महाराष्ट्रः औरंगाबाद अब छत्रपति संभाजीनगर, उस्मानाबाद का नाम धाराशिव होगा, केंद्र ने दी मंजूरी
यह फैसला महाराष्ट्र सरकार द्वारा 20 अक्टूबर 2022 को केंद्र सरकार को भेजे गए नामों के परिवर्तन के प्रस्ताव पर लिया गया है, जिन्हें राज्य मंत्रिमंडल द्वारा मंजूरी दी गई थी।
केंद्र की मोदी सरकार ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र के औरंगाबाद और उस्मानाबाद शहरों के नाम बदलने की अधिसूचना जारी कर दी है। केंद्र सरकार की अधिसूचना के अनुसार, औरंगाबाद को अब 'छत्रपति संभाजीनगर' और उस्मानाबाद को 'धाराशिव' के नाम में जाना जाएगा।
केंद्र सरकार द्वारा अधिसूचना जारी करने के बाद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इसे संभव बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया है। फडणवीस ने ट्वीट में इस बात पर जोर दिया कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में राज्य सरकार ने आखिरकार यह कर दिखाया। वहीं सीएम एकनाथ शिंदे ने भी ट्वीट कर पीएम और गृहमंत्री का आभार जताया है।
रिपोर्ट के अनुसार, यह फैसला महाराष्ट्र सरकार द्वारा 20 अक्टूबर 2022 को केंद्र सरकार को भेजे गए नामों के परिवर्तन के प्रस्ताव पर लिया गया है, जिसे राज्य मंत्रिमंडल द्वारा मंजूरी दी गई थी। उद्धव ठाकरे ने अपनी सरकार गिरने से पहले मुख्यमंत्री के रूप में अपनी आखिरी कैबिनेट बैठक में दोनों शहरों के नाम बदलने का फैसला लिया था। हालांकि महा विकास अघाड़ी की सहयोगी कांग्रेस और एनसीपी कथित तौर पर इस फैसले से खुश नहीं थे।
इसके बाद शहरों के नाम बदलने का मामला बॉम्बे हाई कोर्ट भी पहुंचा था। जिसमें हाईकोर्ट ने 1 फरवरी को दोनों शहरों के नाम बदलने के कैबिनेट के फैसले पर तत्काल कोई रोक लगाने की याचिकाकर्ताओं की मांग को स्वीकार करने से इनकार कर दिया था। यहां बता दें कि इन दोनों शहरों के नाम बदलने की मांग सबसे पहले दिवंगत शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे ने उठाई थी।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia