महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: बीजेपी 148, कांग्रेस 103 सीट पर लड़ेगी चुनाव, जानें बाकी पार्टियों का हाल

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 148 सीट और कांग्रेस ने 103 सीट, एकनाथ शिंदे की अगुआई वाली शिवसेना ने 80 सीट, अजित पवार की एनसीपी ने 53 उम्मीदवारों को टिकट दिया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी 148 सीट पर और कांग्रेस 103 सीट पर चुनाव लड़ रही है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुआई वाली शिवसेना ने 80 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि उपमुख्यमंत्री अजित पवार की एनसीपी ने 53 उम्मीदवारों को टिकट दिया है। पांच सीट महायुति के अन्य सहयोगियों को दी गई हैं, जबकि दो सीटों पर कोई निर्णय नहीं लिया गया।

वहीं, विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) में कांग्रेस 103 सीट पर चुनाव लड़ रही है, जबकि उद्धव ठाकरे की अगुआई वाली शिवसेना (यूबीटी) 89 और एनसीपी(एसपी) 87 सीट पर चुनाव लड़ रही है। छह सीट एमवीए के अन्य सहयोगियों को दी गई हैं, जबकि तीन विधानसभा सीट पर कोई स्पष्टता नहीं है।


महाविकास अघाड़ी में फ्रैंडली फाइट

पंढरपुर में कांग्रेस के भागीरथ भालके के सामने एनसीपी (शरद पवार) के अनिल सावंत भी मैदान में

मानखुर्द शिवाजी नगर में समाजवादी पार्टी के अबू आजमी के सामने शिवसेना (उद्धव) ने भी राजेंद्र वाघमारे को उतारा  

सोलापुर साउथ में कांग्रेस के दिलीप माने के सामने भी शिवसेना (उद्धव) ने अमर पाटिल को टिकट दिया

दिग्रस में कांग्रेस के माणिकराव ठाकरे के सामने भी शिवसेना (उद्धव)के उम्मीदवार पवन जायसवाल 

सांगोला में PWP के बाबासाहेब देशमुख के सामने भी शिवसेना (उद्धव) ने दीपक आबा सालुंखे को टिकट दिया  

परांडा में शिवसेना (उद्धव) के रणजीत पाटिल के सामने एनसीपी (शरद) ने राहुल मोटे को उतारा

मिरज में शिवसेना (उद्धव) के तानाजी सातपुते के सामने कांग्रेस ने मोहन वनखंडे को टिकट दिया

महायुति की फ्रैंडली फाइट

अणुशक्तिनगर में एनसीपी (अजित पवार) ने सना मलिक के सामने शिवसेना (शिंदे) के अविनाश राणे को टिकट दिया

मानखुर्द शिवाजी नगर में नवाब मलिक को एनसीपी (अजित पवार) के सामने शिवसेना (शिंदे) के सुरेश कृष्ण पाटिल खड़े हैं

वरुड-मोर्शी सीट पर NCP (अजित पवार) ने देवेंद्र भुयार को टिकट दिया है, तो यहां BJP ने भी उमेश यावलकर को मैदान में उतार रखा है

सत्तारूढ़ और विपक्षी दोनों ही खेमों सहित लगभग 8,000 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि 7,995 उम्मीदवारों ने निर्वाचन आयोग के पास 10,905 नामांकन दाखिल किए हैं। मतदान 20 नवंबर को होगा और मतों की गिनती तीन दिन बाद की जाएगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia