महाराष्ट्र : अंतिम चरण में 17 सीटों पर 323 उम्मीदवार, उर्मिला-मिलिंद की किस्मत होगी ईवीएम में बंद 

महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान सोमवार को 17 सीटों के लिए होगा। इन 17 सीटों पर 323 उम्मीदवार किस्मत आजामा रहे हैं। इनमें प्रमुख रूप से केंद्रीय मंत्री सुभाष भामरे, और कांग्रेस के मिलिंद देवड़ा और उर्मिला मातोंडकर शामिल हैं।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

आईएएनएस

इस चरण में 3.11 करोड़ मतदाता वोट डालने के पात्र हैं, जिसमें 1418 ट्रांसजेंडर भी शामिल हैं। सोमवार को जिन लोकसभा सीटों पर मतदान होगा उनमें -मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई उत्तर-पूर्व, मुंबई उत्तर-मध्य, मुंबई दक्षिण-मध्य, मुंबई दक्षिण, नंदुरबार, धुले, डिंडोरी, नासिक, पालघर, भिवंडी, कल्याण, ठाणे, मावल, शिरूर और शिरडी शामिल हैं।

निर्वाचन आयोग ने सोशल मीडिया पर उन रपटों को खारिज किया है कि वोटर-वेरिफाइड पेपर आडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) के लिए ईवीएम बटन को 7 सेकेंड तक दबाना पड़ेगा। आयोग ने कहा कि इसकी कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि बटन दबाते ही तत्काल पर्ची निकलती है। सोमवार को 17 लोकसभा सीटों पर होने वाले मतदान में सबसे अधिक मतदाता ठाणे सीट पर 23,70,276 हैं, जबकि मुंबई दक्षिण-मध्य सीट पर 14,40,142 मतदाता हैं।

आयोग इन सीटों पर मतदान के लिए 33,314 मतदान केंद्र बनाए हैं। इन पर 68,018 बैलेटिंग यूनिट, 39,977 कंट्रोल यूनिट और 43,309 वीवीपीएटी-ईवीएम स्थापित किए गए हैं। सभी सीटों पर मतदान सुबह सात बजे शुरू होगा और शाम छह बजे समाप्त होगा।

मुंबई पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि 10 मार्च को आदर्श आचार संहित लागू होने के बाद से मुंबई शहर पुलिस ने 391 हथियार, 2648 लीटर अवैध शराब और करीब 40 करोड़ रुपये के 210 किलोग्राम नारकोटिक ड्रग्स जब्त किए हैं। पुलिस और आयकर विभाग ने 35 स्थलों से 10.51 करोड़ रुपये जब्त किए हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia