महाराष्ट्र चुनावः नकदी मामले में तावड़े और BJP उम्मीदवार के खिलाफ FIR दर्ज, मतदान से पहले पैसे बांटने का आरोप

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर मीरा भयंदर-वसई विरार पुलिस ने तावड़े और राजन नाइक के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की है। राजन नाइक 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में नालासोपारा सीट से चुनाव मैदान में हैं।

महाराष्ट्र चुनावः नकदी मामले में तावड़े और BJP उम्मीदवार के खिलाफ FIR दर्ज
महाराष्ट्र चुनावः नकदी मामले में तावड़े और BJP उम्मीदवार के खिलाफ FIR दर्ज
user

नवजीवन डेस्क

महाराष्ट्र चुनाव से एक दिन पहले पालघर के एक होटल में मतदाताओं को कथित तौर पर नकदी बांटने के वायरल वीडियो मामले में पुलिस ने बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े और पार्टी के उम्मीदवार राजन नाइक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि मामले की जांच जारी है।

दरअसल महाराष्ट्र चुनाव के मतदान से कुछ घंटे पहले, बहुजन विकास आघाडी (बीवीए) नेता हितेंद्र ठाकुर ने तावडे पर मतदाताओं को लुभाने के लिए मुंबई से 60 किलोमीटर दूर विरार के एक होटल में 5 करोड़ रुपये बांटने का आरोप लगाया। ठाकुर और बीवीए के कई कार्यकर्ता होटल पहुंच गए और तावड़े को घेरकर हंगामा करने लगे। इस दौरान वहां नोटों से भरा बैग भी देखा गया। हालांकि बीजेपी नेता तावड़े ने आरोप का खंडन करते हुए कहा कि वह केवल पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनाव प्रक्रियाओं के बारे में मार्गदर्शन दे रहे थे।


सोशल मीडिया पर सामने आए एक वायरल वीडियो में बीवीए पार्टी के समर्थक विरार के होटल के कमरे में घुसते और तावड़े को घेरकर वहां रखे एक बैग से नकदी निकालकर नोटों के बंडल उछालते दिख रहे हैं। उसके बाद वहां पहुंची पुलिस ने वीबीए कार्यकर्ताओं को समझाने की कोशिश की। इसके थोड़ी देर बाद पुलिस तावड़े को वहां से बाहर निकाल ले गई।

इस घटना पर दिन भर मचे हंगामे के बाद तुलिंज पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर मीरा भयंदर-वसई विरार (एमबीवीवी) पुलिस ने तावड़े और राजन नाइक के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की है। राजन नाइक 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में नालासोपारा सीट से चुनाव मैदान में हैं।


एमबीवीवी पुलिस उपायुक्त ने कहा, ‘‘वे होटल में जो कुछ भी हुआ उसके खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। परिसर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन भी अवैध था। हम कानून के मुताबिक कार्रवाई करेंगे।’’ होटल में तीन घंटे से अधिक समय हंगामे के बाद हितेंद्र ठाकुर, उनके बेटे क्षितिज, बीजेपी नेता तावड़े और बीजेपी उम्मीदवार नाइक ने होटल में एक संवाददाता सम्मेलन करने का फैसला किया। हालांकि, जैसे ही संवाददाता सम्मेलन शुरू हुआ, निर्वाचन अधिकारियों ने इसे अवैध बताते हुए रोक दिया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia