महाराष्ट्र: नई सरकार का शपथ ग्रहण आज, पेशवा के ‘शनिवार वाड़ा’ की तर्ज पर मंच तैयार, उद्धव लेंगे CM पद की शपथ

शपथ ग्रहण के लिए मुंबई के शिवाजी पार्क को भव्य तरीके से सजाया गया है। पार्क में ‘शनिवार वाड़ा’ के तर्ज पर मंच तैयार किया गया है। ‘शनिवार वाड़ा’, पुणे में है और वो जगह है जहां से पेशवाओं का राज चलता था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मुंबई के शिवाजी पार्क में आज महाराष्ट्र की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे सीएम पद की शपथ लेंगे। शाम करीब 6.40 बजे शपथ ग्रहण समारोह आजोति किया जाएगा। कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना मिलकर राज्य में सरकार बनाने जा रही हैं। खबरों के मुताबिक, शिवसेना की ओर से सुभाष देसाई और एकनाथ शिंदे, एनसीपी की ओर से जयंत पाटिल और छगन भुजबल मंत्री पद की शपथ लेंगे। वहीं कांग्रेस की ओर से बालासाहेब थोराट और पूर्व सीएम अशोक चव्हाण भी की शपथ लेंगे।

शपथ ग्रहण के लिए मुंबई के शिवाजी पार्क को भव्य तरीके से सजाया गया है। पार्क में ‘शनिवार वाड़ा’ के तर्ज पर मंच तैयार किया गया है। ‘शनिवार वाड़ा’, पुणे में है और वो जगह है जहां से पेशवाओं का राज चलता था।

शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए इन मेहमानों को दिया गया है न्योता:

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
  • कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी
  • पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह
  • मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
  • मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
  • डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन
  • मुख्यमंत्री कमलनाथ
  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
  • एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
  • समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव
  • पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू

शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए किसानों को भी न्योता दिया गया है। सांगली के एक किसान परिवार को भी उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है। उद्धव ठाकरे ने किसानों से मुलाकात के दौरान सांगली में वारकरी (विठ्ठल भक्त) से वादा किया था कि मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में मंच पर साथ रहेंगे। फोन करके शपथ समारोह में शामिल होने के लिए मुंबई बुलाया गया है।

महाराष्ट्र की नई सरकार के गठन से पहले पूरा शहर पोस्टर और बैनर से पट गया है। कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने बैनर पोस्टर में नही सरकार का स्वागत किया गया है।

शपथ ग्रहण से पहले शिवसेना नेता संजय राउत का एक ट्वीट आया है। ट्वीट में उन्होंने लिखा, “हाऊ इज द जोश।”

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 28 Nov 2019, 9:55 AM