LIVE: सलमान खान बने कैदी नंबर 106, जोधपुर जेल में मिला वार्ड नंबर 2
जोधपुर कोर्ट से काला हिरण शिकार मामले में अभिनेता सलमान खान की सजा पर फैसला आ गया है। कोर्ट ने सलमान खान को 5 साल की जेल के साथ 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।
अभी नहीं मिले हैं सलमान को जेल के कपड़े, डिनर में खाई गोभी की सब्जी, दाल और चपाती
सलमान खान जेल में पहली रात घर के कपड़ों में ही गुजारेंगे। जोधपुर जेल के डीआईजी विक्रम सिंह ने बताया कि सलमान खान को अभी जेल के कपड़े नहीं दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि सलमान खान को पर्याप्त सुरक्षा दी गई है और उन्हें अलग बैरक में रखा गया है। जेल डीआईजी ने बताया कि सलमान खान को डिनर में गोभी की सब्जी, दाल और चपाती दी गई, उन्होंने किसी चीज़ की मांग नहीं की।
सलमान खान बने कैदी नंबर 106, जेल में मिली अलग कोठरी
इस केस में ठीक से न्याय नहीं दिया गया: समीर सोनी
सलमान खान पर कोर्ट का फैसला कड़ा है: अर्जुन रामपाल
सलमान खान के बारे में सुनकर दुख हुआ: नावेद जाफरी
सुनकर धक्का लगा कि सलमान खान को कोर्ट ने दोषी करार दिया है: सुभाष घई
जोधपुर सेशन कोर्ट में कल होगी सलमान खान की जमानत अर्जी पर सुनवाई
सलमान खान जोधपुर सेंट्रल जेल पहुंचे
सलमान खान को राहत मिलनी चाहिए थी : जया बच्चन
जोधपुर सेंट्रल जेल पहुंचे सलमान खान
सलमान खान को सजा होने के बाद जोधपुर कोर्ट के बाहर जश्न मनाते बिश्नोई समाज के लोग
जोधपुर जेल के बैरक नंबर-1 में सलमान को रखा जा सकता है
अभिनेता सलमान खान की जमानत पर शुक्रवार को सेशन कोर्ट में सुनवाई हो सकती है। ऐसे में सलमान को आज रात जेल में ही रहना पड़ेगा। बताया जा रहा है कि उन्हें बैरक नंबर-1 में रखा जा सकता है। बैरक नंबर-2 में आसाराम बापू बंद हैं।
सलमान की जमानत के लिए उनके वकील सेशन कोर्ट पहुंचे
अभिनेता सलमान खान के वकील जमानत के लिए सेशन कोर्ट पहुंच गए हैं। खबरों के मुताबिक, कल यानी शुक्रवार को सलमान खान की जमान पर सुनवाई हो सकती है।
कोर्ट के बाहर सलमान खान लेने पहुंची पुलिस वैन
काला हिरण शिकार केस में 5 साल की सजा होने के बाद सलमान खान को लेने पुलिस वैन कोर्ट पहुंच गई है। खबरों के मुताबिक, जोधपुर जेल में ही सलमान खान का मेडिकल होगा। जोधपुर जेल के डीआईजी विक्रम सिंह ने बताया कि जेल में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही सलमान को जेल लेजाया जाएगा।
सलमान खान को सजा मिलते ही उनकी दोनों बहनें कोर्ट में रो पड़ीं
जोधपुर कोर्ट से काला हिरण शिकार केस में सलमान खान को सजा मिलते ही अदालत में मौजूद उनकी दोनों बहनें रो पड़ीं।
सलमान खान को सजा मिलने के बाद विश्नोई समाज ने खुशी जताई है
काला हिरण शिकार केस में जोधपुर कोर्ट से अभिनेता सलमान खान को सजा मिलने के बाद विश्नोई समाज ने खुशी जताई।
सलमान खान उसी जेल में जा रहे हैं, जिस जेल में आसाराम बापू को रखा गया है
सलमान खान को जोधपुर जेल ले जाया जा रहा है
कोर्ट से सजा का ऐलान के बाद सलमान खान को जोधपुर जेल ले जाया जा रहा है।
काला हिरण शिकार केस में सलमान खान को 5 साल की सजा
जोधपुर कोर्ट ने काला हिरण शिकार केस में सलमान खान की सजा का ऐलान कर दिया है। इस मामले में कोर्ट ने सलमान खान को 5 साल की जेल के साथ 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। सलमान को जेल जाना पड़ेगा।
सलमान खान की सजा पर लंच के बाद सुनाया जाएगा फैसला
जोधपुर कोर्ट में काला हिरण शिकार केस में सलमान खान की सजा पर बहर पूरी हो गई है। बताया जा रहा है कि उनकी सजा पर लंच के बाद फैसला सुनाया जाएगा।
अभी सलमान खान की सजा पर फैसला नहीं आया है
जोधपुर कोर्ट में ही सलमान खान अर्जी दे सकते हैं
सलमान खान जोधपुर कोर्ट में ही जमानत के लिए अर्जी दे सकते हैं। जज ने सजा पर फैसला सुनाते हुए सलमान खान से कहा कि जमानत के लिए आवेदन कर सकते हैं।
जोधपुर कोर्ट पहुंचे सलमान खान के दो जमानती
काला हिरण शिकार केस में अभिनेता सलमान खान की सजा पर थोड़ी देर में फैसला आएगा। इस बीच सलमान खान के दो जमानती कोर्ट पहुंच गए हैं। वहीं सलमान खान की सजा पर बहस पूरी होने के बाद जज कोर्ट रूम से अपने चेंबर में चले गए हैं।
बिश्नोई सभा सह आरोपियों को बरी करने के खिलाफ कोर्ट में अपील करेगा
बिश्नोई सभा ने कहा है कि वह काला हिरण शिकार मामले में बरी किए गए 4 आरोपियों तब्बू, नीलम, सैफ अली खान और सोनाली बेंद्रे के खिलाफ कोर्ट में अपील करेगा।
सलमान को 3 साल से ज्यादा की सजा हुई तो जेल जाना पड़ सकता है
जोधपुर कोर्ट में काला हिरण शिकार केस में सलमान खान की सजा पर बहस पूरी हो गई है। थोड़ी देर में सजा पर फैसला आएगा। अगर सलमान को 3 साल से ज्यादा की सजा हुई तो उन्हें जेल जाना पड़ सकता है। वहीं सलमान खान के वकील ने कोर्ट से कम से कम सजा देने की गुहार लगाई है।सरकारी वकील ने कहा कि सलमान खान आदतन अपराधी हैं। उन्हें 3 साल से ज्यादा की सजा होनी चाहिए।
सरकारी वकील ने कोर्ट से सलमान खान को 6 साल की सजा देने की मांग की
जोधपुर कोर्ट में सलमान खान की सजा पर बहस पूरी
जोधपुर कोर्ट में काला हिरण शिकार केस में सलमान खान की सजा पर बहस पूरी हो गई है। कुछ ही देर में यह फैसला आएगा कि सलमान खान को इस मामले में कितने साल की सजा होगी।सलमान कोर्ट में दोनों बहनों के साथ मौजूद हैं।
जोधपुर: काला हिरण शिकार केस में सभी सह आरोपी बरी
काला हिरण शिकार केस में सैफ अली खान, नीलम, सोनाली बेंद्रे और तब्बू बरी हो गए हैं। चारों फिल्मी सितारे इस मामले में सह आरोपी थे, जिन्हें कोर्ट ने संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया है।सभी पर सलमान खान को शिकार के लिए उकसाने का आरोप था।
जोधपुर कोर्ट में सलमान खान की सजा पर बहस जारी
काला हिरण शिकार केस में जोधपुर कोर्ट से सलमान खान दोषी करार
जोधपुर कोर्ट ने काला हिरण शिकार केस में सलमान खान को दोषी करार दिया है। मामले में सह आरोपी सैफ अली खान, नीलम, सोनाली बेंद्रे और तब्बू बरी हो गए हैं।
जोधपुर कोर्ट में सलमान खान दोनों बहनों के साथ फैसले का इंतजार कर रहे हैं
जोधपुर कोर्ट में सलमान खान बहन अलवीरा और अर्पिता के साथ फैसले का इंतजार कर रहे हैं।11:30 बजे तक फैसला आने की उम्मीद है। दोषी पाए गए तो सलमान समेत सभी आरोपियों को 6 साल की सजा हो सकती है।
जोधपुर कोर्ट में सुनवाई शुरू
जोधपुर कोर्ट में काला हिरण शिकार केस की सुनवाई शुरू हो गई है। थोड़ी देर में सलमान खान पर फैसला आएगा।
जोधपुर: सलमान की बहन अलवीरा भी कोर्ट पहुंच चुकी हैं
जोधपुर कोर्ट से सलमान खान पर काला हिरण शिकार केस में थोड़ी देर में फैसला आएगा। सलमान के साथ उनकी बहन अलवीरा भी जोधपुर कोर्ट पहुंच गई हैं।
जोधपुर: सोनाली बेंद्र और तब्बू कोर्ट पहुंचीं
जोधपुर: सलमान खान कोर्ट पहुंचे
जोधपुर: होटल से कोर्ट के लिए निकले सलमान खान
जोधपुर: सलमान की बहन अलवीरा होटल से कोर्ट के लिए निकलीं
काला हिरण शिकार केस में थोड़ी देर में जोधपुर कोर्ट से सलमान खान पर फैसला आएगा। सलमान खान होटल से कोर्ट के लिए रवाना हो चुके हैं। सलमान की बहन अलवीरा भी जोधपुर में हैं। अलवीरा भी होटल से कोर्ट के लिए निकल चुकी हैं। थोड़ी देर में दोनों कोर्ट पहुंचेंगे।
दोषी ठहराए गए तो सलमान को जोधपुर सेंट्रल जेल ले जाया जाएगा
काला हिरण शिकार केस में अगर सलमान खान दोषी ठहराए गए तो उन्हें जोधपुर सेंट्रल जेल ले जाया जाएगा। जोधपुर सेंट्रल जेल में आसाराम समेत कई हाई-प्रोफाइल कैदी बंद हैं।
जोधपुर कोर्ट पहुंचे विश्नोई समाज के वकील मनीपाल विश्नोई
सलमान खान को कड़ी सजा देने की मांग
काला हिरण शिकार केस में थोड़ी देर में फैसला आएगा। इस बीच बिश्नोई समाज ने इस मामले में सलमान खान को कड़ी सजा देने की मांग की है। बिश्नोई टाइगर फोर्स के अध्यक्ष रामपाल भवाद ने सलमान खान को कड़ी सजा देने की मांग की है। बिश्नोई समाज के लोगों ने ही 1998 में इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
हिरण शिकार केस में सलमान खान 18 दिन जोधपुर जेल में बिता चुके हैं
1998 में हिरणों के शिकार के बाद अभिनेता सलमान खान जोधपुर जेल में 18 दिन बिता चुके हैं। उन्हें 12 अक्टूबर, 1998 को वन विभाग ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद सलमान खान 17 अक्टूबर तक जेल में रहे। वहीं घोड़ा फार्म हाउस हिरण शिकार मामले में 2006 में 10 से 15 अप्रैल तक 6 दिन सेंट्रल जेल में उन्हें रहना पड़ा था। सेशन कोर्ट से सजा मिलने के बाद 2007 में सलमान को 26 से 31 अगस्त तक जेल में रहना पड़ा था।
होटल से थोड़ी देर में अभिनेता सलमान खान जोधपुर कोर्ट पहुंचेंगे
जोधपुर कोर्ट से काला हिरण शिकार मामले में फैसला आना है। जज अदालत पहुंच चुके हैं। फैसला सुनने के लिए थोड़ी में सलमान खान भी कोर्ट पहुंचेंगे। सलमान खान के वकील हस्तीमल कोर्ट में मौजूद हैं।
काला हिरण शिकार मामले में थोड़ी देर में फैसला आएगा
जोधपुर कोर्ट से काला हिरण शिकार मामले में थोड़ी देर में सलमान खान पर फैसला आएगा। फैसला सुनाने के लिए देव कुमार खत्री कोर्ट पहुंच गए हैं।
सुबह 10 बजे कोर्ट पहुंचेंगे सीजेएम ग्रामीण देव कुमार खत्री
काला हिरण शिकार मामले में फैसला सुनाने के लिए सुबह 10 बजे कोर्ट पहुंचेंगे सीजेएम ग्रामीण देव कुमार खत्री।
सलमान खान पर फैसला आने से पहले जोधपुर कोर्ट के बाहर सुरक्षा कड़ी
हिरण शिकार मामले में सलमान दोषी ठहराए गए तो 6 साल तक हो सकती है सजा
अभिनेता सलमान समेत सभी आरोपियों को कोर्ट यदि दोषी मानती है तो वाइल्ड लाइफ कानून 9/51 व 9/52 के तहत कम से कम 3 साल की जेल या अधिकतम 7 साल की जेल का प्रावधान है। लेकिन यह मामला इस कानून के संशोधन से पहले का है। ऐसे में इस मामले में कम से कम 1 साल और अधिकत 6 साल की जेल का प्रावधान है। वहीं आईपीसी की धारा 148 के अंतर्गत दो साल की सजा और जुर्माने का प्रावधान है। इस धारा में सजा मिलने के बाद जमानत भी हो जाती है।
अभिनेता सलमान खान पर हिरण शिकार मामले में 4 केस दर्ज हुए थे
- पहला केस जोधपुर के भवाद में चिंकारा शिकार से जुड़ा है
27 सिंतबर, 1998 को सलमान खान पर जोधपुर के पास भवाद गांव की सीमा पर एक चिंकारा का शिकार करने का आरोप लगा। इस मामले में सलमान खान को 17 फरवरी, 2006 को निचली अदालत से 1 साल की सजा हुई थी। सलमान खान की अपील पर राजस्थान हाईकोर्ट ने सजा पर स्टे लगा दिया।
- दूसरा केस जोधपुर के घोड़ा फार्म में शिकार करने को लेकर दर्ज हुआ था
अभिनेता सलमान खान के खिलाफ जोधपुर के पास ओसिया के घोड़ा फार्म में दो चिंकारा के शिकार का आरोप लगा था। इस मामले में 10 अप्रैल, 2006 को सलमान खान को 5 साल की सजा हुई थी। सलमान ने फैसले के खिलाफ जिला कोर्ट में अपील की, लेकिन याचिका खारिज हो गई थी। इसके बाद सलमान ने हाईकोर्ट में रिविजन पीटिशन दायर की और राजस्थान हाईकोर्ट ने 25 जुलाई, 2017 को घोड़ा फार्म और भवाद दोनों ही शिकार केस में सलमान खान को बरी किया।
- सलमान खान के खिलाफ तसरा केस आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज हुआ था
अभिनेता सलमान खान खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ था। 15 अक्टूबर 1998 को जोधपुर पुलिस ने सलमान खान के पास से हथियारों को सीज कर एक केस दर्ज किया था। आरोप है कि जिस हथियार से सलमान खान ने हिरणों का शिकार किया था उसका लाइसेंस 22 सिंतबर 1998 को ही खत्म हो चुका था। इस मामले में सलमान खान पर अवैध हथियार रखने और उससे शिकार करने का आरोप है। इस मामले में कोर्ट ने सलमान को 1 जनवरी, 2017 को संदेह के आधार पर बरी किया था। इसके बाद राजस्थान सरकार ने जिला कोर्ट में अपील की।
- सलमान खान पर चौथा केस कांकाणी काला हिरण शिकार केस से जुड़ा है
अभिनेता सलमान खान पर 1 और 2 अक्टूबर की रात को जोधपुर के पास कांकाणी वन क्षेत्र में दो काले हिरणों के शिकार का आरोप लगा था। इस मामले में सोनाली बेंद्र, तब्बू, सैफ और नीलम भी सह आरोपी बनाए गए थे। इस मामले में 5 अप्रैल को सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। आज इसी मामले में फैसला आना है।
कांकाणी काला हिरण शिकार केस क्या है?
1998 में फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान अभिनेता सलमान खान पर 1 और 2 अक्टूबर की रात को जोधपुर के पास कांकाणी वन क्षेत्र में दो काले हिरणों के शिकार का आरोप लगा था। इसी माममले में आज फैसला आना है। आरोप यह भी है कि सलमान खान ने जिस बंदूक से शिकार किया था उस बंदूक की लाइसेंस की अवधि खत्म हो चुकी थी। शिकार के बाद सलमान खान मौके से फरार हो गए थे। अभिनेत्री सोनाली बेंद्र, तब्बू, अभिनेता सैफ अली खान और नीलम भी इस मामले में सह आरोपी हैं। सभी पर सलमान खान को शिकार करने के लिए उकसाने का आरोप है।
सलमान किसी पशु को नुकसान नहीं पहुंचा सकते: सिमी ग्रेवाल
काला हिरण शिकार केस में सलमान खान पर फैसला आज
बहुचर्चित काला हिरण शिकार मामले में अभिनेता सलमान खान पर आज फैसला सुनाया जाएगा। 28 मार्च को जोधपुर की सीजेएम ग्रामीण कोर्ट में इस मामले की सुनवाई पूरी हो गई थी। इसके बाद जज ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। आज इस पर फैसला हो जाएगा कि सलमान को सजा होगी या वह बरी हो जाएंगे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia