लोकसभा चुनाव: कांग्रेस ने पंजाब के लिए 4 उम्मीदवारों की सूची जारी की, अमरिंदर सिंह बरार को लुधियाना से टिकट

पार्टी ने खदूर साहिब लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद जसवीर सिंह गिल को टिकट नहीं दिया है। उनकी जगह कुलबीर सिंह जीरा को उम्मीदवार बताया गया है। पूर्व मंत्री विजय इंदर सिंघला को आनंदपुर साहिब लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने पंजाब की चार सीट पर अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। इनमें प्रमुख नाम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह बरार (राजा वडिंग) का है, जिन्हें लुधियाना से टिकट दिया गया है।

पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के मुताबिक, कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी और पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा को गुरदासपुर से उम्मीदवार बनाया गया है।

पार्टी ने खदूर साहिब लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद जसवीर सिंह गिल को टिकट नहीं दिया है। उनकी जगह कुलबीर सिंह जीरा को उम्मीदवार बताया गया है। पूर्व मंत्री विजय इंदर सिंघला को आनंदपुर साहिब लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है।

इस सीट से वर्तमान सांसद मनीष तिवारी को इस बार चंडीगढ़ से उम्मीदवार बनाया गया है। पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों के लिए एक जून को मतदान होगा। मतगणना चार जून को होगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia