मध्य प्रदेश: शिवराज सरकार के हवाई वादों के बीच एक और किसान ने की खुदकुशी
पिपरिया थाने के गड़ाघाट निवासी 40 वर्षीय ब्रजमोहन पटेल ने रविवार रात को कीटनाशक पदार्थ पी लिया, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में पिपरिया के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां देर रात उनकी मौत हो गई।
मध्य प्रदेश में भारी कर्ज और फसल बर्बादी की वजह से एक किसान ने खुदकुशी कर ली। वहीं, राज्य सरकार के किसानों की हरसंभव मदद और शून्य प्रतिशत ब्याज पर कर्ज देने के वादे जारी हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पिपरिया थाने के गड़ाघाट निवासी 40 वर्षीय ब्रजमोहन पटेल ने रविवार रात को कीटनाशक पदार्थ पी लिया, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में पिपरिया के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां देर रात उनकी मौत हो गई।
परिजनों के अनुसार, ब्रजमोहन पर बैंक का लगभग चार लाख कर्ज था और फसल भी अच्छी नहीं हुई थी, जिसके चलते उन्होंने खुदकुशी कर ली।
पिपरिया के थाना प्रभारी प्रवीण कुमरे ने बताया, "पुलिस मामले की विवेचना कर रही है, जो तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।"
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- Farmers' Suicide
- Madhya Pradesh
- Farmers' crisis
- शिवराज सरकार
- किसान आत्महत्या
- मध्य प्रदेश
- Shivraj Government
- किसान संकट