बिकरू कांड में नपे लखनऊ के हजरतगंज थाने के इंचार्ज, देर रात किया गया लाइन हाज़िर

कानपुर के कुख्यात अपराधी विकास दुबे मामले में लापरवाही बरतने पर एक और पुलिस अधिकारी नप गए हैं। इस बार लखनऊ के हजरतगंज थाने के इंचार्ज को लाइन हाजिर किया गया है।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कुख्यात माफिया विकास दुबे से जुड़े बिकरू कांड में उत्तर प्रदेश के एक के बाद एक पुलिस अधिकारियों की लापरवाही सामने आ रही है। इस बार लापरवाही का दोषी पाए जाने पर लखनऊ के हजरतगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार पांडेय को बुधवार देर रात लाइन हाजिर कर दिया गया। उन पर आरोप है कि उन्होंने प्रभारी निरीक्षक थाना कृष्णा नगर रहते हुए ही विकास दुबे को गिरफ्तार किया गया था।

विकास दुबे मामले की जांच कर रही एसआईटी ने उस समय तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक थाना कृष्णा नगर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की सिफारिश की थी। इसके अलावा, सरोजनीनगर के प्रभारी निरीक्षक घनश्याम मणि त्रिपाठी को वजीरगंज थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। इसके अलावा, अभी तक थाना वजीरगंज के प्रभारी निरीक्षक रहे श्यामबाबू शुक्ला को प्रभारी निरीक्षक थाना हजरतगंज के पद पर तैनाती दी गई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia