मध्य प्रदेश: बेरोजगार युवाओं को सीएम कमलनाथ का बड़ा तोहफा, किया ‘युवा स्वाभिमान योजना’ का ऐलान
मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने ध्वजारोहण के बाद कांग्रेस को दिए जनादेश के लिए दिया फिर धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि वचन पत्र पर तेजी से अमल हो रहा है। उन्होंने युवाओ को रोजगार के लिए युवा स्वाभिमान योजना का ऐलान भी किया। जिसमें उन्हें 100 दिन की ट्रेनिंग दी जाएगी।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में गणतंत्र दिवस के मौके पर शहरी गरीब युवाओं को अस्थायी रोजगार के साथ उनकी रुचि के कौशल विकास का प्रशिक्षण देने के लिए ‘युवा स्वाभिमान योजना’ शुरू करने का ऐलान किया है।
सीएम कमलनाथ ने कहा कि उनकी सरकार प्रदेश के शहरी क्षेत्र के गरीब युवाओं को एक साल में 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराएगी। उन्होंने आगे कहा, “प्रदेश का भविष्य युवा शक्ति के हाथ में है। युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है, जरूरत उन्हें अवसर देने की है। ग्रामीण क्षेत्रों में तो युवाओं को रोजगार मनरेगा से मिल जाता है, मगर शहरी युवा इस तरह के किसी अवसर से वंचित हो जाते हैं, इसलिए उनके लिए अस्थायी रोजगार और कौशल विकास से जोड़कर नई योजना 'युवा स्वाभिमान योजना' लागू करने जा रहे हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि इससे शहरी क्षेत्र के गरीब युवाओं को एक साल में 100 दिन रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। इस रोजगार के दौरान उनकी इच्छा के क्षेत्र में कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
उन्होंने प्रदेश के नाम अपने संदेश में कहा कि नई सरकार को आए 40 दिन हुए हैं और प्रदेश की जनता को दिए वचन पत्र को लागू करने का काम शुरू कर दिया है। किसानों के 2 लाख तक का कर्ज माफ करने का आदेश जारी किया है, इस पर अमल भी शुरू हो गया है। 15 जनवरी को सभी पंचायतों में पात्र किसानों की सूची भी लगा दी गई है और आवेदन जमा करने का कार्य प्रारंभ हो गया है।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- Congress
- Madhya Pradesh
- Farmer
- कांग्रेस
- मध्य प्रदेश
- किसान
- गणतंत्र दिवस
- कर्जमाफी
- Farmer Loan Waiver
- सीएम कमलनाथ
- CM Kamalnath
- युवा स्वाभिमान योजना