महाराष्ट्र: मुंबई में भारी बारिश, जलजमाव से बढ़ी मुश्किलें, IMD का रेड अलर्ट, स्कूलों में छुट्टी की घोषणा
मौसम विभाग ने बारिश को लेकर पालघर, रायगढ़ के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। ठाणे, मुंबई और रत्नागिरी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
महाराष्ट्र के मुंबई समेत कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। बारिश की वजह से जनजीवन प्रभावित हुआ है। सड़कों पर जलजमवा से यातायात बाधित हुई है। आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रायगढ़ के रसायनी पुलिस स्टेशन का एक वीडियो सामने आया है। तेज बारिश की वजह से यहां जलजमाव हो गया।
मौसम विभाग ने बारिश को लेकर पालघर, रायगढ़ के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। ठाणे, मुंबई और रत्नागिरी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। रायगढ़ जिला कलेक्टर योगेश म्हासे ने भारी बारिश को देखते हुए आज जिले के सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा की है।
एनडीआरएफ के अधिकारियों ने बताया कि आज भारी बारिश को देखते हुए पालघर और रायगढ़ (महाड) में एनडीआरएफ की एक-एक टीम तैनात की गई है, ताकि किसी तरह की परेशानी में लोगों की मदद की जा सके।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia