लोकसभा चुनाव: हुड्डा का बीजेपी सरकार पर हमला, कहा- सभी मोर्चों पर विफल, जनता चुनाव में उसे सबक सिखाएगी

हुड्डा ने कहा, ''बीजेपी हर मोर्चे पर विफल रही है।'' उन्होंने कहा कि चुनाव में लोग उन्हें सबक सिखाएंगे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है और लोग चुनाव में उसे सबक सिखाएंगे। वह नारनौल में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित कर रहे थे जहां उन्होंने केंद्र और राज्य में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकारों पर निशाना साधा।

हुड्डा ने कहा, ''बीजेपी हर मोर्चे पर विफल रही है।'' उन्होंने कहा कि चुनाव में लोग उन्हें सबक सिखाएंगे।

चुनाव के छठे चरण में 25 मई को हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा। हुड्डा शुक्रवार को भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने गए कांग्रेस उम्मीदवार राव दान सिंह के साथ थे।

एक बयान के मुताबिक, हुड्डा ने आरोप लगाया कि ‘बीजेपी ने अग्निपथ योजना लागू करके युवाओं से देश की सेवा करने और बलिदान देने का अधिकार भी छीन लिया।’’

उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधाते हुए कहा, "किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य देने के बजाय लाठियां और गोलियां दी गईं। युवाओं को शिक्षा और रोजगार देने के बजाय बेरोजगारी दी गई।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia