लोकसभा चुनाव: 72 घंटे के लिए सील रहेगी भारत-नेपाल सीमा, सुरक्षा भी बढ़ाई गई

जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुनय झा ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर महराजगंज जिले में भारत-नेपाल सीमा के दो महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भारत और नेपाल की संयुक्त सेना तैनात की जाएगी, अवरोधक लगाए जाएंगे और गहन तलाशी अभियान चलाया जाएगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

पीटीआई (भाषा)

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा 29 मई से एक जून तक 72 घंटे के लिए सील रहेगी। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।

जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुनय झा ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर महराजगंज जिले में भारत-नेपाल सीमा के दो महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भारत और नेपाल की संयुक्त सेना तैनात की जाएगी, अवरोधक लगाए जाएंगे और गहन तलाशी अभियान चलाया जाएगा।

अधिकारियों के मुताबिक, भारत-नेपाल सीमा पर आवाजाही बुधवार शाम से लेकर शनिवार एक जून की शाम तक पूरी तरह बंद रहेगी। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) यह सुनिश्चित करेगा।

जिलाधिकारी ने बताया, ''इस दौरान सीमा को सिर्फ आपातकालीन सेवाओं के लिये ही खोला जाएगा। लोगों की अवैध आवाजाही को रोकने के लिए नेपाल से लगी भारत की सीमा पर व्यापार और पारगमन बिंदुओं पर कैमरे लगाए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि चुनाव के मद्देनजर एहतियात के तौर पर पहले से ही अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia