बड़ी खबर LIVE: पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की हालत बेहदनाजुक, ईसीएमओ के साथ ही डायलिसिस शुरु किया गया
पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्हें एम्स के कॉर्डियो-न्यूरो सेंटर के आईसीयू में रखा गयाहै। संघ प्रमुख मोहन भागवत और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को जेटली का हालचाललेने के लिए एम्स पहुंचे थे।
पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की हालत बेहदनाजुक, ईसीएमओ के साथ ही डायलिसिस शुरु किया गया
पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्हें एम्स के कॉर्डियो-न्यूरो सेंटर के आईसीयू में रखा गया है। संघ प्रमुख मोहन भागवत और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को जेटली का हालचाल लेने के लिए एम्स पहुंचे थे।
पाकिस्तान ने फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में पाकिस्तान ने फिर से संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। इसके बाद भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाही की। इससे पहले भी पाकिस्तान ने राजौरी के नौशेरा सेक्टर में सीज फायर का उल्लंघन किया था, जिसमें एक भारतीय जवान शहीद हो गया था।
पहलू खान मामले में पिछली सरकार की लापरवाही की कल्पना नहीं की जा सकती: अशोक गहलोत
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने पहलू खान मॉब लिंचिंग के मामले को लेकर एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘साल 2017 में राजस्थान के अलवर में हुए पहलू खान मॉब मामले पर चर्चा की गई, पिछली सरकार की लापरवाही की कल्पना नहीं की जा सकती है। इसलिए सबूतों के अभाव में और संदेह का लाभ देते हुए आरोपियों को अदालत द्वारा बरी कर दिया गया था।’
देश की अर्थव्यवस्था की हालत खस्ता है और मोदी सरकार इधर, उधर की बात कर रही है: सिंघवी
देश की अर्थव्यवस्था की खस्ता हालत को लेकर कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार की कड़ी आलोचना की है। कांग्रेस के दिल्ली स्थित मुख्यालय में पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने प्रेस से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था बेहद खराब है और मोदी सरकार इधर, उधर की बात कर रही है।
सिंघवी ने मोदी सरकार की 10 नाकामियों को प्रेस के सामने पेश किया। उन्होंने कहा, “ऑटो उद्योग में 31% की गिरावट है। अकेले कारों में 23% की गिरावट, दो पहिया वाहनों के लिए 12%, ट्रैक्टर में 14% प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है है। वहीं स्टॉक एक्सचेंज की बात करें तो बीएसई में 5%, मिडकैप और स्मॉलकैप में 8% की गिरावट, निफ्टी में 10% की गिरावट दर्ज की गई है।”
सरकार बनी तो हरियाणा में लाएंगे आन्ध्र प्रदेश जैसा कानून: बीएस हुड्डा
हिमाचल: कोल्लार इलाके में खाई में गिरा ट्रक, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
हिमाचल: शिमला और कुल्लू में भारी बारिश की वजह से सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद करने के निर्देश
दिल्ली: दो ठिकानों पर आबकारी विभाग का छापा, अवैध शराब जब्त
दिल्ली में आबकारी विभाग ने दो स्थानों पर छापा मारा है। आबकारी विभाग की टीम ने द्वारका के रेडिसन ब्लू होटल में आरएसवीपी नाइट क्लब और नेब सराय में एनआईवी आर्ट कल्चर में छापा माकर अवैध शराब को जब्त किया है। पूरे मामले की जांच जारी है।
उत्तराखंड: एसडीआरएफ की टीम ने मानसरोवर यात्रियों की मदद की
बीजेपी ने 5 सालों में दंगों, बेरोजगारी और असहिष्णुता का राह दिखाया: डीएस हुड्डा
कांग्रेस नेता डीएस हुड्डा ने रोहतक में महापरिवर्तन रैली में कहा, “हम प्यार, और विकास के पथ का अनुसरण करते हैं, और बीजेपी ने पिछले 5 वर्षों में जो रास्ता दिखाया है वह दंगों, बेरोजगारी और असहिष्णुता का है। आज हमारे पास हरियाणा की राजनीति को उस दिशा में ले जाने का एक मौका है जो हरियाणा को विकसित होने में मदद कर सकती है।
दिल्ली एम्स में सीएम केजरीवाल और डिप्टी सीएम सिसोदिया ने बीजेपी नेता अरुण जेटली का जाना हाल
जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर की ताजा तस्वीरें
हिमाचल प्रदेश: मंडी में भारी बारिश से लोगों का बुरा हाल, चारों तरफ नजर आ रहा है पानी
नितिन गडकरी बोले- अफसर सुलझाएं समस्याएं, नहीं तो लोगों से कहूंगा कि 'धुलाई करो'
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को कहा कि उन्होंने कुछ अधिकारियों को आगाह किया कि यदि कुछ मुद्दों का समाधान नहीं किया गया तो वह लोगों से कहेंगे कि धुलाई करो। गडकरी एमएसएमई सेक्टर में काम कर रहे संघ से जुड़े संगठन लघु उद्योग भारती के एक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। गडकरी के पास सड़क परिवहन, सुक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग का प्रभार है।
उत्तम प्रदेश कहलाने की बजाय हत्या प्रदेश बाना यूपी: अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, “यह उत्तर प्रदेश जो 'उत्तम प्रदेश' कहलाया जाना चाहिए था, आज 'हत्या प्रदेश' कहा जा रहा हैं।
कर्नाटक के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी
शिमला में एक मकान गिरा, एक व्यक्ति के दबे होने की आशंका, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
शिमला में एक मकान ढह गया है। एक व्यक्ति के मलबे में फंसने होने की आशंका है। तीन व्यक्तियों को बचाया गया है। बचाव अभियान जारी है।
उत्तर प्रदेश: सहारनपुर में पत्रकार आशीष जनवानी और उनके भाई की गोली मारकर हत्या
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में अज्ञात हमलावरों ने पत्रकार आशीष जनवानी और उनके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। केस दर्ज पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
हिमाचल प्रदेश: लाहौल-स्पीति में ताजा बर्फबारी हुई
हिमाचल: कुल्लू में ब्यास नदीं पर बने पुल का एक हिस्सा ढहा
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में अखाड़ा बाजार क्षेत्र में ब्यास नदी पर बने पुल का एक हिस्सा टूट गया है। भारी बारिश के बची नदी का जलस्तर बढ़ गया है।
उत्तराखंड: तिकोची में बादल फटने के बाद 5 लोग लापता, एसडीएम ने दी जानकारी
पश्चिम बंगला: कोलकाता में भारी बारिश के बाद सड़कों पर जमा हुआ पानी
पश्चिम बंगला की राजधानी कोलकाता में भारी बारिश के बाद सड़कों पर पानी जमा हो गया है। सड़कों पर पानी जमा होने की वजह लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
उत्तराखंड: मोरी तहसील में बादल फटा, आटीबीपी और एडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची
उत्तराखंड में उत्तरकाशी के मोरी तहसील में बादल फटा है। टोन्स नदी का पानी इलाके में भर गया है। आटीबीपी और एडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। बड़े स्तर पर राहत और बचाव का काम जारी है।
जब तक पाकिस्तान आतंकियों को समर्थन देना बंद नहीं करता उससे बातचीत नहीं होगी: रक्षा मंत्री
हिमाचल प्रदेश: चंबा बस स्टैंड के पाह सड़क क्षतिग्रस्त, वाहनों की आवाजाही रुकी
भूटान के नेता प्रतिपक्ष पेमा गिमत्सो ने पीएम नरेंद्र मोदी से की मुलाकात
धारा 370 हटाए जाने के बाद घाटी में सामान्य हो रहे हैं हालात
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद धीरे-धीरे पाबंदियां भी हटाई जा रही हैं। शनिवार को इसी क्रम में घाटी में लैंडलाइन फोन सेवाएं बहाल करने की शुरूआत हुई थी। रविवार को भी घाटी में हालात समामान्य दिख रहे हैं। श्रीनगर और कुपवाड़ा से तस्वीरें सामने आई हैं। सोमवार से घाटी में स्कूल और कॉलेज को भी सरकार ने खोलने का फैसला लिया है।
छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा जिले में महिला एवं बाल अस्पताल में लगी आग पर काबू पाया गया, कोई जनहानि नहीं
जो देश आतंक को बढ़ावा देते हैं उन्हें सभी देशों द्वारा अलग-थलग कर देना चाहिए: वेंकैया नायडू
काबुल ब्लास्ट में मृतकों की संख्या बढ़कर 63 हुई, 180 लोग घायल बताए जा रहे
अफगानिस्ता के काबुल में शादी समारोह के दौरान हुए ब्लास्ट में मृतकों की संख्या बढ़कर 63 हो गई है। 180 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर है। ऐसे में मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।
उत्तराखंड: उत्तरकाशी में भारी बारिश के बाद कई मकान क्षतिग्रस्त
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद कुपवाड़ा से ताजा तस्वीरें
हिमाचल: किन्नौर के रिब्बा में भूस्खलन और भारी बारिश के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग- 5 बंद
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर के रिब्बा में भूस्खलन और भारी बारिश के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग- 5 बंद हो गया है।
कर्नाटक कैबिनेट का विस्तार 20 अगस्त को होगा: सीएम येदियुरप्पा
कर्नाटक में फोन टैपिंग मामले की जांच सीबीआई को सौंपेगी येदियुरप्पा सरकार, किया ऐलान
कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा ने कहा, “फोन टैपिंग मामला (पिछले सरकार के दौरान) सीबीआई को सौंपा जाएगा। कांग्रेस विधायक दल के नेता समेत कई नेताओं ने इस मामले की जांच की मांग की है।”
बीजेपी नेता अरुण जेटली का हाल जानने के बाद दिल्ली एम्स से निकले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत
बिहार: आरा में एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह समेत दो लोगों को बदमाशों ने मारी गोली
बिहार के आरा में एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह समेत दो लोगों को बाइक सवार हमलावरों ने गोली मार दी है। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
भूटान के रॉयल विश्वविद्यालय में पीएम मोदी का संबोधन
भूटान के रॉयल विश्वविद्यालय में अपने संबोधन में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “भूटान का दौरा करने वाला कोई भी व्यक्ति अपनी प्राकृतिक सुंदरता से उतना ही प्रभावित होता है जितना कि उसके लोगों की गर्मजोशी और सादगी”
जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर से ताजा तस्वीरें
हिमाचल: मनाली-कुल्लू के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग-3 भूस्खलन और भारी बारिश के कारण आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त
मनाली और कुल्लू के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग-3 भूस्खलन और भारी बारिश के कारण आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। भारी वाहनों की आवाजाही फिलहाल बंद है। हल्के वाहनों को जाने दिया जा रहा है।
अलवर मॉब लिंचिंग: राजस्थान सरकार द्वारा मामले का दोबारा जांच करने के फैसले का पहलू खान के परिजनों ने स्वागत किया
अलवर में मॉब लिंचिंग के शिकार हुए पहलू खान मामले में राजस्थान सरकार द्वारा बारा जांच शुरू कराने पर पहलू खाने के परिजनों ने खुशी जताई है। राजस्थान सरकार के फैसले का पहलू खान के परिवार ने स्वागत किया है। पहलू खान के परिजनों ने कहा कि अलवर की कोर्ट के द्वारा सभी आरोपियों को बरी करने के बाद अब उन्हें सरकार द्वारा गठित एसआईटी की जांच से उम्मीद है।
बिहार के मोकामा से विधायक अनंत सिंह पुलिस को चकमा देकर फरार, एके-47 मामले में गिरफ्तार करने पहुंची थी पुलिस
बिहार के मोकामा से निर्दलीय विधायक अनंत सिंह फरार हो गए हैं। विधायक अनंत सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस उनके घर पहुंची थी, लेकिन वे पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। विधायक के घर से पुलिस ने एके-47 बरामद किया था। इसी मामले में अनंत सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस उनके घर पहुंची थी।
दिल्ली में बीती रात हुई बारिश की वजह से कई जगहों पर सड़कों पर जमा हुआ पानी
अफगानिस्तान के काबुल में एक शादी समारोह में धमाका, 40 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा घायल
अफगानिस्तान के काबुल में एक शादी समारोह में धमाका हुआ है। इस धमाके में 40 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस विस्फोट में 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कई घायलों की हालत गंभीर है। ऐसे में मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia