बड़ी खबर Live: वास्तविक परिणाम बहुत अलग होंगे, ‘इंडिया’ को मिलेंगी कम से कम 295 सीट: जयराम रमेश
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एग्जिट पोल के अनुमानों को खारिज करते हुए शनिवार को दावा किया कि यह एग्जिट पोल उस व्यक्ति ने ‘मैनेज’ करवाएं हैं जिनका चार जून को ‘एग्जिट’ (विदा) होना तय है। जयराम रमेश ने यह भी कहा कि वास्तविक परिणाम बहुत अलग होंगे तथा ‘इंडिया’ गठबंधन को कम से कम 295 सीट मिलेंगी।
लोकसभा चुनाव के लिए मतदान समाप्त, आखिरी चरण में करीब 60 प्रतिशत मतदान
लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में शनिवार को करीब 60 प्रतिशत मतदान हुआ। पश्चिम बंगाल के संदेशखालि क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समर्थकों के बीच हिंसा की घटनाएं सामने आईं तथा कुछ मतदान केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में गड़बड़ी और धांधली की शिकायतें दर्ज की गईं।
अब सबका ध्यान चार जून को होने वाली मतगणना पर होगा। हालांकि अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनाव की मतगणना दो जून को होगी।
वास्तविक परिणाम बहुत अलग होंगे, ‘इंडिया’ को मिलेंगी कम से कम 295 सीट: जयराम रमेश
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एग्जिट पोल के अनुमानों को खारिज करते हुए शनिवार को दावा किया कि यह एग्जिट पोल उस व्यक्ति ने ‘मैनेज’ करवाएं हैं जिनका चार जून को ‘एग्जिट’ (विदा) होना तय है। जयराम रमेश ने यह भी कहा कि वास्तविक परिणाम बहुत अलग होंगे तथा ‘इंडिया’ गठबंधन को कम से कम 295 सीट मिलेंगी।
बीजेपी ने शासन-प्रशासन का दुरुपयोग किया, चुनाव आयोग कार्रवाई के मामले में सुस्त रहा: अखिलेश
समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर शासन-प्रशासन के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग कार्रवाई के मामले में सुस्त रहा।
सपा मुख्यालय से जारी एक बयान में अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि “आज जब मतदान का अंतिम चरण था, बीजेपी शासन-प्रशासन का आदतन दुरुपयोग करने से बाज नहीं आई।”
भारत में पिछले तीन महीनों में भीषण गर्मी की चपेट में आने से 56 लोगों की हुई मौत: स्वास्थ्य मंत्रालय
भारत में मार्च से मई के बीच भीषण गर्मी की चपेट में आए 24,849 लोगों में से 56 की मौत हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा साझा किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।
राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केन्द्र (एनसीडीसी) द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार, केवल मई में ही 46 लोगों की मौत हुई। इसमें बताया गया कि एक मई से 30 मई के बीच देश में लू के 19,189 संदिग्ध मामले सामने आए।
बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने अभ्यास मैच में पांच विकेट पर 182 रन बनाये
भारत ने टी20 विश्व कप के अभ्यास मैच में शनिवार को यहां बांग्लादेश के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 182 रन बनाये।
भारत के लिए ऋषभ पंत 32 गेंद में 53 रन बनाकर रिटायर आउट हुए। हार्दिक पंड्या ने 22 गेंद में नाबाद 40 और सूर्यकुमार यादव ने 18 गेंद में 31 रन का योगदान दिया।
लोकसभा चुनाव : हिमाचल की चार सीटों पर 68 प्रतिशत मतदान
हिमाचल प्रदेश में लोकसभा की चार सीट के लिए शनिवार को 68 प्रतिशत मतदान हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। शाम छह बजे मतदान समाप्त हो गया। चार लोकसभा सीटों के लिए 37 उम्मीदवार और विधानसभा उपचुनावों के लिए 25 उम्मीदवार मैदान में हैं।
लोकसभा चुनाव के लिए मतगण्ना चार जून को सुबह आठ बजे से शुरू होगी: निर्वाचन आयोग
निर्वाचन आयोग ने शनिवार को कहा कि लोकसभा चुनाव, आंध्र प्रदेश और ओडिशा की राज्य विधानसभाओं तथा विधानसभा उपचुनावों के लिए मतगणना चार जून को सुबह आठ बजे से शुरू होगी।
इसने कहा कि सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए मतों की गिनती रविवार सुबह छह बजे से शुरू होगी।
सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए मतों की गिनती की तारीख चार जून की जगह दो जून कर दी गई थी क्योंकि दोनों विधानसभाओं का कार्यकाल दो जून को समाप्त हो रहा है और इस दिन तक नए सदन का गठन किया जाना है।
ओडिशा में लोकसभा की छह, विधानसभा की 42 सीट पर शाम पांच बजे तक 62.46 प्रतिशत मतदान
ओडिशा में झड़पों की छिटपुट घटनाओं को छोड़कर, लोकसभा की छह और विधानसभा की 42 सीट के लिए शनिवार को शांतिपूर्ण मतदान हुआ तथा शाम पांच बजे तक 62.46 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीट पर 55 प्रतिशत से अधिक मतदान
लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीट पर शनिवार शाम साढ़े सात बजे तक 55.55 प्रतिशत मतदान की सूचना है। इस चरण में मतदाताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत 144 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला करने के लिए अपने मताधिकारों का प्रयोग किया।
INDIA गठबंधन को 300 से ज्यादा सीटें मिलेंगी, एग्जिट पोल पर महाराष्ट्र कांग्रेस नेता नाना पटोले
लोकसभा चुनाव: हिमाचल में पांच बजे तक 66.56 प्रतिशत मतदान
हिमाचल प्रदेश में लोकसभा की चार सीट के लिए शनिवार को जारी मतदान के दौरान शाम पांच बजे तक 66.56 प्रतिशत मतदान हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने कहा कि कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में 64.07 प्रतिशत, मंडी में 69.07 प्रतिशत, हमीरपुर में 65.90 प्रतिशत और शिमला (सुरक्षित) सीट पर 67.50 प्रतिशत मतदान हुआ।
राज्य में लोकसभा चुनाव के साथ जिन छह विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव हो रहे हैं उनमें से धर्मशाला में 66.27 प्रतिशत, लाहौल-स्पीति में 73.72 प्रतिशत, सुजानपुर में 63 प्रतिशत, बड़सर में 50 प्रतिशत, गगरेट में 68.28 प्रतिशत और कुटलेहड़ में 71.40 प्रतिशत मतदान हुआ।
लोकसभा चुनाव 2024: एग्जिट पोल हमेशा बीजेपी को जीतते हुए दिखाते हैं, 295 सीटें इंडिया गठबंधन को मिल रही हैं और हम सरकार बनाएंगे-आप नेता संजय सिंह
बिहार की आठ लोकसभा सीट पर शाम छह बजे तक 50.56 प्रतिशत मतदान
आम चुनाव के सातवें एवं अंतिम चरण में बिहार के आठ लोकसभा क्षेत्रों में शनिवार शाम छह बजे तक 50.56 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके साथ ही अगिआंव विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए शाम छह बजे तक 46.00 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आठ लोकसभा सीट... नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम (आरक्षित), काराकाट और जहानाबाद में शाम छह बजे तक क्रमशः 46.50 प्रतिशत, 45.00 प्रतिशत, 56.91 प्रतिशत, 48.50 प्रतिशत, 53.70 प्रतिशत, 51.00 प्रतिशत, 53.44 प्रतिशत और 51.20 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
झारखंड : तीन लोकसभा सीट पर 67.95 प्रतिशत मतदान
झारखंड में शनिवार को तीन लोकसभा सीट पर 67.95 प्रतिशत मतदान हुआ। अधिकारियों ने बताया कि लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में दुमका, राजमहल और गोड्डा निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और यह शाम पांच बजे तक जारी रहा।
उन्होंने बताया कि दुमका सीट पर सबसे अधिक 69.89 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इसके बाद गोड्डा में 67.24 प्रतिशत और राजमहल में 66.98 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
बिहार के रोहतास जिले में चुनाव ड्यूटी पर तैनात चार सुरक्षाकर्मियों की भीषण गर्मी के कारण मौत
बिहार के रोहतास जिले में पिछले एक हफ्ते में, चुनाव ड्यूटी पर तैनात चार सुरक्षाकर्मियों की भीषण गर्मी के चलते मौत हो गई। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
रोहतास के पुलिस उपमहानिरीक्षक नवीन चंद्र झा ने बताया कि पिछले एक सप्ताह के दौरान नगालैंड के दो सुरक्षाकर्मी सहित कुल पांच सुरक्षाकर्मियों की मौत हुई, जिनमें से चार की मौत भीषण गर्मी के कारण हुई।
रोहतास जिला पुलिस द्वारा शनिवार को जारी एक बयान के अनुसार, ‘‘रोहतास जिले में चुनाव ड्यूटी पर तैनात जिन सुरक्षाकर्मियों की मौत हुई, उनमें नागालैंड निवासी निकिये सुमी उर्फ निकिये (जुनहेबोटो), पितलोही लोशो (फेक) शामिल हैं।
भारत निर्वाचन आयोग के 'सोशल मीडिया परफॉर्मेंस इंडेक्स' में झारखंड को पहला स्थान
भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी किए गए 'सोशल मीडिया परफॉर्मेंस इंडेक्स' में झारखंड को देश में पहला स्थान प्राप्त हुआ है। विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाने की दिशा में सक्रियता के आधार पर देश भर के टॉप 10 राज्यों की सूची में भी झारखंड पहले पायदान पर रहा है।
पश्चिम बंगाल की नौ लोकसभा सीट पर शाम पांच बजे तक 70 प्रतिशत मतदान
लोकसभा चुनाव के सातवें एवं अंतिम चरण में शनिवार को पश्चिम बंगाल की नौ लोकसभा सीट पर शाम पांच बजे तक 69.89 प्रतिशत मतदान हुआ। एक निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी दी। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ था और शाम छह बजे तक जारी रहा।
दिल्ली: इंडिया गठबंधन को 295 से अधिक सीटें आएंगी, NDA को कुल मिलकार 235 सीटे मिलेंगी- सुप्रिया श्रीनेत
जामताड़ा: लोकसभा चुनाव 2024 के 7वें चरण का मतदान संपन्न होने के बाद EVM और VVPAT मशीन को सील किया गया
बिहार की आठ लोकसभा सीट पर शाम पांच बजे तक 48.86 प्रतिशत मतदान
आम चुनाव के सातवें एवं अंतिम चरण के दौरान बिहार के आठ लोकसभा क्षेत्रों में शनिवार शाम पांच बजे तक 48.86 प्रतिशत मतदान हुआ।
इसके साथ ही अगिआंव विधानसभा सीट के लिए इसी समय अवधि के दौरान 44.40 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण की वोटिंग पूरी, शाम 5 बजे तक 58.34 प्रतिशत मतदान
लोकसभा चुनाव के सातवें एवं अंतिम चरण के तहत पंजाब, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड और चंडीगढ़ सहित देश के 8 राज्यों एवं संघ शासित प्रदेशों की 57 लोकसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक 58.34 मतदान दर्ज किया गया है।
शाम 5 बजे तक सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 69.89 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। वहीं, सबसे कम मतदान बिहार में दर्ज हुआ है, जहां शाम 5 बजे तक 50 प्रतिशत से भी कम (48.86 प्रतिशत) मतदाताओं ने वोटिंग की है।
अन्य राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की बात करें तो झारखंड में 67.95, हिमाचल प्रदेश में 66.56, चंडीगढ़ में 62.80, ओडिशा में 62.46, पंजाब में 55.20 और उत्तर प्रदेश में 54 प्रतिशत मतदाताओं ने शाम 5 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
इंडिया गठबंधन ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे 4 जून को सभी औपचारिकताएं पूरी होने तक मतगणना हॉल न छोड़ें: कांग्रेस प्रमुख खड़गे
इंडिया गठबंधन सरकार बनाने जा रहा है- समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव
हम (इंडिया ब्लॉक) झारखंड में बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे और 10 से अधिक सीटें जीतेंगे- झारखंड के सीएम चंपई सोरेन
अपने दम पर केंद्र में मजबूत और स्थिर सरकार बनाने के दिशा में बढ़ रहा है इंडिया गठबंधन- अरविंद केजरीवाल
दिल्ली: लोग जीत रहे हैं और INDIA जीतेगा, हमें 295 से ज़्यादा (लोकसभा) सीटें मिलेंगी, बैठक के बाद तेजस्वी यादव
इंडिया गठबंधन की बैठक खत्म, खड़गे बोले- 295 से ज्यादा सीटें जीतेगा गठबंधन
इंडिया गठबंधन की बैठक खत्म हो गई है। यह बैठक करीब 2.30 घंटे तक चली। बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मतगणना की तैयारियों पर चर्चा हुई। इस बैठक में आज शाम होने वाले एग्जिट पोल पर होने वाली चर्चा में इंडिया गठबंधन के नेता भी शामिल होंगे यह फैसला लिया गया। उन्होंने कहा कि जनता से जो आंकड़े मिले हैं उसके मुताबिक इंडिया गठबंधन 295 से ज्यादा सीटें मिलेंगी।
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया
बठिंडा: जिला निर्वाचन अधिकारी जसप्रीत सिंह ने कहा, "3 बजे तक 1814 बूथ में 48.95% वोटिंग हुई है
जिला निर्वाचन अधिकारी जसप्रीत सिंह ने कहा, "3 बजे तक 1814 बूथ में 48.95% वोटिंग हुई है, मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो रहे हैं... बहुत कम बूथ ऐसे हैं जहां पर कोई घटना होती, सुबह 6 बजे से मॉक पोलिंग शुरू हो गई थी, मॉक पोलिंग के दौरान अगर कोई गड़बड़ी होती है तो उसे रिप्लेस किया जाता है... हीट वेव को लेकर कई तैयारियां थी, मतदाताओं की सुविधा के इंतज़ाम किए गए थे।"
दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर INDIA गठबंधन की बैठक चल रही है
पश्चिम बंगाल: बशीरहाट के बयारबारी में तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई
दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर INDIA गठबंधन की बैठक जारी
8 राज्यों की 57 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 49.68% मतदान
बिहार 42.95%
चंडीगढ़ 52.61%
हिमाचल प्रदेश 58.41%
झारखंड 60.14%
ओडिशा 49.77%
पंजाब 46.38%
उत्तर प्रदेश 46.83%
पश्चिम बंगाल 58.46%
बंगाली फिल्म स्टार और तृणमूल कांग्रेस के सांसद और घाटल से उम्मीदवार दीपक अधिकारी ने कोलकाता में अपना वोट डाला
दिल्ली: अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर INDIA गठबंधन की बैठक के लिए पहुंचे
पंजाब: दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने अपना वोट डाला
बंगाल में मतदान के बीच कई जगहों पर हिंसा
लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के मतदान के बीच पश्चिम बंगाल के अलग-अलग हिस्सों से हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं। संदेशखाली में भी माहौल खराब हो गया है। महिलाओं ने थाने को घेर लिया है। हालात को काबू में करने के लिए भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है। महिलाओं ने राजबाड़ी पुलिस पोस्ट को घेरा और यहां पर जमकर नारेबाजी की।
संदेशखाली के शेखपरा आगराटी गांव के लोगों ने जमकर हंगामा किया है। लोगों का आरोप है कि गांव के एक घर में किसी ने बम रख दिया था। पुलिस ने इस मामले में 19 साल के एक लड़के को पकड़ा है। इसके अलावा दो और लोगों को हिरासत में लिया गया है। स्थानीय लोगों के विरोध के बाद पुलिस ने लड़के को छोड़ दिया, लेकिन हिरासत में लिए गए दो लोगों को नहीं छोड़ा। इस बात से नाराज लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया।
दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी गठबंधन की बैठक के लिए पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर पहुंचे
यूपी: पूर्वांचल की 13 सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 39.31 फीसदी मतदान
8 राज्यों की 57 सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 40.09% मतदान
बिहार 35.65%
चंडीगढ़ 40.14%
हिमाचल प्रदेश 48.63%
झारखंड 46.80%
ओडिशा 37.64%
पंजाब 37.80%
उत्तर प्रदेश 39.31%
पश्चिम बंगाल 45.07%
INDIA गठबंधन जीतने जा रहा है- शत्रुघ्न सिन्हा
वरिष्ठ अभिनेता और आसनसोल लोकसभा सीट से टीएमसी उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, "INDIA गठबंधन जीतने जा रहा है। अब यह 'मुद्दा' बनाम 'मोदी' है। पीएम मोदी की कोई गारंटी वास्तविकता नहीं बन पाई है। पीएम मोदी की विश्वसनीयता खत्म हो गई है। अपने अनुभव से, मैं कह सकता हूं कि भाजपा और उसके सहयोगी 150-200 सीटों तक भी नहीं पहुंच पाएंगे।"
बिहार: आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से TMC उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने वोट डाला
कोलकाता, पश्चिम बंगाल: पूर्व टीएमसी सांसद और अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती ने अपनी मां के साथ वोट डाला
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मंत्री संजय निषाद ने गोरखपुर के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया
चंडीगढ़: अभिनेता आयुष्मान खुराना ने चंडीगढ़ के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला
हिमाचल: मंडी से कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह ने अपनी मां और हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के साथ मतदान किया
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हमीरपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला
बिहार: पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार मीसा भारती ने अपना वोट डाला
सुबह 11 बजे तक 26.30% तक हुआ मतदान
लोकसभा चुनाव के 7वें चरण का मतदान जारी है। सुबह 11 बजे तक 26.30 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है। बिहार में 24.25 %, हिमाचल प्रदेश में 31.92%, झारखंड में 29.55%, ओडिशा में 22.64%, पंजाब में 23.91%, उत्तर प्रदेश में 28.02%, पश्चिम बंगाल में 28.10%, चंडीगढ़ में 25.03% मतदान हुआ।
मतदान के बीच बंगाल में हिंसा, CPM और ISF के कई कार्यकर्ता घायल
लोकसभा चुनाव के आखिरी चरणल के दौरान पश्चिम बंगाल में हिंसा हुई है। भांगर में बमबारी की गई है। इस दौरान CPM और ISF के कई कार्यकर्ता घायल हो गए। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया।
हिमाचल: मंडी लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह ने अपनी मां और हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के साथ वोट डालने से पहले शनि मंदिर में पूजा की
उत्तर प्रदेश: गाजीपुर में जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने मतदान किया
'पीएम मोदी की बनारस और अभिषेक बनर्जी की डायमंड हार्बर सीट पर देश की नजर है' वाले सवाल पर TMC उम्मीदवार अभिषेक बनर्जी की प्रतिक्रिया
'पीएम मोदी की बनारस और अभिषेक बनर्जी की डायमंड हार्बर सीट पर देश की नजर है' वाले सवाल पर डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से टीएमसी उम्मीदवार अभिषेक बनर्जी ने कहा, "बनारस में जिस तरीके से लोकतंत्र का गला घोंटा गया। उम्मीदवारों के नामांकन रद्द किए गए। नामांकन दाखिल करने वालों को EC, RO के ऑफिस में घुसने तक नहीं दिया गया। ये लगातार 4-5 दिनों तक हुआ है। उनके नाम पर बीजेपी का हर उम्मीदवार जाकर वोट मांगता है तो डरने वाली क्या बात है? डायमंड हार्बर में सबने नामांकन किया कोई रोक-टोक नहीं है। अगर आपको पता है कि लोगों का समर्थन आपके साथ है तो आप डरे क्यों हैं? आपसे आधे उम्र से छोटे व्यक्ति को आप नामांकम दाखिल करने नहीं देते। ये पहली बार नहीं हो रहा है। पिछली बार भी एक BSF के ऑफिसर को आपने नामांकन दाखिल करने नहीं दिया था। ये दिखाता है कि भाजपा डरी हुई है।"
मंडी: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मतदान किया
पंजाब: भारतीय सेना के जवान फिरोजपुर कैंट के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए कतार में खड़े हैं
बिहार: RJD नेता तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव ने पटना के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "किस तरह का एग्जिट पोल और किसके एग्जिट पोल पर हमें यकीन करना चाहिए? बहुत सारे एग्जिट पोल हैं। हमें 4 जून का इंतजार करना चाहिए। हमने जो देखा है, उससे हमें भारत के लोगों पर भरोसा है कि 4 जून को INDIA गठबंधन सरकार बनने जा रही है और NDA जल्द ही सत्ता से बाहर होने वाली है।"
जीतन राम मांझी ने बिहार के जहानाबाद में वोट डाला, मतदाताओं से मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की
8 राज्यों की 57 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 11.31% मतदान
8 राज्यों की 58 सीटों पर मतदान जारी है। सुबह 9 बजे तक 11.31 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, बिहार में 10.58%, चंडीगढ़ में 11.6%, हिमाचल प्रदेश में 14.35%, झारखंड में 12.15%, ओडिशा में 7.69%, पंजाब में 9.64%, यूपी में 12.94% और पश्चिम बंगाल में 12.64% मतदान हुआ है।
बिहार: आरा में मतदान केंद्रों पर वोट डालने के लिए मतदाताओं की लगी लंबी कतारें
यूपी की 13 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 12.94 फीसदी मतदान
पटना में वोट डालने के बाद आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने कहा, हम बिहार की सभी 40 सीटें जीतेंगे
पटना: पटना साहिब लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद ने वोट डाला
उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख और वाराणसी सीट से उम्मीदवार अजय राय ने मतदान किया
हम भारी बहुमत से जीतने जा रहे हैं- पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और जालंधर कांग्रेस उम्मीदवार चरणजीत सिंह
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और जालंधर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, "आम आदमी पार्टी और बीजेपी झूठा प्रचार कर रहे हैं। कल डेरा बल्लां के बारे में बीजेपी की तरफ से एक पोस्ट डाल दी गई कि उन्हें समर्थन है। डेरा बल्लां ने स्पष्ट कर दिया है कि उनका बीजेपी को कोई समर्थन नहीं है। आम आदमी पार्टी ने मेरी आवाज में और राहुल गांधी की आवाज में झूठा प्रचार करना शुरू किया है। मैं लोगों को सचेत करना चाहता हूं कि ऐसे प्रचार में मत आएं। हम भारी बहुमत से जीतने जा रहे हैं। मैं जालंधर के लोगों का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मुझे स्वीकार किया है।"
यूपी में मतदान केंद्रों पर सुबह-सुबह लगी लंबी कतारें, वोट डालने पहुंचे मतदाता
यूपी: कांग्रेस डेलीगेट सदस्य और जमानिया विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी फरजाना शमशाद ने पति अहमद शमशाद के साथ गाजीपुर में डाला वोट
यूपी के देवरिया में मतदान केंद्रों पर वोट डालने पहुंचे मतदाता
उत्तर प्रदेश: मऊ में मतदान केंद्रों पर सुबह-सुबह लगी लंबी कतारें, वोट डालने उमड़े मतदाता
राहुल गांधी बोले- अहंकार-अत्याचार का प्रतीक बन चुकी इस सरकार पर अपने वोट से करें 'अंतिम प्रहार'
राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया, प्यारे देशवासियों! आज सातवें और अंतिम चरण का मतदान है और अब तक के रुझानों से स्पष्ट है कि देश में INDIA की सरकार बनने जा रही है। मुझे गर्व है कि झुलसा देने वाली गर्मी में भी आप सभी लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए वोट देने निकले हैं।
उन्होंने आगे कहा, आज भी बड़ी संख्या में बाहर निकल कर अहंकार और अत्याचार का प्रतीक बन चुकी इस सरकार पर अपने वोट से ‘अंतिम प्रहार’ ज़रूर कीजिए। 4 जून का सूरज देश में एक नया सवेरा लेकर आने जा रहा है।
कोलकाता: बेलगाचिया में बीजेपी नेता और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने वोट डाला
मैं उम्मीद करता हूं कि ज्यादा से ज्यादा लोग आएं और मतदान करें- हरभजन सिंह
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और AAP नेता हरभजन सिंह ने कहा, "मैं उम्मीद करता हूं कि ज्यादा से ज्यादा लोग आएं और मतदान करें। मैं चाहता हूं जालंधर में सबसे ज्यादा पोलिंग हो। हर जगह पोलिंग होनी चाहिए क्योंकि ये हमारे पास मौका है कि हम ऐसी सरकार चुनें जो जनता के प्रति काम कर सके।"
उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख और वाराणसी लोकसभा सीट से उम्मीदवार अजय राय ने वोट डालने से पहले बड़ा गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना की
उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख और वाराणसी लोकसभा सीट से उम्मीदवार अजय राय ने वोट डालने से पहले बड़ा गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा, "हम काशी के लाल हैं। हम यहां पूजा करेंगे और आशीर्वाद लेकर निकलेंगे। ये जनता के लिए खड़े रहने का समय है। जनता के लिए जो भी हो सके वो करने की जरूरत है।"
उत्तर प्रदेश: गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से BJP उम्मीदवार रवि किशन ने गोरखपुर के मतदान केंद्र पर मतदान किया
पश्चिम बंगाल: कोलकाता दक्षिण लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार देबाश्री चौधरी ने मतदान से पहले कालीबाड़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की
मोहाली, सास नगर: AAP सांसद राघव चड्ढा लोकसभा चुनाव के लिए मतदान करने पहुंचे
आखिरी चरण का मतदान शुरू, 8 राज्यों की 57 सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग
लोकसभा चुनाव के 7वें और आखिरी चरण के तहत आज 7 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है।
आखिरी चरण का मतदान आज, 8 राज्यों की 57 सीटों पर थोड़ी देर में शुरू होगी वोटिंग
लोकसभा चुनाव के 7वें और आखिरी चरण के तहत आज 7 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर वोटिंग होगी। थोड़ी देर में मतदान शुरू होगा। इस चरण में वाराणसी सीट भी शामिल है, जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा पंजाब की सभी 13 सीटों, हिमाचल प्रदेश की 4, उत्तर प्रदेश की 13, पश्चिम बंगाल की 9, बिहार की 8, ओडिशा की 6 और झारखंड की 3 सीटों पर मतदान हो रहा है।
इस चरण में करीब 5.24 करोड़ पुरुष, 4.82 करोड़ महिलाएं और 3,574 थर्ड जेंडर मतदाता समेत 10.06 करोड़ से ज्यादा लोग मतदान करेंगे। इस चरण में पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी, लालू प्रसाद यदव की बेटी मीसा भारती, अभिनेत्री कंगना रनौत, रवि किशन, निशिकांत दुबे समेत कई दिगग्जों की किस्मत दांव पर है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia