दिल्ली में एक और हफ्ते के लिए बढ़ा लॉकडाउन, सीएम केजरीवाल ने किया ऐलान

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। हर दिन के साथ नए मामलों और संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या बढ़ती जा रही है। हालात को देखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन और एक हफ्ते बढ़ाने का ऐलान किया है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। हर दिन के साथ नए मामलों और संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या बढ़ती जा रही है। हालात को देखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन और एक हफ्ते बढ़ाने का ऐलान किया है। दिल्ली में फिलहाल 3 मई की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन लागू था, जो अब 10 मई सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा।

दिल्ली सरकार ने ऐलान किया है कि इस दौरान भी पहले जैसी पाबंदियां ही लागू रहेंगी। इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली के व्यापारी संगठनों ने तीन मई के बाद भी अपनी दुकानें नहीं खोलने का ऐलान किया था। कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने केजरीवाल और उपराज्यपाल को पत्र लिखकर लॉकडाउन बढ़ाने की अपील की थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia