महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: ‘आप’ नेता संजय सिंह का बीजेपी पर हमला, कहा- जनता BJP की नफरत की भाषा को हराएगी

संजय सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता राज्य विधानसभा चुनावों में बीजेपी द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली नफरत की भाषा को परास्त करेगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र की जनता राज्य विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली नफरत की भाषा को परास्त करेगी। संजय सिंह महा विकास आघाडी (एमवीए) के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने के मकसद से नागपुर आए हैं।

उन्होंने नागपुर हवाई अड्डे पर पत्रकारों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र से दो लाख करोड़ रुपये का निवेश पड़ोसी राज्य गुजरात में स्थानांतरित करके महाराष्ट्र के साथ सौतेला व्यवहार किया है। उन्होंने कहा कि यह लोगों के लिए एक बड़ा मुद्दा है।


संजय सिंह ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र के लोग यहां चुनावों में (बीजेपी द्वारा) इस्तेमाल की जा रही नफरत की भाषा को हरा देंगे।’’ उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि एमवीए भारी बहुमत से चुनाव जीतेगा।

आम आदमी पार्टी विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ ( (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) का हिस्सा है। संजय सिंह ने बीजेपी के नारे ‘बंटेंगे तो कटेंगे’’ के संदर्भ में कहा, ‘‘ना बंटिए, ना कटिए, मिलकर बीजेपी को रपटिए।’’

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia