महाराष्ट्र चुनाव: राहुल-प्रियंका गांधी की वोटर्स से अपील, राज्य के स्वाभिमान-संविधान की रक्षा के लिए जरूर डालें वोट
राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, "महाराष्ट्र के भाइयों-बहनों, मैं आप सभी से अपील करता हूं कि आज राज्य के स्वाभिमान और संविधान की रक्षा के लिए वोट अवश्य डालें। महाविकास आघाड़ी को दिया आपका हर वोट आपकी नौकरियों और प्रोजेक्ट्स की चोरी को रोकेगा।"
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार सुबह मतदान शुरू हो गया जहां सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नीत महायुति सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रही है जबकि विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) मजबूत वापसी की उम्मीद कर रहा है।
कांग्रस सांसद राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, "महाराष्ट्र के भाइयों-बहनों, मैं आप सभी से अपील करता हूं कि आज राज्य के स्वाभिमान और संविधान की रक्षा के लिए वोट अवश्य डालें। महाविकास आघाड़ी को दिया आपका हर वोट आपकी नौकरियों और प्रोजेक्ट्स की चोरी को रोकेगा, किसानों को फसलों का सही दाम दिलाएगा और 5 गारंटियों से आपके जीवन में समृद्धि लाएगा।"
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र के भाइयों और बहनो! महंगाई, बेरोजगारी, आर्थिक संकट और रोजमर्रा की उन परेशानियों के खिलाफ वोट कीजिए, जिनसे आप जूझ रहे हैं। हमारे संविधान ने आपके हाथों में शक्ति दी है कि अपने वोट से सरकार चुनें जो सिर्फ आपके लिए काम करे। इस लोकतंत्र और संविधान की सुरक्षा के लिए; सामाजिक न्याय की मजबूती के लिए; दलित, पिछड़े, आदिवासी, किसान, महिला, मध्यवर्ग, कारोबारी और आम जनता के कल्याण के लिए; धनबल की राजनीति के खिलाफ भारी संख्या में वोट कीजिए और प्रचंड बहुमत से महाविकास अघाड़ी की सरकार बनाइए।
गौरतलब है कि महायुति में बीजेपी 149 सीट पर, शिवसेना 81 सीट पर चुनाव लड़ रही है और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने 59 निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवार खड़े किए हैं। महा विकास आघाडी में कांग्रेस ने 101 उम्मीदवार, शिवसेना (यूबीटी) ने 95 और राकांपा (शरदचंद्र पवार) ने 86 उम्मीदवार खड़े किए हैं।
बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) सहित छोटी पार्टियां भी चुनाव लड़ रही हैं, बीएसपी ने 237 और एआईएमआईएम ने 17 उम्मीदवार उतारे हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia