LIVE एसएससी घोटाला: राजीव चौक की ओर मार्च कर रहे छात्रों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
एसएससी परीक्षा में हुई धांधली के खिलाफ देशभर से आए छात्र दिल्ली के संसद मार्ग पर प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्र पूरे मामले की निष्पक्ष जांच के साथ दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
एसएससी घोटाला: पुलिस ने कई छात्रों को पीटा, बस में बैठाकर ले गई
एसएससी घोटाले के विरोध में प्रदर्शन कर रहे कई छात्रों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इन छात्रों को पुलिस बस में बैठाकर थाने ले गई है।
दिल्ली: पुलिस बैरिकेड तोड़कर छात्र संसद की ओर बढ़े
एसएससी घोटाले का विरोध कर छात्र लाठीचार्ज के बाद गुस्से में हैं। छात्रों ने पुलिस बैरिकेड को तोड़ दिया है। हजारों की संख्या में छात्र संसद की ओर मार्च कर रहे हैं। छात्रों का कहना है कि वे संसद का घेराव करेंगे। राजीव चौक की ओर मार्च करते वक्त जनपथ के पास पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया था।
एसएससी घोटाला: जनपथ के पास पुलिस ने छात्रों को रोका
दिल्ली में जनपथ के पास लाठीचार्ज के बाद पुलिस ने बैरिकेड लगाकर छात्रों को राजीव चौक की ओर मार्च करने से रोक दिया है। नवजीवन से बात करते हुए दिल्ली पुलिस की पीआरओ ने कहा कि अगर छात्र नहीं रुके तो जो भी जरुरी कदम होंगे पुलिस उठाएगी।
दिल्ली: जनपथ पर लाठीचार्ज के बाद छात्रों ने रोड जाम किया
दिल्ली: एसएससी घोटाले के विरोध में मार्च के दौरान लाठीचार्ज के बाद छात्रों में गुस्सा
शांतिपूर्ण तरीके से मार्च कर रहे थे, पुलिस ने लाठीचार्ज किया: छात्र
एसएससी घोटाले के विरोध में राचीव चौक की ओर मार्च कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है, जिसमें कई छात्रों को चोटें आई हैं। छात्रों का कहना है कि वे शांतिपूर्ण तरीके से मार्च कर रहे थे, इसी दौरान जनपथ के पास पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज कर दिया।
एसएससी घोटाला: लाठीचार्ज में कई छात्रों को चोटें आईं
एसएससी घोटाला: पुलिस ने जनपथ के पास छात्रों पर लाठीचार्ज किया
एसएससी घोटाले के विरोध में राजीव चौक की ओर मार्च कर रहे छात्रों पर पुलिस ने जनपथ के पास लाठीचार्ज किया। कई छात्रों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
एसएससी घोटाला: राजीव चौक की ओर मार्च करते छात्र जनपथ से आगे निकले
एसएससी घोटाले के विरोध में छात्र दिल्ली के संसद मार्ग से राजीव चौक की और बढ़ रहे हैं। सैकड़ों की संख्या में छात्र जनपथ से आगे निकल चुके हैं। मौके पर पुलिस मौजूद है।
एसएससी घोटाला: राजीव चौक की ओर बढ़ते छात्र
एसएससी घोटाला: छात्रों के मार्च को देखते हुए दो बसों में पुलिस मौके पर पहुंची
एसएससी घोटाला: संसद मार्ग पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने राजीव चौक की तरफ मार्च किया
प्रदर्शन के दौरान जेएनयू छात्रसंघ की अध्यक्ष गीता कुमारी ने नवजीवन से खास बात की
दिल्ली के संसद मार्ग पर प्रदर्शन के दौरान जेएनयू छात्रसंघ की अध्यक्ष गीता कुमारी ने नवजीवन से खास बातचीत की। एसएससी घोटाले के विरोध में प्रदर्शन कर रहे छात्रों को जेएनयू के छात्रों ने समर्थन दिया है। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में जेएनयू के छात्र शामिल हुए हैं।
एसएससी घोटाला: संसद मार्ग पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कविता कृष्णन ने समर्थन किया
एसएससी घोटाला: योगेंद्र यादव ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों का समर्थन किया
एसएससी घोटाला: दिल्ली के संसद मार्ग पर प्रदर्शन करते छात्र
एसएससी घोटाला: दिल्ली के संसद मार्ग पर छात्रों का प्रदर्शन
कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा में हुई धांधली के खिलाफ एक बार फिर छात्र सड़क पर उतर गए हैं। बड़ी संख्या में देशभर से आए छात्र दिल्ली के संसद मार्ग पर जमा हुए हैं। छात्रों की मांग है कि पिछले 1 साल में एसएससी द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की जांच सुप्रीम कोर्ट की देखरेख में की जाए और केंद्रीय कार्मिक राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह इस्तीफा दें।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia