रामलीला मैदान में किसानों की महापंचायत, घर से निकलने से पहले पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी, इन रास्तों पर जानें से बचें

किसान महापंचायत को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। पुलिस ने कई जगह पर ट्रैफिक का रूट डायवर्ट किया है। वहीं, कुछ सड़कों पर यातायात को प्रतिबंधित किया है।

फोटो: विपिन
फोटो: विपिन
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली के रामलीला मैदान में किसानों की महापंचायत हो रही है। संयुक्त किसान मोर्चा ने महापंचायत बुलाई है। इस महापंचायत में हजारों किसान जुटने जा रहे हैं। इस महापंचायत को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। पुलिस ने कई जगह पर ट्रैफिक का रूट डायवर्ट किया है। वहीं, कुछ सड़कों पर यातायात को प्रतिबंधित किया है।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के अनुसार, किसान महापंचायत को देखते हुए कुछ जगहों पर डायवर्जन प्वाइंट बनाए गए हैं।

  • डायवर्जन प्वाइंट मीरदर्द चौक में महाराजा रणजीत सिंह मार्ग

  • जेएलएन मार्ग में दिल्ली गेट डायवर्जन प्वाइंट

  • अजमेरी गेट और भवभूति मार्ग में डायवर्जन प्वाइंट

  • चमन लाल मार्ग और पहाड़गंज चौक के पास भी डायवर्जन प्वाइंट


पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक, सुबह 9 बजे से कुछ सड़कों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा।

ये रास्ते रहेंगे बंद

बाराखंभा रोड से गुरु नानक चौक तक रणजीत सिंह फ्लाईओवर शामिल।

विवेकानंद मार्ग में मिंटो रोड और कमला मार्केट तक की जाने वाली सड़क।

दिल्ली गेट से गुरु नानक चौक।

कमला मार्केट से गुरु नानक चौक।

चमन लाल मार्ग पर भी यातायात प्रभावित रहेगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia