महिला कांग्रेस ने कर्नाटक सेक्स स्कैंडल पर मोदी-ईरानी को घेरा, प्रज्वल रेवन्ना पर 'चुप्पी' तोड़ने की मांग की
अलका लांबा ने मामले पर चुप रहने के लिए केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी और राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा की भी आलोचना की। लांबा ने कहा कि आज देश की आधी आबादी यह मांग कर रही है कि स्मृति ईरानी और रेखा शर्मा अपनी चुप्पी तोड़ें।
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से जनता दल (सेक्युलर) के नेता प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े कर्नाटक के सेक्स स्कैंडल पर रविवार को अपनी 'चुप्पी' तोड़ने की मांग करते हुए कहा कि उसकी महिला शाखा तब तक आवाज उठाती रहेगी जब तक कि प्रज्वल को कानून का सामना करने के लिए भारत वापस नहीं लाया जाता।
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की प्रमुख अलका लांबा ने इस मामले पर चुप रहने के लिए केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी और राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा की भी आलोचना की। अलका लांबा ने दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘आज देश की आधी आबादी यह मांग कर रही है कि स्मृति ईरानी और रेखा शर्मा अपनी चुप्पी तोड़ें।’
लांबा ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी इस मामले पर चिंता व्यक्त की है और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस सिलसिले में सख्त कार्रवाई के लिए कहा है। उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री जी, अपनी चुप्पी तोड़ें। जब तक प्रधानमंत्री मोदी प्रज्वल रेवन्ना को जर्मनी से लाकर कर्नाटक सरकार को नहीं सौंप देते, तब तक महिला कांग्रेस देश के कोने-कोने से अपनी आवाज बुलंद करेगी। हम ही नहीं देश की आधी आबादी (महिलाएं) आपसे सवाल पूछेगी। महिला कांग्रेस हर जगह प्रधानमंत्री मोदी का 'घेराव' करेगी क्योंकि हम आपकी सत्ता और पुलिस तंत्र से नहीं डरते।’’
अलका लांबा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के एक नेता ने अपनी कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष को पत्र लिखकर प्रज्वल रेवन्ना की 'सामूहिक दुष्कर्म मामले' में संलिप्तता के बारे में सूचित किया था। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी को उनके हजारों 'अश्लील' वीडियो के बारे में पहले से ही पता था। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, ‘‘फिर भी प्रधानमंत्री मोदी प्रज्वल रेवन्ना के लिए वोट मांगते हैं और प्रज्वल तथा उनके पिता एच डी रेवन्ना के साथ खड़े नजर आते हैं। ये सब दर्शाता है कि मोदी प्रज्वल रेवन्ना का बचाव कर रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘महिला कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल इस मामले को लेकर 30 अप्रैल को राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) से मिला था और कार्रवाई की मांग की थी। आज 5 मई है, लेकिन एनसीडब्ल्यू की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। ’’
प्रज्वल और उनके पिता एच डी रेवन्ना पर एक महिला की शिकायत के आधार पर यौन उत्पीड़न और आपराधिक धमकी के आरोप में रविवार को पुलिस ने मामला दर्ज किया। हासन लोकसभा क्षेत्र से जेडीएस-बीजेपी गठबंधन के उम्मीदवार प्रज्वल पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा के पोते और पूर्व मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी के भतीजे हैं।
कर्नाटक जेडीएस विधायक एचडी रेवन्ना को उनके बेटे प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों से जुड़े अपहरण के एक मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) के अधिकारियों ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने बताया कि यहां एक अदालत द्वारा उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज करने के तुरंत बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
कर्नाटक के गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर ने रविवार को कहा कि प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ 'ब्लू कॉर्नर' नोटिस जारी किया गया है और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के हासन लोकसभा सीट से उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना को भारत वापस लाने के लिए इंटरपोल की मदद ली जा रही है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia