मध्य प्रदेश: बुरहानपुर में धार्मिक चबूतरे को लेकर दो समुदायों में विवाद, पुलिस बल तैनात

जिला प्रशासन ने गांव में पूरी तरह शांति बनाए रखने के लिए सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से निगरानी शुरू कर दी है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में लालबाग थाना क्षेत्र के बिरोदा गांव में सोमवार शाम धार्मिक चबूतरे को लेकर दो समुदायों के बीच उपजे विवाद के चलते हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन ने गांव में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। इसके अलावा खंडवा और खरगोन से अतिरिक्त पुलिस बल को भी बुलाया गया है।

जिला प्रशासन ने गांव में पूरी तरह शांति बनाए रखने के लिए सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से निगरानी शुरू कर दी है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है।

एएसपी अंतर सिंह कनेश ने बताया कि "गांव में शांति बहाल हो चुकी है, लेकिन एहतियातन पुलिस बल तैनात है। आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द होगी। सभी संवेदनशील स्थानों पर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात कर दी गई है, जो हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं। ड्रोन कैमरे से सभी पर नजर बनाकर रख रहे हैं। शीर्ष स्तर की तरफ से स्पष्ट निर्देश है कि अगर कहीं भी संदिग्ध गतिविधि दिखी, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


उन्होंने कहा, “हालांकि, राहत की बात यह है कि मौके पर स्थिति बिल्कुल काबू में है। कहीं पर किसी भी प्रकार की तनाव की स्थिति देखने को नहीं मिल रही है। 150 जवानों को तैनात किया गया है। सीसीटीवी कैमरों के जरिए उन सभी लोगों को चिन्हित किया जा रहा है, जिन लोगों ने तनाव पैदा करने की कोशिश की। दोनों पक्षों की ओर से केस दर्ज कर लिया गया है। हमारी पूरी कोशिश है कि इस तरह की स्थिति देखने को न मिले।"

 वहीं एडीएम सपना जैन ने कहा कि "प्रशासन दोनों पक्षों से बातचीत कर मामले का समाधान करने का प्रयास कर रहा है। हालात एकदम नियंत्रण में हैं। दो लोग घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है। उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई है। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बलों को तैनात कर दिया गया है। वहीं, समाधान के लिए दोनों पक्षों से बातचीत का सिलसिला जारी है। जल्द ही समाधान का रास्ता तैयार किया जाएगा, ताकि भविष्य में इस तरह की स्थिति पैदा ना हो।"

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia