लोकसभा 7वां चरण मतदान LIVE: चुनाव आयोग का ऐलान, मतदान के दौरान मरने वाले अधिकारियों के परिजनों 15 लाख रुपए देगी

चुनाव आयोग ने ऐलान किया है कि लोकसभा चुनाव के मतदान के दौरान ड्यूटी पर मरने वाले राज्य के तीन मतदान अधिकारियों के परिजनों में 15 लाख रुपए देगी। मरने वालों में अधिकारी विनीत कुमार, देवी सिंह और राम थे।

फोटो: सोशल मीडिाय
फोटो: सोशल मीडिाय
user

नवजीवन डेस्क

19 May 2019, 7:51 PM

चुनाव आयोग का ऐलान, मतदान के दौरान मरने वाले अधिकारियों के परिजनों 15 लाख रुपए देगी

चुनाव आयोग ने ऐलान किया है कि लोकसभा चुनाव के मतदान के दौरान ड्यूटी पर मरने वाले राज्य के तीन मतदान अधिकारियों के परिजनों में 15 लाख रुपए देगी। मरने वालों में अधिकारी विनीत कुमार, देवी सिंह और राम थे।

19 May 2019, 7:01 PM

सातवें चरण के दौरान चुनाव आयोग ने 839.03 करोड़ रुपये जब्त किए

लोकसभा चुनाव का आखिरी चरण का मतदान संपन्न हो गया है। सातवें चरण के दौरान चुनाव आयोग ने 839.03 करोड़ रुपये, शराब की कीमत- 294.41 करोड़ रुपये, ड्रग्स / नार्कोटिक्स मूल्य- 1270.37 करोड़ रुपये, कीमती धातुएं- 9,5.76 करोड़ रुपये मूल्य की अन्य वस्तुएं, 58.56 करोड़ रुपये जब्त किए हैं।

19 May 2019, 6:34 PM

गोरखपुर: ईवीएम और वीवीपैट मशीन को सील करते अधिकारी


19 May 2019, 6:08 PM

7वें चरण में शाम 6 बजे तक 60.21% मतदान दर्ज

8 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान खत्म हो गया है। 6बजे तक का मतदान प्रतिशत आ गया है। 7वें चरण में शाम 6 बजे तक 60.21% मतदान दर्ज किए गए हैं। वहीं बिहार- 49.92%, हिमाचल प्रदेश- 66.18%, मध्य प्रदेश- 69.38%, पंजाब- 58.81%, उत्तर प्रदेश- 54.37%, पश्चिम बंगाल- 73.3%, झारखंड- 70.5%, और चंडीगढ़- 63.57% मतदान हुआ है।

19 May 2019, 6:04 PM

पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने मंडी में डाला वोट


19 May 2019, 5:59 PM

चुनाव आयोग: राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 542 संसदीय क्षेत्रों में मतदान संपन्न

19 May 2019, 5:46 PM

झारखंडः दुमका में ईवीएम और वीवीपैट मशीन को सील करते अधिकारी

झारखंड में दुमका के एक बूथ पर वोटिंग खत्म होने के बाद ईवीएम और वीवीपैट मशीन को सील करते अधिकारी।


19 May 2019, 5:22 PM

मध्य प्रदेश: इंदौर में तीन फीट की महिला ने डाला वोट

19 May 2019, 5:17 PM

पश्चिमं बंगाल में मतदान के दौरान हुई हिंसा को लेकर बीजेपी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा


19 May 2019, 5:11 PM

8 राज्यों की 59 सीटों पर 5 बजे तक 53.03 प्रतिशत मतदान

8 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान जारी है। 5 बजे तक का मतदान प्रतिशत आ गया है। 5 बजे तक 53.03 प्रतिशत मतदान हुआ है। बिहार की 8 सीटों पर 46.75%, हमाचल प्रदेश की 4 सीटों पर 57.43%, मध्य प्रदेश की 8 सीटों पर 59.75%, पंजाब की 13 सीटों पर 50.49%, उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर 47.21%, पश्चिम बंगाल की 9 सीटों पर 64.87%, झारखंड की चार सीटों पर 66.64% और चंडीगढ़ में 51.18% मतदान हुआ है।

19 May 2019, 5:08 PM

पश्चिम बंगाल: ममता बनर्जी ने कहा, सीआरपीएफ और बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने परेशान किया

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपना वोट डालने के बाद कहा कि सुबह से जो अत्याचार बीजेपी कार्यकर्ताओं और सीआरपीएफ ने राज्य में मतदान के दौरान किया है, मैंने पहले कभी नहीं देखा।


19 May 2019, 5:03 PM

हिमाचल प्रदेश: सोलन में 78 साल की बुजुर्ग दिव्यांग महिला ने किया मतदान

19 May 2019, 4:46 PM

हिमाचल प्रदेश: नाहन में पालकी में सवार होकर दिव्यांग पहुंचा पोलिंग बूथ, किया मतदान


19 May 2019, 4:32 PM

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में किया मतदान

19 May 2019, 4:30 PM

बिहार: जहानाबाद में मतदान का स्थानीय लोगों ने किया विरोध, इलाके में रोड नहीं बनने से नाराज


19 May 2019, 4:08 PM

बिहार के आरा में फर्जी मतदान रोकने पर पुलिस पर हमला, पथराव में पुलिस कर्मी घायल

बिहार के आरा में पोलिींग बूथ नंबर 49 पर फर्जी मतदान रोकने पर पुलिस पर हमला हुआ है। इस दौरान लोगों ने पथराव कर दिया। पथराव में कुछ पुलिस कर्मियों को चोट भी लगी है। एसडीएम ने बताया, “हमें पथराव की सूचना मिली है, लेकिन मतदान में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है, हो सकता है कुछ लोगों परेशानी पैदा करने की कोशिश की हो, उनका पीछा उन्हें पकड़ा जा रहा है।”

19 May 2019, 4:03 PM

कोलकाता: पूर्व क्रिकेटर सौरभ गांगुली ने कोलकाता में किया मतदान


19 May 2019, 3:59 PM

मध्य प्रदेश: धार में भील जनजाति के लोग मतदान किया

19 May 2019, 3:57 PM

8 राज्यों की 59 सीटों पर 3 बजे तक 51 प्रतिशत मतदान


19 May 2019, 3:23 PM

पंजाब: बठिंडा संसदीय सीट पर मतदान के दौरान दो गुटों में झड़प, कई लोग घायल

पंजाब में मतदान के दौरान बठिंडा के तलवंडी साबो इलाके में हिंसा हुई है। इस दौरान हुई फायरिंग में शिरोमणि अकाली दल के तीन कार्यकर्ताओं के घायल होने की खबर है। यह घटना जिस पोलिंग बूथ के पास हुई वहां कुछ देर के लिए मतदान रुक गया था। अब दोबारा मतदान शुरू हो गया है।

19 May 2019, 3:21 PM

हिमाचल: ताशींग में दुनिया के सबसे ऊंचे स्थान पर बने मतदान केंद्र पर वोट के लिए कतार में लगे मतदाता

हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र के लाहौल-स्पीति के ताशींग में दुनिया के सबसे ऊंचे स्थान पर बने मतदान केंद्र पर वोट के लिए कतार में मतदाता लगे हुए हैं। यह मतदान केंद्र समुद्र तल से 15 हजार 256 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।


19 May 2019, 3:16 PM

पंजाब: अमृतसर में दृष्टिहीन पुरुष मतदाताओं ने डाला वोट

19 May 2019, 3:06 PM

पटना के पालीगंज में पोलिंग बूथ पर दो गुटों में झड़प के बाद पथराव, पुलिस ने की फायरिंग

पटना के पालीगंज के बूथ 101 और 102 पर दो गुटों में झड़प हुई है। सरकुना बूथ पर ग्रामीणों ने ईवीएम तोड़ दी है। इस बीच जमकर पथराव किया गया। खबरों के मुताबिक, आत्मरक्षा में पुलिस ने कई राउंड फायरिंग की। बूथ से 2 मतदानकर्मी गायब हैं।


19 May 2019, 2:59 PM

पश्चिम बंगाल: बरसात से टीएमसी उम्मीदवार ककोली घोष ने सुरक्षा बलों से बहस की

19 May 2019, 2:54 PM

बिहार: पटना में सिर से जुड़ी दो बहनों सबा और फरहा ने किया मतदान


19 May 2019, 2:52 PM

पश्चिम बंगाल: बसीरहट से टीएमसी उम्मीदवार नुसरत जहां मतदाताओं को बधाई दी

19 May 2019, 2:48 PM

मध्य प्रदेश: दृष्टिहीन महिला मतदाताओं ने इंदौर में डाला वोट


19 May 2019, 2:39 PM

8 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान जारी, 2 बजे तक 41 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग

8 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान जारी है। 2 बजे तक का मतदान प्रतिशत आ गया है। 2 बजे तक 41 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ है। बिहार की 8 सीटों पर 36.20%, हमाचल प्रदेश की 4 सीटों पर 44.42%, मध्य प्रदेश की 8 सीटों पर 46.03%, पंजाब की 13 सीटों पर 37.89%, उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर 37%, पश्चिम बंगाल की 9 सीटों पर 49.87%, झारखंड की चार सीटों पर 52.89% और चंडीगढ़ में 37.50% मतदान हुआ है।

19 May 2019, 2:24 PM

पश्चिम बंगाल: टीएमसी नेता मदन मित्रा ने पोलिंग बूथ पर सुरक्षा बलों से बहस की


19 May 2019, 2:19 PM

मध्य प्रदेश: इंदौर में दूल्हे ने परिवार संग किया मतदान

19 May 2019, 1:41 PM

वाराणसी में अस्थायी आधार पर काम चल रहा है, कुछ भी स्थायी नहीं है: अजय राय

वाराणसी से कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय ने वोट डालने के बाद कहा कि बनारस में अस्थायी आधार पर काम चल रहा है, कुछ भी स्थायी नहीं है।


19 May 2019, 1:30 PM

8 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान जारी, 1 बजे तक 39 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग

8 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान जारी है। 1 बजे तक का मतदान प्रतिशत आ गया है। 1 बजे तक 39 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ है। बिहार की 8 सीटों पर 36.20%, हमाचल प्रदेश की 4 सीटों पर 34.23%, मध्य प्रदेश की 8 सीटों पर 43.89%, पंजाब की 13 सीटों पर 36.53%, उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर36.37%, पश्चिम बंगाल की 9 सीटों पर 47.13%, झारखंड की चार सीटों पर 52.89% और चंडीगढ़ में 35.60% मतदान हुआ है।

19 May 2019, 1:22 PM

वाराणसी में बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने डाला वोट


19 May 2019, 1:19 PM

पंजाब: सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पटियाला में डाला वोट

19 May 2019, 1:05 PM

बिहार: पटना के कदमकुआं में शत्रुघ्न सिन्हा ने डाला वोट

बिहार के पटना साहिब सीट से कांग्रेस उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने पटना के कदमकुआं स्थित बूथ संख्या 339 में वोट डाल दिया है। सिन्हा का मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद से है।


19 May 2019, 1:00 PM

तेजप्रताप के सुरक्षाकर्मी मीडिया से भिड़े

बिहार के पूर्व मंत्री और लालू यादव के बेट तेजप्रताप यादव के सुरक्षा कर्मियों ने मीडिया पर हमला किया है। पोलिंग बूथ के बाहर तेजप्रताप के वाहन के नीचे एक कैमरापर्सन का पैर आ गया, जिसके बाद हंगामे में उनकी गाड़ी का शीशा टूट गया। इसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने मीडिया कर्मियों की पिटाई कर दी, जिसमें कई लोगों को चोट आई है।

पूरे मामले में तेजप्रताप का बयान आया है। उन्होंने कहा कि मेरे निजी सुरक्षा कर्मियों ने कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि मैं मतदान देकर जा रहा था, इस दौरान एक फोटग्राफर ने मेरी कार के शीशे पर मारा। तेजप्रताप ने कहा कि मैंने एफआईआर दर्ज करा दी है, मुझे मारने की साजिश रची गई है।

19 May 2019, 12:56 PM

हिमाचल प्रदेश: कलपा में 102 के बुजुर्ग ने किया मतदान

देश के पहले मतदाता श्याम सरण नेगी ने हिमाचल प्रदेश के कलपा में वोट डाल दिया है। नेगी ने 1951 के चुनाव में भी वोट किया था।


19 May 2019, 12:52 PM

हिमाचल प्रदेश: मनाली में दूल्हे ने परिवार के साथ डाला वोट

19 May 2019, 12:49 PM

यूपी: गाजीपुर में केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने डाला वोट


19 May 2019, 12:48 PM

उत्तर प्रदेश: कुशीनगर से कांग्रेस उम्मीदवार आरपीएन सिंह ने डाला वोट

19 May 2019, 12:40 PM

पश्चिम बंगाल: डायमंड हार्बर से बीजेपी उम्मीदवार नीलांजन रॉय की कार में तोड़फोड़

पश्चिम बंगाल में डायमंड हार्बर संसदीय क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार नीलांजन रॉय की कार में तोड़फोड़ की गई है।


19 May 2019, 12:36 PM

पंजाब: अमृतसर में नवजोत सिंह सिद्धू ने पत्नी के साथ डाला वोट

19 May 2019, 12:12 PM

सीएम नीतीश के गृह जिले नालंदा में ईवीएम में तोड़फोड़, मतदाता बोले- रोड नहीं तो वोट नहीं

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश के जिला नालंदा के चंदोरा गांव में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया है। इलाके में रोड नहीं बनने से मतदाता नाराज है। उन्होंने कहा कि रोड नहीं तो वोट नहीं। नाराज मतदाताओं ने बूथ नंबर 299 में ईवीएम में तोड़फोड़ की है। इसके अलावा विकास अधिकारी की कार में तोड़फोड़ की गई है।


19 May 2019, 11:58 AM

बंगाल के जाधवपुर में बीजेपी के मंडल अध्यक्ष पर हमला, गाड़ी में तोड़फोड़, टीएमसी पर आरोप

पश्चिम बंगाल के जाधवपुर से बीजेपी उम्मीदवार अनुपम हजारिका ने आरोप लगाया कि टीएमसी के गुंडों ने उनकी पार्टी के मंडल अध्यक्ष को पीटा है। साथ ही कार्यकर्ता की कार पर हमला किया है, और ड्राइवर की भी पिटाई की है। उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं ने पोलिंग बूथ से अपने 3 वर्कर्स को बचाया। अनुपम ने कहा कि बंगाल की जनता बीजेपी को वोट देने के लिए तैयार है, लेकिन यह लोग उन्हें वोट करने देना नहीं चाहते।

19 May 2019, 11:33 AM

पश्चिम बंगाल: बीजेपी ने जाधवपुर में महिला टीएमसी कार्यकर्ताओं पर फर्जी मतदान का लगाया आरोप


19 May 2019, 11:22 AM

झारखंड के दुमका में मतदान के लिए कतार में लगे मतदाता

19 May 2019, 11:16 AM

पश्चिम बंगाल: बसीरहाट में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को बुलाया गया

पश्चिम बंगाल के बसीरहाट में मतदान केंद्र संख्या 189 पर अतिरिक्त सुरक्षा बल को बुलाया गया है। यहां पर मतदाताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया है। आरोप है कि टीएमसी कार्यकर्ता उन्हें अपना वोट डालने की नहीं दे रहे हैं।


19 May 2019, 11:06 AM

लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने इंदौर में डाला वोट

19 May 2019, 11:06 AM

हिमाचल प्रदेश: हमीरपुर में अनुराग ठाकुर ने पिता प्रेम कुमार धूमल के साथ डाला वोट


19 May 2019, 11:02 AM

पश्चिम बंगाल: बसीरहाट में मतदाताओं का प्रदर्शन, टीएमसी कार्यकर्ताओं पर वोट नहीं डालने देने का आरोप

पश्चिम बंगाल के बसीरहाट में मतदान केंद्र संख्या 189 के बाहर मतदाताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया है। आरोप है कि टीएमसी कार्यकर्ता उन्हें अपना वोट डालने की नहीं दे रहे हैं।

19 May 2019, 10:59 AM

हिमाचल प्रदेश: बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर, पिता प्रेम कुमार धूमल के साथ वोटिंग के लिए कतार में लगे


19 May 2019, 10:52 AM

तेजस्वी यादव का वोटर लिस्ट में नहीं है फोटो, उनकी जगह किसी और की लगी है फोटो

बिहार की 8 सीटों पर मतदान जारी है। इस बीच पटना से एक अहम खबर आई है। बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू यादव के बेट तेजस्वी यादव का वोटर लिस्ट में फोटो नहीं है। वोटर लिस्ट में तेजस्वी की जगह किसी दूसरे व्यक्ति की फोटो लगी हुई है। मामले में निर्वान आयोग ने डीएम को जांच का आदेश दिया है।

19 May 2019, 10:45 AM

हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने मंडी में डाला वोट


19 May 2019, 10:31 AM

8 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान जारी, कई जगहों पर ईवीएम में खराबी की शिकायत

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के लिए 8 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान जारी। इस बीच पश्चिम बंगला और उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर ईवीएम में खराबी की शिकायत मिली है।

19 May 2019, 10:18 AM

पश्चिम बंगाल: सीपीएम के मोहम्मद सलीम ने किया मतदान


19 May 2019, 10:06 AM

मध्य प्रदेश के मतादातओं से सीएम कमलनाथ की अपील

19 May 2019, 10:04 AM

पश्चिम बंगल में कई जगहों पर ईवीएम में गबड़ी की शिकायत

लोकसभा चुनाव के 7वें और अंतिम चरण के तहत पश्चिम बंगाल में 9 सीटों पर मतदान जारी है। इस दौरान राज्य की बसीरहत, डायमंड हार्बर, उत्तरी और दक्षिणी कोलकाता संसदीय सीटों पर ईवीएम मशीनों में गड़बड़ियों की खबर आ रही हैं।


19 May 2019, 10:01 AM

आतंकी संगठन और टीएमसी में कई फर्क नहीं: बीजेपी नेता सीके बोस

पश्चिम बंगाल से बीजेपी नेता सीके बोस ने कहा, “कल रात, मुझे विभिन्न बूथों से मेरे कार्यकर्ताओं के फोन आ रहे थे कि उन्हें टीएमसी की ‘जिहादी’ ब्रिगेड ने धमकी दी है कि अगर आप बीजेपी के लिए बूथ एजेंट बने, तो आपकी हत्या कर दी जाएगी। एक आतंकवादी संगठन और टीएमसी के बीच कोई अंतर नहीं है।”

19 May 2019, 9:59 AM

तमिलनाडु: सुलुर में 103 साल की बुजुर्ग महिला ने डाला वोट


19 May 2019, 9:45 AM

चंडीगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार पवन कुमार बंसल ने डाला वोट

पूर्व केंद्रीय मंत्री और चंडीगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार पवन बंसल ने अपना वोट डाल दिया है। इस बार उनका मुकाबला बीजेपी की किरण खेर से है, जो पिछली बार भी लोकसभा चुनाव जीती थीं।

19 May 2019, 9:44 AM

पंजाब: लुधायान में कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने डाला वोट


19 May 2019, 9:35 AM

मध्य प्रदेश: इंदौर में दिव्यांग महिला ने किया मतदान

19 May 2019, 9:28 AM

8 राज्यों की 59 सीटों पर सुबह 9 बजे तक का मतदान प्रतिशत

8 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान जारी है। सुबह 9 बजे तक का मतदान प्रतिशत आ गया है। बिहार की 8 सीटों पर 10.65%, हमाचल प्रदेश की 4 सीटों पर 0.87%, मध्य प्रदेश की 8 सीटों पर 7.16%, पंजाब की 13 सीटों पर 4.64%, उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर 5.97%, पश्चिम बंगाल की 9 सीटों पर 10.54%, झारखंड की चार सीटों पर 13.19% और चंडीगढ़ में 10.40% मतदान हुआ है।


19 May 2019, 9:19 AM

मध्य प्रदेश: इंदौर में बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने मतदान किया

19 May 2019, 9:18 AM

पश्चिम बंगाल की तुलना में यूपी में 6 चरणों में हिंसा नहीं हुई: सीएम योगी

लोकतंत्र में चुनाव त्योहार है, जिस तरह से लोगों ने इन चुनावों में भाग लिया है वह सराहनीय है। यूपी और पश्चिम बंगाल की तुलना करें तो यूपी में 6 चरणों में हिंसा नहीं हुई।


19 May 2019, 9:09 AM

बिहार: पटना में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने डाला वोट

बिहार की राजधानी पटना में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अपना वोट डाल दिया है। रविशंकर प्रसाद पटना साबिह से चुनाव लड़ रहे हैं।

19 May 2019, 9:06 AM

यूपी: समाजवादी पार्टी ने मुगलसराय के बूथ नंबर 205, 396 ईवीएम खराब होने की शिकायत की


19 May 2019, 9:00 AM

बिहार: पटना में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचे

19 May 2019, 8:26 AM

कोलकाता में सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने डाला वोट

दक्षिण कोलकाता में सीएम ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने अपना वोट डाल दिया है।

वोट डालने के बाद डायमंड हार्बर से टीएमसी उम्मीदवार अभिषेक बनर्जी ने कहा कि अब भगवान भी मोदी को चुनाव हारने से नहीं बचा सकते, उन्हें ध्यान करने दीजिए। उन्होंने कहा कि बंगाल में टीएमसी इस बार सभी 42 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। बनर्जी ने कहा कि बीजेपी सांप्रदायिक पार्टी और इस बार जनता ने उन्हें सत्ता से बाहर करने का मन बना लिया है।


19 May 2019, 8:23 AM

दक्षिण कोलकाता बीजेपी उम्मीदवार सीके बोस ने डाला वोट

दक्षिण कोलकाता संसदीय क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार सीके बोस ने कोलकाता के सिटी कॉलेज में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

19 May 2019, 8:21 AM

कोलकाता नॉर्थ से बीजेपी उम्मीदवार राहुल सिन्हा ने डाला वोट

कोलकाता नॉर्थ से बीजेपी उम्मीदवार राहुल सिन्हा ने जादवपुर के बिजॉयगढ़ अपना मतदान कर दिया है।


19 May 2019, 8:17 AM

तमिलनाडु: सुलुर में मतदाता पोलिंग बूथों पर मतदान के लिए कतार में लगे

19 May 2019, 8:15 AM

पंजाब: जालंधर में क्रिकेटर हरभजन सिंह ने मतदान किया


19 May 2019, 8:13 AM

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने पटना में डाला वोट

19 May 2019, 7:54 AM

पटना में सीएम नीतीश कुमार ने डाला वोट

पटना के राजभवन में सीएम नीतीश कुमार ने अपना मतदान किया। मतदान के बाद उन्होंने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि चुनाव इतनी लंबी अवधि में नहीं होने चाहिए, मतदान के प्रत्येक चरण के बीच एक लंबा अंतराल था। मैं इस पर सर्वसम्मति बनाने के लिए सभी दलों के नेताओं को लिखूंगा।


19 May 2019, 7:12 AM

यूपी: गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यानाथ ने मतदान किया

19 May 2019, 7:04 AM

8 राज्यों की 59 सीटों पर वोटिंग शुरू, कड़ी सुरक्षा के बीच डाले जा रहे हैं वोट

लोकसभा चुनाव के 7वें और आखिरी चरण के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। 8 राज्यों की 59 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। 10 करोड़ मतदाता 918 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।


19 May 2019, 7:01 AM

पंजाब: गुरदासपुर में मतदान की तैयारी पूरी, थोड़ी देर में शुरू होगी वोटिंग

19 May 2019, 7:00 AM

मध्य प्रदेश में मतदान की तैयारी पूरी, थोड़ी देर में वोटिंग


19 May 2019, 6:59 AM

झारखंड के दुमका में मतदान के लिए मतदाता लाइन में लगे, थोड़ी देर में वोटिंग शुरू होगी

19 May 2019, 6:57 AM

कोलकाता में मतदान के लिए लाइन में लगे मतदाता, थोड़ी देर में वोटिंग


18 May 2019, 9:10 PM

8 राज्यों की 59 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग, मतदान की तैयारी पूरी

लोकसभा चुनाव के 7वें और आखिरी चरण के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा।मतदान की तैयारी पूरी हो गई है। 8 राज्यों की 59 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। 10 करोड़ मतदाता 918 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।

7वें चरण में पंजाब और उत्तर प्रदेश की 13-13, बिहार और मध्य प्रदेश की 8-8, पश्चिम बंगाल की 9, हिमाचल प्रदेश की 4, झारखंड की 3 और चंडीगढ़ सीट पर मतदान है। 543 लोकसभा सीटों में से अब तक 484 सीटों पर मतदान हो चुका है।

नक्सल प्रभावित इलाकों में सुबह 7 से 4 बजे तक मतदान:

7वें चरण में नक्सल प्रभावित बिहार की सासाराम और काराकट लोकसभा सीट के 4-4 विधानसभा क्षेत्रों में और उत्तर प्रदेश की राबर्टसगंज सीट के 3 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक तय किया गया है। झारखंड के तीन लोकसभा क्षेत्रों राजमहल, दुमका और गोड्डा के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। इस चरण में शामिल बाकी सभी सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा।

उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर है मतदान:

उत्तर प्रदेश की देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज सीट पर मतदान है।

मध्य प्रदेश की 8 सीटों पर है मतदान:

मध्य प्रदेश की इंदौर देवास, उज्जैन, मंदसौर, खरगौन, खंडवा, रतलाम और धार सीट पर मतदान है।

बिहार की 8 सीटों पर है मतादन:

बिहार की आरा, बक्सर, सासाराम, नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, काराकट और जहानाबाद सीट पर मतदान है।

पंजाब की 13 सीटों पर है मतदान:

पंजाब की फिरोजपुर, बठिंडा, संगरुर, पटियाला, गुरदासपुर, अमृतसर, जालंधर, होशियारपुर, आनंदपुर साहिब, लुधियाना, फतहगढ़ साहिब, फरीदकोट, और खडूर साहिब सीट पर मतदान है।

पश्चिम बंगाली की 9 सीट पर है मतदान:

पश्चिम बंगाल की दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जाधवपुर, कोलकाता दक्षिण और कोलकाता उत्तर पर मतदान है।

हिमाचल प्रदेश की चार सीटों पर है मतादन:

हिमाचल प्रदेश की कांगड़ा, शिमला, मंडी और हमीरपुर सीट पर मतदान है।

झारखंड की तीन सीटों पर है मतदान:

झरखंड की राजमहल, दुमका गड्डा लोकसभा सीट पर है मतदान।

चंडीगड़ की सीट पर भी मतदान है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia