महाराष्ट्र चुनाव: उद्धव ठाकरे की हुंकार, कहा- 'गद्दारों' को सत्ता से बाहर करने तक नहीं रुकेंगे

पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, "चिकित्सकों ने मुझे आराम करने की सलाह दी है, लेकिन कितना आराम किया जाए। जब तक गद्दारों को सत्ता से बाहर नहीं कर दिया जाता, तब तक आराम नहीं होगा।"

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

शिवसेना (बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि चिकित्सकों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है, लेकिन वह 'गद्दारों' को सत्ता से बाहर करने तक नहीं रूकेंगे ।

अपने आवास 'मातोश्री' के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, "चिकित्सकों ने मुझे आराम करने की सलाह दी है, लेकिन कितना आराम किया जाए। जब तक गद्दारों को सत्ता से बाहर नहीं कर दिया जाता, तब तक आराम नहीं होगा।"

इससे पहले ठाकरे ने कहा था कि बीजेपी ने शिवसेना को खत्म करने के लिए पूरी ताकत लगा दी थी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और तमाम एजेंसियां उनके पीछे पड़ी थीं, लेकिन शिवसैनिक उनके साथ खड़े रहे। ठाकरे ने कहा कि वो बीजेपी को मुंहतोड़ जवाब देंगे।

ठाकरे ने कहा कि जब बीजेपी को कोई पूछता नहीं था तब शिवसेना ने उनका साथ दिया। उन्होंने कहा कि अब बीजेपी को सबक सिखाने का समय आ गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia