बंगाल के लिए हुए दूसरे ओपीनियन पोल में भी ममता की वापसी का अनुमान, मिल सकती हैं 158 तक सीटें

पश्चिम बंगाल के लिए हुए ओपीनियन पोल सर्वे में तृणमूल कांग्रेस की सत्ता में वापसी का अनुमान लगाया गया है। एबीपी न्यूज-सी वोटर के सर्वे में यह दूसरा मौका है जब बंगाल में ममता की वापसी का अनुमान पेश किया गया है।

फोटो : Getty Images
फोटो : Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस एक बार फिर सरकार बनाती नजर आ रही है। एबीपी न्यूज-सीवोटर के सर्वे में अनुमान लगाया गया है कि ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस को 156 तक सीटें मिल सकती हैं, जबकि बीजेपी के हिस्से में करीब 100 सीटें आने का आंकलन है।

बंगाल के लिए हुए दूसरे ओपीनियन पोल में भी ममता की वापसी का अनुमान, मिल सकती हैं 158 तक सीटें

सर्वे के मुताबिक पश्चिम बंगाल की कुल 294 सीटों पर वोट प्रतिशत के हिसाब से तृणमूल कांग्रेस को 43 फीसदी और बीजेपी को 38 फीसदी वोट मिल सकते हैं। वहीं कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन को 13% वोट मिल सकते हैं। इसके अलावा 6 फीसदी वोट अन्य के खाते में जाने का अनुमान है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia