मध्य प्रदेश के मुरैना में जहरीली शराब से पीने से 10 लोगों की मौत से मचा कोहराम! कई लोग अस्पताल में भर्ती

यह मामला बागचीनी थाना इलाके के छेरा मानपुर गांव और सुमावली थाना के पहवाली गांव का है। इन दोनों गांवों में जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हुई है। खबरों के मुताबिक, जहरीली शराब पीने वालों में कई लोगों की हालत गंभीर है, जिनका इलाज जारी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मध्य प्रदेश के मुरैना में जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की मौत हो गई है। कई लोगों के बीमार होने की खबर है। बीमार लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं, मृतकों के शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्मॉर्टम के लिए भेज दिया है।

यह मामला बागचीनी थाना इलाके के छेरा मानपुर गांव और सुमावली थाना के पहवाली गांव का है। इन दोनों गांवों में जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हुई है। खबरों के मुताबिक, जहरीली शराब पीने वालों में कई लोगों की हालत गंभीर है, जिनका इलाज जारी है।


मुरैना के एसपी ने जहरीली शराब से पीने से 10 लोगों की मौत की पुष्टि की है। एसपी के मुताबिक, पांच लोग बीमार हैं। एक साथ इतने लोगों की मौत के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। उधर, पुलिस, आबकारी विभाग और शराब माफिया से मिलीभगत के आरोप लगे हैं। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।

इससे पहले पिछले साल लॉकडाउन के दौरान रतलाम जिले में अवैध जहरीली शराब पीने से 8 लोगों के मौत हो गई थी। रतलाम जिले के नामली थाना क्षेत्र के रहने वाले यह लोग तीन-तीन के समूह में ग्राम पंचेड़ एवं ग्राम भड़वासा से उल्टी, घबराहट एवं धुंधला दिखने की शिकायत के साथ अस्पताल पहुंचे थे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 12 Jan 2021, 9:15 AM