मध्य प्रदेश: कर्ज से परेशान किसान ने की खुदकुशी, बैंक से मिला था साढ़े तीन लाख रुपए जमा कराने का नोटिस
मध्य प्रदेश के खरगोन में कर्ज से परेशान 40 साल के किसान ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली है। किसान पर साढ़े तीन लाख रुपये का बैंक कर्ज था। बैंक ने किसान को नोटिस दिया था।
मध्य प्रदेश के खरगोन में किसान ने खुदकुशी कर ली है। परिजनों का आरोप है कि कर्ज के कारण उसने आत्महत्या की है। किसान ने बैंक से साढ़े तीन लाख का कर्ज लिया था, जिसे वह चुका नहीं पा रहा था। मृतक किसान का नाम अशोक गुर्जर है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का किसान का नाम अशोक पिता गजानन है। उसने बड़े भाई लखनलाल का कहना है कि कर्ज से तंग आकर अशोक ने सल्फास खा लिया। लोन जमा नहीं होने से बैंक के अधिकारी बार-बार तकाजा कर रहे थे।
खरगोन एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने साढ़े तीन लाख बैंक कर्ज होने की बात तो कही मगर आत्महत्या के कारण पर जांच का भरोसा दिलाया। उन्होंने स्वीकार नहीं किया कि कर्ज की वजह से किसान ने आत्महत्या की है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia