महाराष्ट्रः CM उद्धव ठाकरे हुए कोरोना संक्रमित, कांग्रेस नेता कमलनाथ ने दी जानकारी

कमलनाथ ने बताया कि सीएम उद्धव ठाकरे ने अपनी जांच करवाई थी जिसमें वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी कोविड से संक्रमित हुए थे।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

महाराष्ट्र से बड़ी खबर सामने आई है। राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी के बाद सीएम उद्धव ठाकरे कोरोना से संक्रमित हुए हैं। इस बात की जानकारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने दी है। कमलनाथ ने बताया कि सीएम उद्धव ठाकरे ने अपनी जांच करवाई थी जिसमें वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी कोविड से संक्रमित हुए थे।

महाराष्ट्र के सियासी संकट के बीच राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं। उन्हें दक्षिण मुंबई के सर एच.एन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। कोश्यारी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक ट्वीट किया और कहा, "मेरी कोविड -19 टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुझे वायरस के हल्के लक्षण हैं। हालांकि, मुझे एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia