जम्मू में CISF के 15 जवानों को ड्यूटी पर ले जा रही बस पर बड़ा आतंकी हमला, ASI शहीद, दो अन्य घायल

जम्मू में सीआईएसएफ के 15 जवानों को सुबह की पाली में ड्यूटी पर ले जा रही बस पर आतंकियों ने हमला किया है। हमले में सीआईएसएफ के एएसआई की जान चली और दो अन्य घायल हो गए। सीआईएसएफ ने जवाबी कार्रवाई की और आतंकियों को भागने पर मजबूर किया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

जम्मू के चड्ढा कैंप के पास बड़ा आतंकी हमला हुआ है। सुबह करीब सवा चार बजे सीआईएसएफ के 15 जवानों को सुबह की पाली में ड्यूटी पर ले जा रही बस पर आतंकियों ने हमला कर दिया। इस हमले में सीआईएसएफ के एएसआई की जान चली और दो अन्य घायल हो गए। सीआईएसएफ ने जवाबी कार्रवाई की और आतंकियों को भागने पर मजबूर किया। इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

उधर, जम्मू के सुंजवां इलाके में आतंकियों से मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया है। इस दौरान 4 जवान घायल हो गए। शुक्रवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले यह आतंकी घटना सामने आई हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 22 Apr 2022, 8:09 AM