लोकसभा चुनाव 2019 राज्यों के नतीजे LIVE: बीजेपी 202 सीटों पर विजयी घोषित, 101 पर आगे, कांग्रेस 39 पर विजयी, 13 पर आगे
लोकसभा चुनाव के नतीजों के ताज़ा रुझान के मुताबिक बीजेपी 202 सीटों पर विजयी घोषित हुई है और 101 सीटों पर आगे है। वहीं कांग्रेस 39 सीटों पर विजयी घोषित हुई है और 13 सीटों पर आगे है।
बीजेपी 202 सीटों पर विजयी घोषित, 101 पर आगे, कांग्रेस 39 पर विजयी, 13 पर आगे
लोकसभा चुनाव के नतीजों के ताज़ा रुझान के मुताबिक बीजेपी 202 सीटों पर विजयी घोषित हुई है और 101 सीटों पर आगे है। वहीं कांग्रेस 39 सीटों पर विजयी घोषित हुई है और 13 सीटों पर आगे है।
अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत
लोकसभा चुनाव के नतीजों के साथ अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे भी आ गए हैं। राज्य में बीजेपी को बहुमत मिला है। बीजेपी 47 में से 23 सीट जीत चुकी है और 7 पर आगे चल रही है। वहीं कांग्रेस ने 3 सीट पर जीत दर्ज की है।
नीतीश कुमार ने पीएम मोदी और देश की जनता को दी बधाई
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी और देश की जनता को बधाई देते हुए कहा कि केंद्र में मोदी सरकार ने जो काम किया है और बिहार सरकार ने जो काम किया है, उसपर जनता ने मुहर लगा दी है।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने सीएम पद से दिया इस्तीफा
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया। चंद्र नायडू ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है। बता दें कि आंध्र प्रदेश में लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा के चुनाव भी हुए। आज आए नतीजों में नायडू की तेलगू देशम पार्टी चुनाव हार गई है।
टीडीपी को जगनमोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली वाईएसआरसीपी ने हराते हुए स्पष्ट बहुमत हासिल किया है। राज्यपाल वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करने के लिए तैयार हैं। वाईएसआरसीपी ने 175 सदस्यीय विधानसभा में 149 सीटों पर जीत या बढ़त हासिल की है।
डीएमकी प्रमुख एमके स्टालिन ने जीत के लिए कार्यकर्ताओं को धन्यवाद कहा
डीएमकी प्रमुख एमके स्टालिन ने कहा, “मैं शानदार जीत के लिए तमिलनाडु के लोगों को धन्यवाद देता हूं। मैं डीएमके कैडर्स और सहयोगियों को धन्यवाद देना चाहता हूं। हम करुणानिधि के स्मारक पर जाएंगे और इस जीत को उन्हें समर्पित करेंगे।”
विधानसभा चुनावों में टीडीपी की हार के बाद एन चंद्रबाबू नायडू ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा
रायबरेली से जीतीं सोनिया गांधी
यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी उत्तर प्रदेश के रायबरेली से 1 लाख से अधिक मतों के अंतर से जीत गई हैं। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केरल के वायनाड से भारी मतों से जीत हासिल की है।
अबू धाबी के प्रिंस ने पीएम मोदी को जीत की बधाई दी
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी को दी जीत की बधाई
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी को जीत की बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “मैं बीजेपी और सहयोगियों की चुनावी जीत पर प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देता हूं। हम दक्षिण एशिया में शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए उनके साथ काम करने के लिए तत्पर हैं।”
बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना ने पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई संदेश भेजा
वियतनाम के प्रधानमंत्री ने पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दी
पंजाब: नतीजों से उत्साहित बीजेपी के सनी देओल ने समर्थकों से मुलाकात की
दिल्ली: शुक्रवार को मंत्री परिषद की होगी बैठक
हम गुलबर्गा के परिणाम को स्वीकार करते हैं: मल्लिकार्जुन खड़गे
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम गुलबर्गा के परिणाम को स्वीकार करते हैं।
पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश में जगन मोहन रेड्डी को जीत की बधाई दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश में जगन मोहन रेड्डी को जीत की बधाई दी है। राज्य की 25 लोकसभा सीटों में से सभी 25 सीटों पर वाईएसआर कांग्रेस जीत की ओर बढ़ रही है।
यूपी: अखिलेश यादव की पत्नी कन्नौज से पीछे
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव कन्नौज से पीछे चल रही हैं। कन्नौज लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के सुब्रत पाठक 1574 वोटों से आगे चल रहे हैं।
चीन और जापान के पीएम ने मोदी को बधाई दी
पश्चिम बंगाल: आसनसोल सीट पर टीएमसी की मुनमुन, बाबुल सुप्रियो से काफी पिछड़ीं
पश्चिम बंगाल की सीट आसनसोल लोकसभा सीट से टीएमसी की उम्मीदवार मुनमुन सेन रुझानों में हारती दिख रही हैं। उनके खिलाफ बीजेपी के बाबुल सुप्रियो बढ़त बनाए हुए हैं। चुनाव में मिल रही हार से मुनमुन सेन काफी निराश हैं। रुझान सामने आने के बाद मुनमुन सेन मीडिया से बातचीत के दौरान रो पड़ीं।
भूटान के राजा ने पीएम मोदी को बधाई दी
जनता का फैसला मुझे स्वीकार है: शरद पवार
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा, “मैं जनता के फैसले को स्वीकार करता हूं, लेकिन यह भी एक तथ्य है कि लोगों को ईवीएम के बारे में संदेह था। राजीव गांधी के समय में कांग्रेस ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन अटल बिहारी वाजपेयी ने जीत हासिल की थी, तब किसी को भी संदेह नहीं था।”
यूपी: गाजीपुर से गठबंधन के प्रत्याशी अफजाल अंसारी 30 हजार से ज्यादा वोटों से आगे
यूपी के गाजीपुर से गठबंधन के प्रत्याशी अफजाल अंसारी 30 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं।
तेलंगाना में टीआरएस 8 सीटों पर आगे, सीएम केसीआर की बेटी कविता निजामाबाद से पीछे
यूपी में एनडीए 60, महागठबंधन 19 और कांग्रेस 1 सीट पर आगे
यूपी में एनडीए 60, महागठबंधन 19 और कांग्रेस 1 सीट पर आगे चल रहे हैं।
पंजाब: कांग्रेस 9, बीजेपी 3 सीटों से आगे
पंजाब में 9 सीटों पर कांग्रेस और 3 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही हैं, जबकि 1 सीट पर अन्य आगे है।
ओडिशा विधानसभा चुनाव: बीजेडी 94, बीजेपी 28, कांग्रेस 12 और सीपीआई-एम, जेएमएम और अन्य 1-1 सीट से आगे
ओडिशा विधानसभा चुनाव में बीजेडी 94, बीजेपी 28, कांग्रेस 12 और सीपीआई-एम, जेएमएम और अन्य 1-1 सीट से आगे चल रहे हैं।
यूपी में एनडीए 55, महागठबंधन 24 और कांग्रेस 1 सीट पर आगे
उत्तर प्रदेश में एनडीए 55, महागठबंधन 24 और कांग्रेस 1 सीट पर आगे चल रही हैं।
आंध्र प्रदेश विधानसभा: 30 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे जगनमोहन रेड्डी
आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में वाईएसआरसीपी ने बड़ी जीत हासिल की है। आगामी 30 को जगनमोहन रेड्डी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव: वाईएसआरसीपी 149, टीडीपी 25 और जनसेना पार्टी 1 सीट से आगे
आंध्र प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों में वाईएसआरसीपी 149, टीडीपी 25 और जनसेना पार्टी 1 सीट से आगे चल रही हैं।
आज मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे चंद्रबाबू नायडू
आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू आज अपने पद से इस्तीफा देंगे।
गोवा विधानसभा उप चुनाव: कांग्रेस के खाते में गयी पणजी सीट
गोवा विधानसभा उप चुनाव में पणजी सीट पर कांग्रेस को जीत मिली है। इससे पहले यह सीट बीजेपी के पास थी। गोवा के सीएम मनोज पार्रीकर के निधन के बाद इस सीट पर फिर से चुनाव कराए गए थे।
हिमाचल: सभी चार लोकसभा सीटों पर बीजेपी का कब्जा
हिमाचल में बीजेपी ने सभी चार लोकसभा सीटों पर जीत हासिल कर ली है।
यूपी: एनडीए 59, महागठबंधन 20 और कांग्रेस 1 सीट पर आगे
यूपी में एनडीए 59, महागठबंधन 20 और कांग्रेस 1 सीट पर आगे चल रही हैं।
राजस्थान: सभी 25 सीटों पर बीजेपी आगे
राजस्थान की सभी 25 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है।
गुजरात: सभी 26 सीटों पर बीजेपी आगे
गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है।
केरल: सभी 20 सीटों पर कांग्रेस आगे
केरल की सभी 20 सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है।
बिहार: बीजेपी 36, कांग्रेस 4 सीटों पर आगे
बिहार में बीजेपी 36 और कांग्रेस 4 सीटों पर आगे चल रही हैं।
यूपी: एनडीए 56, महागठबंधन 23 और कांग्रेस 1 सीट पर आगे
यूपी में एनडीए 56, महागठबंधन 23 और कांग्रेस 1 सीट पर आगे चल रही है।
तमिलनाडु: कांग्रेस 36 और बीजेपी 2 सीटों से आगे
तमिलनाडु की 39 सीटों में कांग्रेस 36 और बीजेपी 2 सीटों से आगे चल रही हैं।
यूपी: एनडीए 57, महागठबंधन 21 और कांग्रेस 2 सीटों पर आगे
यूपी में एनडीए 57, महागठबंधन 21 और कांग्रेस 2 सीटों पर आगे चल रही है।
मध्य प्रदेश: बीजेपी 28 और कांग्रेस 1 सीट पर आगे
मध्य प्रदेश में बीजेपी 28 और कांग्रेस 1 सीट पर आगे चल रही है।
पश्चिम बंगाल: टीएमसी 24, बीजेपी 17, और कांग्रेस 1 सीट पर आगे
पश्चिम बंगाल में टीएमसी 24 सीट, बीजेपी 17 सीट, और कांग्रेस 1 सीट पर आगे चल रही है।
यूपी में एनडीए 53, महागठबंधन 25 और कांग्रेस 2 सीटों पर आगे
यूपी में एनडीए 53, महागठबंधन 25 और कांग्रेस 2 सीटों पर आगे चल रही हैं।
जम्मू-कश्मीर: सभी 6 सीटों पर बीजेपी आगे, एनसीपी उम्मीदवार महबूबा मुफ्ती तीसरे नंबर पर
जम्मू-कश्मीर की सभी 6 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है। अनंतनाग से एनसीपी उम्मीदवार महबूबा मुफ्ती तीसरे नंबर पर हैं।
ओडिशा विधानसभा रिजल्ट: 38 सीटों पर आए रुझानों में 29 पर बीजेडी आगे
ओडिशा में 38 विधानसभा सीटों पर आए ताजा रुझानों में 29 पर बीजेडी आगे जबकि 7 पर बीजेपी को बढ़त मिली हुई है।
अरुणाचल प्रदेश विधानसभा रिजल्ट: 8 सीटों में आए रुझान के मुताबिक बीजेपी को आठों सीटों पर बढ़त
अरुणाचल प्रदेश की 60 विधानसभा सीटों में से 8 में आए रुझान के मुताबिक बीजेपी को 8 सीटों पर बढ़त मिली हुई है।
छत्तीसगढ़ में बीजेपी 9 और कांग्रेस 2 सीटों पर आगे
छत्तीसगढ़ में बीजेपी 9 और कांग्रेस 2 सीटों पर आगे चल रही है।
पश्चिम बंगाल में टीएमसी 18, बीजेपी 14 और कांग्रेस 2 सीटों पर आगे
पश्चिम बंगाल में टीएमसी 18, बीजेपी 14 और कांग्रेस 2 सीटों पर आगे चल रही है।
पंजाब में कांग्रेस 9 सीटों पर आगे
पंजाब में कांग्रेस 9 सीटों पर आगे चल रही है इसके अलावा शिरोमणि अकाली दल ने 3 सीटों पर बढ़त बनायी हुई है।
यूपी में एनडीए 49, महागठबंधन 20 और कांग्रेस 2 सीटों पर आगे
यूपी में एनडीओ 49, महागठबंधन 20 और कांग्रेस 2 सीट पर आगे चल रही है।
मुंबई की सभी 6 सीटों पर बीजेपी-शिवसेना गठबंधन आगे
मुंबई की सभी 6 लोकसभा सीटों पर बीजेपी-शिवसेना आगे चल रही हैं।
महाराष्ट्र की 48 में से 36 सीटों पर बीजेपी आगे
महाराष्ट्र में बीजेपी को अब तक 37 लोकसभा सीटों पर आगे चल रही है। वहीं कांग्रेस 10 सीटों पर ही आगे चल रही है। अन्य को एक सीट पर बढ़त है।
दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर बीजेपी आगे
ओडिशा: शुरुआती रुझान में सत्तारुढ़ बीजेडी 6 और बीजेपी 2 सीटों पर आगे
ओडिशा विधानसभा चुनाव के रुझान आने लगे हैं। शुरुआती रुझान में सत्तारुढ़ बीजेडी 6 और बीजेपी 2 सीटों पर आगे चल रही है।
चुनाव के ताजा रुझान और नतीजों के लिए नवजीवन को फॉलो करें
चुनाव परिणाम 2019: चुनाव के ताजा रुझान और नतीजों के लिए नवजीवन के इस लिंक को फॉलो करें।
केरल में कांग्रेस ने सभी सीटों पर किया पीछे
केरल की सभी 20 सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है।
एनडीए 27, महागठबंधन 10 और कांग्रेस 4 सीट पर आगे
ताजा रुझानों के मुताबिक, यूपी में एनडीए 27, महागठबंधन 10 और कांग्रेस 4 सीट पर आगे चल रही है।
छत्तीसगढ़: 7 सीटों पर कांग्रेस, 4 पर बीजेपी आगे
छत्तीसगढ़ के शुरुआती रुझान आ गए हैं। यहां पर 7 सीटों पर कांग्रेस और 4 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है।
यूपी में एनडीए 20 सीटों पर आगे चल रही है
उत्तर प्रदेश में एनडीए 20 सीटों पर, महागठबंधन 7 और कांग्रेस 4 सीटों पर आगे चल रही है।
पंजाब के गुरदासपुर में वोटों की गिनती जारी, यहां से सनी देओल आगे
मध्य प्रदेश: भोपाल से बीजेपी की प्रज्ञा ठुकार आगे
कड़ी सुरक्षा के बीच दिल्ली में वोटों की गिनती जारी
उत्तराखंड: देहरादून में मतगणना की तैयारी पूरी, थोड़ी देर में शुरू होगी वोटों की गिनती
कर्नाटक: बेंगलुरु में मतगणना केंद्र के बाहर सुरक्षा कड़ी, थोड़ी देर में शुरू होगी वोटों की गिनती
पंजाब में मतगणना की तैयारी पूरी, मतगणना केंद्रों के बाहर कड़ी सुरक्षा
पश्चिम बंगाल: कोलकाता में मतगणना की तैयारी पूरी, सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती
ये 5 राज्य हैं अहम, जो इन राज्यों में मारेगा बाजी, बनेगी उसकी सरकार
लोकसभा की 542 सीटों पर सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। पूरे देश की निगाहें नतीजों पर टिकी हुई हैं। देश के पांच राज्य ऐसे हैं जिनके नतीजों पर यह निर्भर करेगा कि आखिर केंद्र में किसकी सरकार बनेगी। यह पांच राज्य हैं, उत्तर प्रदेश, जहां 80 सीटें हैं, महाराष्ट्र की 48 सीटें, पश्चिम बंगाल की 42 सीटें, बिहार की 40 सीटें और तमिलनाडु की 39 लोकसभा सीटें हैं।
जाहिर जो पार्टी इन पांच राज्यों में अच्छा प्रदर्शन करेंगी उसी की सरकार बनने की ज्यादा संभवनाएं होंगी। 2014 के लोकसभा चुनाव के नतीजों पर नजर डालें तो उत्तर प्रदेश में सत्ताधारी बीजेपी को 71, महाराष्ट्र में 23, पश्चिम बंगाल में 2, बिहार में 22, और तमिलनाडु में 1 सीट मिली थी। इस बार हालात बदले हैं। ऐसे में देखने वाली बात यह होगी क्या इस बार उत्तर प्रदेश, बिहार और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में बीजेपी पुराने रिकॉर्ड को दोहरा पाती है या नहीं। इन पांच राज्यों के अलावा मध्य प्रदेश की 29 और राजस्थान की 25 सीटों पर भी सबकी निगाहें हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia