मध्य प्रदेश: घंटों रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बोरवेल से बाहर आई 5 साल की मासूम की हुई मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम

देर रात तक चले ऑपरेशन के बाद मासूम माही को बाहर निकाला गया। उसकी हालत काफी खराब थी। शुरूआती इलाज के बाद उसे भोपाल भेजा गया। जहां डॉक्टर उसकी जान नहीं बचा पाए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में मंगलवार को 5 साल की मासूम 30 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने 8 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर 5 साल की मासूम माही को बाहर तो निकाल लिया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान भोपाल में 5 साल की मासूम माही की मौत हो गई।

घटना राजगढ़ जिले के बोडा थाना क्षेत्र के पिपलिया रसोड़ा गांव का है। मासूम अपने ननिहाल आई हुई थी। वह अपने मामा के साथ खेत गई हुई थी। इसी दौरान वह खेलते-खेलते 30 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई। देर रात तक चले ऑपरेशन के बाद मासूम माही को बाहर निकाला गया। उसकी हालत काफी खराब थी। शुरूआती इलाज के बाद उसे भोपाल भेजा गया। जहां डॉक्टर उसकी जान नहीं बचा पाए।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia