महाराष्ट्र चुनावः कांग्रेस 6 नवंबर को जारी करेगी घोषणापत्र, मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी रहेंगे मौजूद
इसी दिन महाराष्ट्र में संविधान बचाओ आंदोलन भी होगा। इसमें खड़गे और राहुल गांधी शामिल होंगे। इसके बाद महा विकास अघाड़ी की बड़ी बैठक होगी, जिसमें शरद पवार और उद्धव ठाकरे समेत एमवीए के घटक दलों के बड़े नेता शामिल होंंगे और चुनाव अभियान की रणनीति तय करेंगे।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 6 नवंबर को पार्टी का घोषणापत्र जारी करेंगे। इस मौके पर एनसीपी (एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार और शिवसेना (यूबीटी) के मुखिया उद्धव ठाकरे भी मौजूद रहेंगे। इसी दिन महाराष्ट्र में "संविधान बचाओ आंदोलन" भी होगा। इसमें खड़गे और राहुल गांधी भी शामिल होंगे। इस आंदोलन के बाद महा विकास अघाड़ी की बड़ी बैठक होगी। इस बैठक में शरद पवार और उद्धव ठाकरे समेत महा विकास अघाड़ी के घटक दलों के तमाम बड़े नेता शामिल होंंगे और चुनाव अभियान की रणनीति तय करेंगे।
इससे पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी कर दी है, जिसमें कुल 40 नेताओं के नाम शामिल हैं। इस सूची में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, के.सी. वेणुगोपाल सहित अन्य नेताओं के नाम शामिल हैं। आगामी दिनों में ये सभी नेता पार्टी के पक्ष में रज्य में प्रचार करते हुए दिखेंगे।
मंगलवार को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख थी। नामांकन पत्रों की जांच 30 अक्टूबर को होगी। उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तारीख 4 नवंबर है। महा विकास अघाड़ी में शामिल कांग्रेस 103 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना (यूबीटी) 89 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। शरद गुट की एनसीपी 87 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। छह सीटें महा विकास अघाड़ी के अन्य सहयोगियों को दी गई हैं, जबकि तीन अन्य विधानसभा सीटों पर अभी तक कोई फैसला नहीं हो पाया है।
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में ही 20 नवंबर को मतदान होंगे और नतीजों की घोषणा 23 नवंबर को होगी। प्रदेश में मुख्य मुकाबला महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच माना जा रहा है। दोनों ही गठबंधन जीत के दावे कर रहे हैं। लेकिन जीत किसकी होगी, इसका फैसला जनता 20 नवंबर को करेगी और मतगणना 23 नवंबर को होगी।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia