दिल्ली में बीजेपी के ज्यादातर उम्मीदवार दागी, गौतम गंभीर पर है आपराधिक मुकदमा
राष्ट्रीय राजधानी में लोकसभा चुनाव लड़ रहे भारतीय जनता पार्टी- बीजेपी के ज्यादातर उम्मीदवारों ने घोषणा की है कि उन पर आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं। इस मामले में आम आदमी पार्टी (आप) भी पीछे नहीं है और इस मामले में वह नंबर दो पर है।
दिल्ली के सात लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में छठे चरण के तहत 12 मई को मतदान होना है। सभी सीटों पर बीजेपी, आप और कांग्रेस के बीच प्रत्यक्ष मुकाबला है लेकिन असली लड़ाई कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही होने की संभावना है।
दिल्ली में नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इससे पता चला है कि दिल्ली में सात में से तीन बीजेपी और दो आप उम्मीदवारों ने अपने ऊपर चल रहे आपराधिक मुकदमे की घोषणा की है। वहीं कांगेस के सिर्फ एक उम्मीदवार ने अपने हलफनामे में आपराधिक मुकदमे का जिक्र किया है।
चांदनी चौक, नई दिल्ली और उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीटों पर वैसे उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है, जिनके दामन पर आपराधिक मुकदमे के दाग नहीं हैं। चांदनी चौक संसदीय सीट पर बीजेपी के मौजूदा सांसद हर्ष वर्धन का मुकाबला आप के पंकज गुप्ता और कांग्रेस के जे.पी. अग्रवाल से है। इन तीनों के दामन पर किसी आपराधिक मुकदमे का दाग नहीं है।
उत्तरी-पूर्वी दिल्ली सीट पर दो उम्मीदवार ऐसे हैं, जिन पर क्रमश: तीन और एक आपराधिक मुकदमे का दाग है। ये हैं बीजेपी के मौजूदा सांसद मनोज तिवारी और आप के दिलीप पांडेय। तिवारी के खिलाफ मुकदमा डराने-धमकाने से संबंधित हैं, जो सरकारी अधिकारी द्वारा आदेश की अवहेलना किए जाने पर कई लोगों की साझा मंशा पूरी करने के लिए किया गया। पांडेय पर जो एक मुकदमा है, वह प्रेस और पुस्तक पंजीकरण अधिनियम के तहत पोस्टर प्रकाशन से संबंधित है।
ये दोनों दिल्ली की तीन बार मुख्यमंत्री रहीं शीला दीक्षित के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। शीला के हलफनामे में किसी मुकदमे का जिक्र नहीं है।
पूर्वी दिल्ली में तीन प्रमुख उम्मीदवारों में से दो- बीजेपी के चर्चित उम्मीदवार गौतम गंभीर और आप की आतिशी ने अपने हलफनामे में एक-एक आपराधिक मुकदमे की घोषणा की है। इन दोनों का मुकाबला कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली से है, जिन्होंने किसी आपराधिक मुकदमे की घोषणा नहीं की है।
दक्षिणी दिल्ली में मौजूदा बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने दो आपराधिक मुकदमों की घोषणा की है। उनका मुकाबला दो युवा नेताओं से है, जिनके दामन पर आपराधिक मुकदमे का कोई दाग नहीं है। इनमें से एक हैं आप के 30 वर्षीय चार्टर्ड एकाउंटेंट राघव चड्ढा और दूसरे हैं चर्चित मुक्केबाज विजेंदर सिंह जो कांग्रेस के उम्मीदवार हैं।
पश्चिमी दिल्ली में बीजेपी और आप ने ऐसे उम्मीदवार उतारे हैं, जिन पर कोई आपराधिक मुकदमा नहीं है, जबकि कांग्रेस ने पूर्व सांसद महाबल मिश्रा पर दांव चला है, जिन्होंने तीन आपराधिक मुकदमे की घोषणा की है।
इसी तरह नई दिल्ली लोकसभा सीट पर बीजेपी की मौजूदा सांसद मीनाक्षी लेखी का मुकाबला कांग्रेस नेता अजय माकन और आप के ब्रजेश गोयल से है। ये तीनों भी बेदाग हैं।
उत्तरी-पश्चिमी सीट पर मशहूर गायक हंसराज हंस बीजेपी उम्मीदवार हैं। उनका मुकाबला आप के गुगन सिंह और कांग्रेस के राजेश लिलोठिया से है। इन तीनों के हलफनामे में भी किसी आपराधिक मुकदमे का जिक्र नहीं है।
(आईएएनएस इनपुट के साथ)
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia