प्यार, व्यापार, मर्डर: महाराष्ट्र BJP की महिला नेता सना खान की हत्या केस में बड़ा खुलासा, इस बात पर हुआ था विवाद
अमित ने सना खान की हत्या की बात को कबूल कर लिया है। अमित ने पुलिस को बताया है कि सना खान, अमित से मिलने आई थी। सना ने अमित के बिजनेस में पैसे लगाए थे। जब सना ने पैसे वापस मांगे तो दोनों में विवाद हुआ।
महाराष्ट्र की बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा की महामंत्री सना खान को लेकर एक बड़ा खुलास हुआ है। पुलिस का कहना है कि सना खान की हत्या कर दी गई है। पुलिस ने इस मामले में हत्या के आरोपी अमित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक सना की हत्या उसके पति अमित ने ही पैसों के विवाद में कर दी थी।
पुलिस पूछताछ में अमित ने सना खान की हत्या की बात को कबूल कर लिया है। अमित ने पुलिस को बताया है कि सना खान, अमित से मिलने मध्य प्रदेश के जबलपुर में आई थी। जिससे छह महीने पहले कोर्ट मैरिज की थी। सना ने अमित के बिजनेस में पैसे लगाए थे। जब सना ने पैसे वापस मांगे तो दोनों में विवाद हुआ। झगड़ा बढ़ा तो अमित ने गुस्से में आकर उसके सिर पर डंडे से वार कर दिया। इससे उसकी मौत हो गई। बाद में अमित ने मानेगांव जाकर नदी में लाश को फेंक दिया। अब पुलिस लाश की तलाश कर रही है।
पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले में एक और शख्स शामिल है। उसकी तलाश में पुलिस जुट गई है। पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है। बता दें कि सना खान दो अगस्त को नागपुर से जबलपुर आई थीं। उसके बाद वह गायब हो गई थी।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia