिसके बाद उन्हें फौरन कोलकाता के अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया था। जहां उनके बाएं पैर पर प्लास्टर लगाना पड़ा है। ममता ने गुरुवार को अस्पताल से एक वीडियो संदेश जारी करकहा था कि वह कुछ दिनों में चुनाव प्रचार के लिए लौटेंगी और जरूरत पड़ने पर व्हील चेयर का इस्तेमाल करेंगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia