सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण, आसमान पर दिखा अद्भुत नजारा, श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी 

सदी के सबसे लंबे चंद्रग्रहण को देश और दुनियाभर में देखा गया। लेकिन दिल्ली और मुंबई के लोग बादल होने की वजह से ब्लड मून का नजारा नहीं देख सके।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

सदी के सबसे लंबे चंद्रग्रहण को देश और दुनियाभर में देखा गया। अपने विभिन्न चरणों के दौरान इस चंद्रग्रहण की कुल अवधि 3 घंटे 55 मिनट रही। अमेरिकी अंतरिक एजेंसी नासा का दावा है कि यह 21वीं सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण रहा। खगोलशास्त्रियों का कहना है कि इस चंद्रग्रहण को देखने के लिए किसी उपकरण की जरूरत नहीं हुई। हालांकि मौसम खराब होने की वजह से कई जगहों पर बादलों की वजह से लोग इस अद्भुत खगोलीय घटना को नहीं देख सके।

दिल्ली में बादल लगने की वजह से लोग इस अद्भुत घटना को अपनी आंखो से देखने से वंचित रह गए।

केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में भी चंद्रग्रहण नजर आया।

लुधियाना में भी लोगों ने चंद्र ग्रहण को देखा।

गुवाहाटी में चंद्र ग्रहण का नज़ारा

चंद्र ग्रहण खत्म होने के बाद बनारस के गंगा घाट पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। वहीं लोगों ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। यही नजारा इलाहाबाद के त्रिवेणी संगम पर भी देखने को मिला।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia