लोकसभा चुनाव 2019 LIVE: मॉब लिंचिंग के दोषियों को माला पहनाने वाले मोदी के मंत्री कह रहे हैं-मसूद अज़हर जी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट के मंत्री जयंत सिन्हा ने बेहद सम्मान के साथ वैश्विक आतंकवादी मसूद अज़हर को संबोधित किया। यह वही मंत्री हैं जिन्होंने पिछले दिनों मॉब लिंचिंग के दोषियो के जमानत पर छूटने पर उनका माला पहनाकर सम्मान किया था।
मॉब लिंचिंग के दोषियों को माला पहनाने वाले मोदी के मंत्री कह रहे हैं-मसूद अज़हर जी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट के मंत्री जयंत सिन्हा ने बेहद सम्मान के साथ वैश्विक आतंकवादी मसूद अज़हर को संबोधित किया। यह वही मंत्री हैं जिन्होंने पिछले दिनों मॉब लिंचिंग के दोषियो के जमानत पर छूटने पर उनका माला पहनाकर सम्मान किया था।
राहुल गांधी ने फिर किया पीएम पर तंज, कहा-कभी तो पहले से तय सवालों के इतर भी इंटरव्यू दे दें
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज किया है। उन्होंने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू का लिंक शेयर करते हुए कहा है कि, “कभी तो प्रधानमंत्री भी बिना पहले से तय इंटरव्यू देने की हिम्मत करें”
केजरीवाल को थप्पड़, सिसोदिया बोले- क्या मोदी और अमित शाह हत्या करवाना चाहते हैं?
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सीएम केजरीवाल को थप्पड़ मारने के लिए सीधे तौर पर मोदी और अमित शाह को जिम्मेदार ठहराया है। सिसोदिया ने ट्वीट किया, 'क्या मोदी और अमित शाह अब केजरीवाल की हत्या करवाना चाहते हैं? 5 साल सारी ताकत लगाकर जिसका मनोबल नहीं तोड़ सके, चुनाव में नहीं हरा सके। अब उसे रास्ते से इस तरह हटाना चाहते हो कायरो! ये केजरीवाल ही तुम्हारा काल है।'
आप सांसद संजय सिंह बोले- केजरीवाल पर बार-बार हमले फिर पुलिस का रोना क्या साज़िश है?
चुनाव प्रचार के दौरान एक शख्स ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल को जड़ा थप्पड़, देखें वीडियो
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनाव प्रचार के दौरान एक शख्स ने थप्पड़ जड़ दिया। बताया जा रहा था कि केजरीवाल रोड शो कर रहे थे, इसी दौरान एक शख्स आया उसने थप्पड़ जड़ दिया। थप्पड़ मारने वाले शख्स को समर्थकों ने पकड़ लिया। बाद में पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस उससे मोती नगर पुलिस स्टेशन ले जाकर पूछताछ कर रही है। थप्पड़ मारने वाले शख्स की अभी पहचान नहीं हो पाई है।
अमेठी के हजरत मीर इमामुद्दीन दरगाह पहुंचीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी
सुल्तानपुर में राहुल गांधी बोले- यह लड़ाई ‘न्याय’ और अन्याय के बीच की है
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि यह लड़ाई न्याय और अन्याय के बीच है। चौकीदार ने करोड़ों रुपये मोदी ललित मोदी, विजय माल्या और मेहुल चौकसी को दे दिए।
उन्होंने आगे कहा कि चुनाव जीते तो हम 72 हजार रुपये देश के 25 करोड़ लोगों को देंगे। इसके लिए पैसा मिडिल क्लास के लोगों ने नहीं लिया जाएगा। हम अनिल अंबानी की जेब से इसके लिए पैसा निकालेंगे।
लोकसभा चुनाव के चारों चरणों के कुल मतदान का प्रतिशत
लोकसभा चुनाव 2019 के चारों चरणों के कुल मतदान का प्रतिशत
- पहला चरण- 69.5 फीसदी
- दूसरा चरण-69.44 फीसदी
- तीसरा चरण- 68.4 फीसदी
- चौथा चरण- 65.51 फीसदी
कांग्रेस के दावों की डीएस हुड्डा ने की पुष्टी, कहा- सेना पहले भी करती रही है सर्जिकल स्ट्राइक
यूपीए के कार्यकाल में 6 सर्जिकल स्ट्राइक करने के कांग्रेस के दावों पर लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) डीएस हुड्डा ने कहा कि इसे सर्जिकल स्ट्राइक कहें, इसे सीमा पार ऑपरेशन कहें, इस तरह के कार्रवाई को सेना ने अतीत में अंजाम दिया था। मुझे एकदम समय और क्षेत्र के बारें में याद नहीं है।
मिलेगा सबको 'न्याय', सपने भरेंगे नई उड़ान। कांग्रेस सरकार में, पूरे होंगे अब अरमान: प्रियंका गांधी
अमेठी के सोरांव में प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने के बाद कोई युवा अपना कारोबार शुरु करना चाहता हो तो उसे बगैर परिमशन के तीन सालों तक अपना कारोबार खोल सकता है। उन्होंने कहा, “मिलेगा सबको न्याय, सपने भरेंगे नई उड़ान। कांग्रेस सरकार में, पूरे होंगे अब अरमान।”
बीजेपी उम्मीदवार किरण खेर को चुनाव आयोग ने थमाया नोटिस, बच्चों से वोटिंग कैंपेन कराने का आरोप
चंडीगढ़ से बीजेपी उम्मीदवार किरण खेर द्वारा बच्चों से वोटिंग कैंपेन कराए जाने के आरोप पर चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया। चुनाव आयोग ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब मांगा है। कोड ऑफ कडक्ट अधिकारी और नगर निगम के अतिरिक्त कमिश्नर अनिल गर्ग ने यह नोटिस जारी किया है।
मैं आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों का समर्थन करने के लिए दिल्ली आया हूं: प्रकाश राज
अभिनेता प्रकाश राज ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी के प्रेस कांफ्रेंस में शामिल हो कर कहा कि मैं आम आदमी पार्टी से नहीं हूं, लेकिन मैं उन आम में से एक हूं, जो इस पार्टी द्वारा की गई विचारधारा और उसके काम को देखते हैं और यही कारण है कि मैं आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों का समर्थन करने के लिए यहां आया हूं।
अमेठी के रसूलाबाद में प्रियंका गांधी की जनसभा, कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा- जन-जन से प्यार, जन-जन का सम्मान
अगर खुले में घूम रहे सांड किसी को चोट पहुंचाते हैं, तो इसके लिए सीएम योगी पर केस दर्ज होना चाहिए: अखिलेश यादव
यूपी के बाराबंकी में चुनावी जनसभा के दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले किसे उतार रहे हैं जमीन पर, देखा है कभी? सांड आ रहे हैं और ऐसी बीजेपी की सरकार है। उन्होंने आगे कहा कि सांड लोगों को मार रहा है। अगर सांड मार दे किसी आदमी को बताएं हमारी पुलिस की उस पर कौन सी एफआईआर दर्ज होगी। अखिलेश यादव ने कहा कि अगर खुले में घूम रहे सांड किसी को चोट पहुंचाते हैं, तो इसके लिए योगी आदित्यनाथ पर केस दर्ज होना चाहिए।
केजरीवाल का मनोज तिवारी को लेकर बिगड़े बोल, कहा- नाचता अच्छा है, लेकिन काम करने वाले को वोट देना
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव प्रचार करते हुए बीजेपी उम्मीदवार मनोज तिवारी को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मनोज तिवारी नाचता बहुत अच्छा है, लेकिन पांडे जी को नाचना नहीं आता, काम करना आता है। इस बार काम करने वाले को वोट देना, नाचने वाले को वोट मत देना।
पीएम मोदी इस तरह से घबराए हुए हैं कि दिन में तीन-तीन बैठकें कर रहे हैं: अशोक गहलोत
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस का चुनावी अभियान बहुत अच्छा और सफल रहा है। जिसके चलते पीएम मोदी और अमित शाह राजस्थान पर ध्यान केंद्रित कर लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं। पीएम मोदी इस तरह से घबराए हुए हैं कि दिन में तीन-तीन बैठकें कर रहे हैं।
अमेठी में प्रियंका गांधी का पीएम मोदी पर हमला, कहा- देश को शहंशाह नहीं लोकतंत्र चाहिए
अमेठी दौरे पर पहुंची कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, “यहां गलत प्रचारक हो रहे हैं। कांग्रेस पार्टी और मैं प्रधानों को लिफाफा में घोषणा पत्र भेज रही हूं और बीजेपी वाले पत्र क्या भेज रहे हैं, 20 हजार उसके अंदर डाल रहे हैं। यह भी हंसी की बात है कि वो सोच रहे हैं अमेठी के प्रधान 20 हजार में बिक जाएंगे। ”
उन्होंने आगे कहा कि जनता को पता है कि यहां क्या नाटक चल रहा है। प्रियंका गांधी ने कहा कि स्मृति, अमेठी आने का नाटक करती हैं। किसान मोदी सरकार से नाराज हैं। देश को शहंशाह नहीं लोकतंत्र चाहिए।
मायवाती का पीएम पर हमला, कहा- मसूद अजहर पर यूएन के फैसले के बाद मोदी लेना चाहते हैं चुनावी लाभ
बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने मसूद अजहर को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मसूद अजहर को यूएनओ द्वारा ग्लोबल आतंकी घोषित होने को पीएम मोदी अपनी जीत बताकर इसका चुनावी लाभ लेने को आतुर हैं जबकि अमेरिका इसे अपनी जीत बताकर ईरान से तेल आयात बंद करके उससे तेल खरीदने की कीमत भारत से वसूलना चाहता है। देखिए पीएम की देशभक्ति देश को कहां ले जाती है।
राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तंज, कहा- पीएम से भी कहिए कि वे भी एक प्रेस कांफ्रेंस करें
राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस खत्म कर जब चलने लगे तो उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी से भी कहिए कि वे भी एक प्रेस कांफ्रेंस करें। यह अच्छा नहीं लगता कि पांच साल में एक प्रधानमंत्री एक भी प्रेस कांफ्रेंस नहीं करता।
15-20 दिनों में मोदीजी जाने वाले हैं: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि 2014 से कहा जा रहा था कि नरेंद्र मोदी कम से कम 10-15 साल तक रहेंगे। कांग्रेस ने उन्हें ध्वस्त कर दिया है। 15-20 दिनों में मोदी जी जाने वाले हैं।
पीएम कौन होगा यह फैसला सिर्फ जनता करेगी, मैं नहीं- राहुल गांधी
प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि यह देश की जनता तय करेगी। हमला पहला मकसद बीजेपी को हराना और चुनाव जीतना है।
अजहर मसूद को पाकिस्तान किसकी सरकार ने भेजा: राहुल गांधी
अजहर मसूद पर राहुल गांधी ने बोला कि अजहर मसूद को पाकिस्तान किसकी सरकार ने भेजा। आतंकवादियों के साथ नेगोसिएशन कर उसे पाकिस्तान भेज दिया गया। बीजेपी आतंकवादियों के साथ समझौता करती है। लेकिन कांग्रेस की सरकार कभी भी आतंवादियों से समझौता नहीं करेगी।
चौकीदार चोर है, यह नारा है, सच्चाई है और हकीकत है: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने आगे कहा कि मैंने सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगी। वहां प्रोसेस चल रही है और मैंने उस प्रोसेस के बार में कमेंट कर दिया और वो मेरी जगह नहीं है। मुझसे वो गलती हुई तो मैंने माफी मांग ली। लेकिन चौकीदार चोर है, यह नारा है, सच्चाई है और और हकीकत है। इसलिए न मैं नरेंद्र मोदी से और न ही बीजेपी से माफी नहीं मांग रहा हूं।
उन्होंने आगे कहा कि मैं ‘चौकीदार चोर है’ कहता रहूंगा। साफ है कि राफेल डील में चौकीदार ने चोरी की है। पीएम मोदी ने 30 हजार करोड़ रुपये अनिल अंबानी की जेब में डाल दिये हैं। मैं इस पर बहस के लिए कहीं भी तैयार हूं, बस वह अंबानी का घर नहीं होगा।
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर पक्षपात करने का लगाया आरोप
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी और विपक्ष को लेकर चुनाव आयोग का अलग अलग रुख है। जहां सत्ता पक्ष, बीजेपी की बात है, उनके लिए अलग नियम है। विपक्षी पार्टियों और नेताओं के लिए अलग नियम है। चुनाव आयोग पर भी बीजेपी का दबाव है। लेकिन चुनाव आयोग को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी।
‘न्याय’ योजना के सवाल पर बोले राहुल गांधी, कहा- न्याय योजना देश के कोने-कोने तक पहुंच गई है
‘न्याय’ योजना के सवाल पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि न्याय योजना कोने-कोने पहुंच गई है। पहली बार दुनिया में किसी देने ऐसी योजना लेकर आई है। न्याय योजना से अर्थव्यवस्था को पटरी पर लेकर आएगी।
राहुल गांधी ने बताया कि मिडिल क्लास का कोई भी युवा अगर बिजनेस करना चाहता है तो उसे तीन साल तक किसी से परमिशन लेने की जरूरत नहीं है। 22 लाख सरकारी नौकरियां एक साल में देने का वादा हमारा है। हम दो करोड़ की बात नहीं करेंगे, लेकिन 22 लाख देकर दिखाएंगे।
पीएम मोदी ने अर्थव्यवस्था को नष्ट कर दिया है: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने आगे कहा, “देश के सामने सबड़े बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है। पीएम मोदी ने अर्थव्यवस्था को नष्ट कर दिया है। देश मोदी से पूछ रहा है कि दो करोड़ रोजगार का वादा किया गया था, लेकिन आज देश 45 साल की सबसे बुरी हालत झेल रहा है।”
राहुल गांधी ने कहा कि जैसे ही पीएम मोदी को लगता है कि वो चुनाव जीत नहीं रहे हैं, कुछ न कुछ करने लगते हैं। जैसे गुजरात में वो सी-प्लेन निकालकर लाए थे।
सर्जिकल स्ट्राइक को ‘गेम’ कहकर पीएम कांग्रेस का नहीं सेना का अपमान कर रहे हैं- राहुल
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस क्रांफ्रेंस कर कहा कि चुनाव आधे से ज्य़ादा खत्म हो चुका है। यह दिख रहा कि मोदी जी हार रही है।
एक सवाल से पर उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने दो करोड रोजगार देने का वादा किया था लेकिन उन्होंने अपने वादे को पूरा नहीं किया। मोदी ने अपने रैलियों में रोजगार के मुद्दे पर नहीं बोल रहे हैं, क्योंकि उनके पास बोलने के लिए कुछ नहीं है। उनके पास कोई प्लान नहीं है।
राहुल गांधी ने आगे कहा कि सेना पीएम मोदी की निजी संपत्ति नहीं है। सेना का राजनीतिकण कांग्रेस पार्टी नहीं करती है। सर्जिकल स्ट्राइक मोदी ने नहीं बल्कि सेना ने किया है।
12 और 19 मई के चरण तक चुनाव आयोग मोदी-शाह को फटकार लगा सकता है- चिदंबरम
कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला बोलते हुए कहा, “आखिरकार चुनाव आयोग के एक सदस्य द्वारा मोदी-शाह के भाषणों में गलती पकड़ने और अन्य दो सदस्यों के फैसले से असंतोष दिखाने से, चुनाव आयोग में कुछ जान पड़ती दिखाई दी है।”
उन्होंने आगे कहा, “6, 12 और 19 मई वाले चरण के निकट आते आते, चुनाव आयोग वास्तव में मोदी और शाह को फटकार लगा सकता है। इसका मतलब है कि मोदी-शाह का डर आखिरकार कमजोर पड़ रहा है।”
उन्होंने आगे कहा, “मुझे उम्मीद है कि अन्य संस्थान और मीडिया भी मोदी-शाह के डर से बाहर आएंगे और अपनी स्वतंत्रता के साथ काम करेंगे।”
राहुल गांधी की नागरिकता के मुद्दे पर बोले सैम पित्रोदा, आज आप झूठ के साथ क्यों जाग गए?
राहुल गांधी की नागरिकता के मुद्दे पर सैम पित्रोदा ने कहा, “वह 15 वर्षों तक संसद के सदस्य रहे, आप संसद में उनके साथ बैठे। आपने उनके साथ संसद में काम किया। आज आप झूठ के साथ क्यों जाग गए? आपको लगता है कि लोग मूर्ख हैं? भारतीय लोगों की बुद्धिमत्ता को कम मत समझिए।
आकलन के आधार पर हम मानते हैं कि हम जीत रहे हैं: सैम पित्रोदा
इंडियन ओवरसीज कांग्रेस चीफ सैम पित्रोदा ने कहा कि हमारे आकलन के आधार पर हम मानते हैं कि हम जीत रहे हैं, हम जीत रहे हैं क्योंकि जमीनी स्तर पर वास्तविकता मीडिया जो दिखा रही है उससे अलग है। जमीनी लोगों ने यह पता लगा लिया है कि मोदी सरकार ने डिलीवरी नहीं की।
बीजेपी नेता महेश शर्मा को चुनाव आयोग ने थमाया नोटिस, विवादित बयान पर 24 घंटे में मांगा जवाब
चुनाव आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को कथित रूप से विवादित टिप्पणी करने को लेकर केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया। चुनाव आयोग ने बीजेपी सांसद को जवाब देने के लिए 24 घंटे का समय दिया है। महेश शर्मा की विवादित टिप्पणी के खिलाफ कांग्रेस ने शिकायत की थी।
सही समय पर एक साथ आएगा गठबंधन: सैम पित्रोदा
इंडियन ओवरसीज कांग्रेस चीफ सैम पित्रोदा ने कहा है कि गठबंधन सही समय पर एक साथ आएगा। यह पूछे जाने पर कि गठबंधन अपने भीतर के विरोधाभासों को कैसे हल करेगा, तो पित्रोदा ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि चिंता करने की कोई बात है, वे सभी सही समय पर एक साथ आएंगे। मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं, सामान्य लक्ष्य पर वे सभी स्पष्ट हैं। वे सभी लोकतंत्र, समावेश और शांति चाहते हैं। केवल शांति के माध्यम से समृद्धि होगी। अगर हमारे पास देश में शांति है तो हम नौकरियां पैदा कर सकते हैं।
आज थम जाएगा पांचवें चरण का चुनाव प्रचार
पांचवें चरण के लिए 6 मई को मतदान कराए जाएंगे। 7 राज्यों की 51 लोकसभा सीटों पर वोटिंग कराए जाने हैं। उत्तर प्रदेश के 14 सीटों के अलावा, राजस्थान में 13, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश में 7-7, बिहार में 5, झारखंड में 4 और जम्मू-कश्मीर में 2 सीटों पर मतदान कराए जाएंगे।
अमेठी में आज प्रियंका गांधी का रोड शो
अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीटों पर भी पांचवें चरण में मतदान कराया जाना है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अमेठी में रहेंगी तो राहुल गांधी दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस करने के बाद चुनाव प्रचार करने के लिए अमेठी जाएंगे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia