महाराष्ट्र-हरियाणा चुनाव: आमिर खान समेत इन सितारों ने डाले वोट, लोगों से की मतदान की अपील
महराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। फिल्मी और खेल जगत की हस्तियों में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। अब तक कई हस्तियां अपना वोट डाल चुकी हैं।
महाराष्ट्र की 288 और हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों, 17 राज्यों और एक केन्द्र शासित प्रदेश में लोकसभा की दो और 51 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। मतदान को लेकर महाराष्ट्र और हरियाणा के मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। सुबह में फिल्मी और खेल जगत से जुड़ी हस्तियां मतदान केंद्र पर पहुंचीं और मतदान किया।
मुंबई में अभिनेता आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव ने मतदान कर दिया है। आमिर खान ने बांद्रा पश्चिम में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि मैं महाराष्ट्र के सभी नागरिकों से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और बड़ी संख्या में मतदान करें।
महाराष्ट्र के लातूर में अभिनेता रितेश देशमुख, उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा और परिवार के दूसरे सदस्यों ने एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। रितेश के भाई अमित देशमुख और धीरज देशमुख लातूर शहर और लातूर ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्रों से कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान हैं।
मुंबई के बांद्रा पश्चिम में एक मतदान केंद्र पर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने मतदान किया।
मुंबई में पूर्व टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति, उनकी पत्नी और अभिनेत्री लारा दत्ता ने बांद्रा पश्चिम में एक मतदान केंद्र पर मतदान किया।
अभिनेता और बीजेपी सांसद रवि किशन भी मुंबई में मतदान के लिए मतदान केंद्र पर पहुंचे। उन्होंने गोरेगांव में एक मंतदान केंद्र पर वोट डाला।
अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरी भी मतदान के लिए सुबह घर से बाहर निकलीं। उन्होंने अंधेरी में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
मुंबई में अभिनेत्री शुभा खोटे ने अंधेरी पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र में एक मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
हरियाणा के वोटर्स में भी मतदान को लेकर खासा उत्सा देखा जा रहा है। खेल जगत से जुड़ी कई अस्तियां अब तक अपने मतों का इस्तेमला कर चुकी हैं। पहलवान बबीता फोगाट, गीता फोगाट और उनके परिवार ने चरखी दादरी निर्वाचन क्षेत्र के बलाली गांव में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। बबीता फोगाट कांग्रेस के उम्मीदवार निरपेन्द्र सिंह सांगवान और जेजेपी के उम्मीदवार सतपाल सांगवान के खिलाफ बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं।
हरियाणा के सोनीपत में पहलवान योगेश्वर दत्त ने वोट डाला। योगेश्वर बड़ौदा से बीजेपी के उम्मीदवार हैं। वह कांग्रेस उम्मीदवार कृष्ण हुड्डा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- Haryana Assembly Election 2019
- हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019
- Maharashtra Assembly Election 2019
- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019
- विधानसभा चुनाव के लिए मतदान
- Voting for Assembly Election
- विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग