मध्य प्रदेश: भोपाल में मंत्रालय में आग का तांडव, कई अहम फाइलें जलकर राख, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

आग से नुकसान का पूरा आंकलन अभी नहीं हो पाया है। बाताया जा रहा है कि आग में कई अहम फाइलें जलकर राख हो गई हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित वल्लभ भवन की पुरानी इमारत की तीसरी मंजिल में शनिवार को आग लग गई। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। बताया गया है कि शनिवार की सुबह वल्लभ भवन की तीसरी मंजिल में धुआं उठता दिखाई दिया। उसके बाद आग की लपटें भी नजर आईं। बाद में आग को बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां भी पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

आग से नुकसान का पूरा आंकलन अभी नहीं हो पाया है। बाताया जा रहा है कि आग में कई अहम फाइलें जलकर राख हो गई हैं।

राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी वल्लभ भवन की पुरानी इमारत की तीसरी मंजिल पर आग लगने की पुष्टि की है और कहा है कि मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं कि इसकी मॉनीटरिंग करें ताकि आग लगने की जानकारी सामने आए।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia