केदारनाथ यात्रा पर आए एक और श्रद्धालु की मौत, चारधाम में मृतकों की संख्या 43 हुई

चार धाम में हृदयगति रुकने से मरने वालों की संख्या 18 हो गई है। जबकि, चारों धाम में यह संख्या 43 पहुंच चुकी है। मंगलवार को भी दो श्रद्धालुओं की मौत हुई थी।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

आईएएनएस

चारधाम में तबीयत बिगड़ जाने से श्रद्धालुओं की मौत का सिलसिला जारी है। बुधवार को केदारनाथ यात्रा पर आए मध्य प्रदेश के एक यात्री की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। मृतक का नाम पिजन सिंह यादव पुत्र केएस यादव, निवासी कटरा सुल्तानाबाद, भोपाल है।

इसके साथ ही धाम में हृदयगति रुकने से मरने वालों की संख्या 18 हो गई है। जबकि, चारों धाम में यह संख्या 43 पहुंच चुकी है। मंगलवार को भी दो श्रद्धालुओं की मौत हुई थी। इससे पहले मंगलवार को भी दो श्रद्धालुओं की मौत केदारनाथ धाम में हुई थी। दोनों की मौत का कारण हृदयगति रुकना बताया गया।

जानकारी के अनुसार बिहार के परसावा निवासी मदनमोहन जोशी (65) की केदारनाथ जाते हुए पैदल मार्ग पर लिनचोली में तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें स्थानीय मेडिकल रिलीव सेंटर ले गए। वहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, कोली (महाराष्ट्र) निवासी बालकृष्ण महादेव (62) की भी केदारनाथ धाम में अचानक तबीयत बिगड़ जाने से मौत हो गई।

हृदय गति रुकने से मरने वाले श्रद्धालु

धाम- 18 मई को- कुल मृतक

यमुनोत्री- 00- 13

गंगोत्री- 00- 04

केदारनाथ- 01- 18

बदरीनाथ- 00- 08

आईएएनएस

स्मिता/एमएसए

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia