महाराष्ट्र: डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के ऑफिस में महिला ने की तोड़फोड़, सवालों के घेरे में सुरक्षा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला सुरक्षा प्रोटोकॉल को दरकिनार करते हुए सचिवालय के गेट से मंत्रालय में घुस गई। इसके बाद उसने दफ्तर के बाहर लगी नेमप्लेट तोड़ दी और जमकर नारेबाजी की।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के मुंबई स्थित दफ्तर में तोड़फोड़ की खबर है। बताया जा रहा है कि एक महिला ने उनके ऑफिस में घुस कर जमकर उत्पात मचाए। महिला की पहचान का पता नहीं लग सका है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला सुरक्षा प्रोटोकॉल को दरकिनार करते हुए सचिवालय के गेट से मंत्रालय में घुस गई। इसके बाद उसने दफ्तर के बाहर लगी नेमप्लेट तोड़ दी और जमकर नारेबाजी की। कार्यालय के बाहर लगे सीसीटीवी में यह घटना कैद हो गई है और यह सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है।
इस वीडियो में नेवी ब्लू शर्ट और काली जींस पहनी एक महिला हाथ में सिल्वर रंग का बैग लिए नजर आ रही है। वह मंत्रालय में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री के दफ्तर के दरवाजे पर लगी नेमप्लेट तोड़ रही है। इस दौरान उसे ऐसा करने से रोकने वाले पर चिल्लाते हुए सुना जा सकता है।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस पर भी सवाल उठने लगे हैं। वहीं प्रशासन भी मुस्तैद हो गया है और महिला को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाई जा रही है। इस घटना के बाद अब स्थानीय अधिकारी और सुरक्षाकर्मी जांच के घेरे में हैं। सवाल उठ रहे हैं कि उच्च सुरक्षा वाली सरकारी बिल्डिंग में इतनी बड़ी चूक कैसे हो सकती है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia