बड़ी खबर LIVE: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में मजदूरों के एक शेड में लगी भीषण आग
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बहंग में मजदूरों के एक शेड में आग लग गई। आग की भयावहता का अंदाजा आप तस्वीरों के जरिए लगा सकते हैं। चारों तरफ बर्फ के बीच आग की लपटें उठ रही है। इस आग में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
हिमाचल प्रदेश: कुल्लू जिले में मजदूरों के एक शेड में लगी भीषण आग
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बहंग में मजदूरों के एक शेड में आग लग गई। आग की भयावहता का अंदाजा आप तस्वीरों के जरिए लगा सकते हैं। चारों तरफ बर्फ के बीच आग की लपटें उठ रही है। इस आग में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा - मोदी सरकार की वजह से ऑपरेशन 'कमल' जारी है
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि केंद्र सरकार की वजह से ऑपरेशन कमल जारी है। यह पहले भी 2008 में येदियुरप्पा द्वारा किया जा चुका है और अब फिर से हो रहा है। यह बीजेपी के ही दिमाग की उपज है।
शिवकुमार स्वामी जी ने शिक्षा के क्षेत्र में काफी काम किया: मल्लिकार्जुन खड़गे
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “प्रणव मुखर्जी को भारत रत्न सम्मान दिया जाएगा, मैं इसका स्वागत करता हूं लेकिन शिवकुमार स्वामी जी ने शिक्षा के क्षेत्र में काफी काम किया। उन्होंने अनाथ बच्चों को पढ़ाने और कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने भारत रत्न अवॉर्ड दिया जाना चाहिए था। हमें इसकी उम्मीद थी।"
शिवकुमार स्वामी को भारत रत्न न देने पर खड़गे ने सरकार पर उठाए सवाल
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि शिवकुमार स्वामी को यह सम्मान नहीं मिलने पर निराशा जाहिर की। उन्होंने कहा कि सरकार ने उनका काम देखा था। इसके बावजूद बीजेपी सरकार ने उन्हें यह सम्मान नहीं दिया। यह दुखद है। खड़गे ने कहा, “एक गायक और एक ऐसे व्यक्ति को जिसने आरएसएस की विचारधारा का प्रचार किया, उन्हें देश का सर्वोच्च सम्मान दिया गया। अगर आप इन सभी में तुलना करें तो शिवकुमार स्वामी जी को यह सम्मान जरूर मिलना चाहिए था।”
मध्यप्रदेश: राजगढ़ जिले में गणतंत्र दिवस समरोह के दौरान दो गुटों में झड़प, धारा 144 लागू
मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में गणतंत्र दिवस समरोह के दौरान दो गुटों में झड़प की खबर आ रही है। राजगढ़ के एसपी ने कहा कि हमने वहां भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की है, स्थिति नियंत्रण में है. इलाके में धारा 144 लगा दी गई है।
जम्मू कश्मीर : सांबा के चाक फकीरा में सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में घुसने का प्रयास कर रहे एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को बीएसएफ ने मारी गोली
जम्मू कश्मीर के सांबा के चाक फकीरा में सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में घुसने का प्रयास कर रहे एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को बीएसएफ ने गोली मारी है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कर्नाटकः पुलिस ने शुरू की प्रसाद खाने से मौत और बीमार होने की घटना की जांच
कर्नाटक पुलिस ने प्रसाद खाने से मौत और बीमार होने की घटना की जांच शुरू कर दी है।
मणिपुर: गणतंत्र दिवस के दिन बॉर्डर रोड टास्क फोर्स के दफ्तर के पास धमाका
मणिपुर के इंफाल के लांफेलपट में बॉर्डर रोड टास्क फोर्स के दफ्तर के पास धमाका हुआ। हालांकि इस धमाके में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
इंडोनेशिया मास्टर्स के फाइनल में सायना
लंदन ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता भारत की सायना नेहवाल ने अपने विजय क्रम को जारी रखते हुए शनिवार को यहां इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है। वल्र्ड नम्बर-9 सायना ने महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में चीन की ही बिंग जियाओ को तीन गेम तक चले कड़े मुकाबले में 18-21, 21-12, 21-18 मात दी।
दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला 58 मिनट तक चला। सायना ने क्वार्टर फाइनल में शुक्रवार को थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग को सीधे गेमों में 21-7, 21-18 से पराजित किया था।
राष्ट्रपति भवन: 'एट होम' कार्यक्रम में पीएम ने पूर्व पीएम को नमस्ते किया तो चीफ जस्टिस से कानून मंत्री ने की बात
दिल्ली के राजपथ पर गणतंत्र दिवस समारोह के बाद राष्ट्रपति भवन में आयोजित 'एट होम' कार्यक्रम में कुछ खास तस्वीरें देखने को मिली। कार्यक्रम में पहुंचे पीएम मोदी का पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से सामना हुआ। दोनों नेताओं ने एक दूसरे को नमस्ते कहा। वहीं दूसरी तरफ इसी कार्यक्रम में चीफ जस्टिस रंजन गोगोई से कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद भी बात करते हुए दिखे गए।
ऑस्ट्रेलियन ओपन: जापान की नाओमी ओसाका ने जीता खिताब
ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जापान की नाओमी ओसाका ने जीत लिया है। इसके साथ ही उन्होंने अपने करियर का दूसरा ग्रैंडस्लैम खिताब जीत लिया है।
प्रणब मुखर्जी को मिले भारत रत्न पर बेटी शर्मिष्ठा बोलीं- सम्मान तक का सफर काफी लंबा रहा
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने पिता को मिले भारत रत्न सम्मान पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “मेरे पिता ने बंगाल के सुदूर गांव अपना सफर शुरू किया था। वहां कोई विकास नहीं था, रोड, बिजली कुछ नहीं। उन्हें अपने स्कूल तक पहुंचने के लिए 10 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता था। वहां से सफर तय करके भारत रत्न पाना, एक बहुत लंबी यात्रा है।”
मैं भारत रत्न सम्मान को स्वीकार करता हूं: प्रणब मुखर्जी, पूर्व राष्ट्रपति
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भारत रत्न मिलने पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “मैं भारत रत्न सम्मान को स्वीकार करता हूं। मैंने हमेशा कहा, और मैं दोहराता हूं, कि मैंने अपने सार्वजनिक जीवन में लोगों से और इस देश से बहुत अधिक प्राप्त किया है, जितना कि मैंने उन्हें दिया है।”
मध्य प्रदेश के युवाओं को सीएम कमलनाथ की सौगात, बेरोजगारों के लिए ‘युवा स्वाभिमान योजना’ का ऐलान
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में गणतंत्र दिवस के मौके पर शहरी गरीब युवाओं को अस्थायी रोजगार के साथ उनकी रुचि के कौशल विकास का प्रशिक्षण देने के लिए 'युवा स्वाभिमान योजना' शुरू करने का ऐलान किया है।
छिंदवाड़ा के पुलिस परेड मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में कमलनाथ ने योजना का ऐलान किया
दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 90 रनों से हराया
बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम ने मेजबान न्यूजीलैंड को दूसरे मुकाबले में 90 रनों से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 324 रन बनाए थे। किवी टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और 40.2 ओवरों में 234 रनों पर ढेर हो कर मैच हार गई।
भारत के लिए कुलदीप यादव ने चार विकेट लिए। भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल को दो-दो सफलताएं मिलीं। मोहम्मद शमी और केदार जाधव को एक विकेट मिला।
इससे पहले, टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 87 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 96 गेंदों का सामना किया। रोहित की पारी में नौ चौके और तीन छक्के शामिल रहे। शिखर धवन ने 67 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौकों की मदद से 66 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए ट्रैंट बाउल्ट और लॉकी ने दो-दो विकेट लिए।
दिल्ली: राहुल गांधी और मनमोहन सिंह ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा मुलाकात की
दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा से मुलाकात की। रामफोसा भारत में गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में आए हैं।
प्रियंका गांधी पर अखिलेश बोले- युवाओं को राजनीति में मौका दिया जा रहा है, मैं खुश हूं
प्रियंका गांधी को कांग्रेस महासचिव बनाए जाने पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिय दी है। उन्होंने कहा कि युवाओं को राजनीति में मौका दिया जा रहा है, मैं खुश हूं।
जम्मू-कश्मीर: पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया
राहुल गांधी ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। जय हिन्द!”
मेरे पिता ने कुर्बानी दी, आज मैं ठकरें खाने को मजबूर हूं: स्वतंत्रता सेनानी की बेटी
उत्तर प्रदेश के शाहजहापुर में गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर स्वतंत्रता सेनानी महेश नाथ मिश्रा की बेटी राजेश्वरी शुक्ला रो पड़ीं। उन्होंने कहा, “मुझे सरकार से कोई मदद नहीं मिल रही है। मेरे पिता ने शहादत दी, कुर्बानी दी और उनकी बेटी आज ठोकरें खाने को मजबूर है।”
बीजेपी ने हमारे विधायक को बड़ी रकम की पेशकश की: सीएम कुमारास्वामी
गणतंत्र दिवस के मौके पर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगा है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारास्वामी ने राज्य में बीजेपी पर सरकार के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, “ऑपरेशन कमल भी भी जारी है। कल रात बीजेपी ने हमारे एक विधायक को बड़ी रकम की पेशकश की। आप रकम सुनकर हैरान रह जाएंगे। हमारे विधायक ने कहा कि हमें किसी गिफ्ट की जरूरत नहीं है। इस तरह बीजेपी हमारे विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है।”
गणतंत्र दिवस पर छत्तीसगढ़ के किसानों को बड़ा तोहफा, सरकार ने 15 लाख किसानों का सिंचाई कर किया माफ
गणतंत्र दिवस के मौके पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने राज्य के किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने अक्टूबर 2018 तक का सिंचाई कर माफ करने का फैसला लिया है। किसानों का यह सिंचाई कर 207 करोड़ रुपए का है। उन्होंने कहा कि इससे राज्य के 15 लाख किसानों को फायदा होगा।
दिल्ली: राजपथ पर वायुसेना का फ्लाइ पास्ट
दिल्ली के राजपथ पर वायुसेना ने आसमान में अपनी ताकत दिखाई। वायुसेना के अलग-अलग विमानों ने करतब दिखाया।
दिल्ली: राजपथ पर जवान दिखा रहे हैं करतब
देश भर में 70वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। दिल्ली के राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड और झांकियां निकाले जाने के बाद जवान करतब दिखा रहे हैं। करतब देखने के लिए राजपथ पर भीड़ उमड़ी है।
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित बच्चे राजपथ पर
इस बार 26 बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। पुरस्कार से सम्मानित बच्चों का राजपथ पर लोगों स्वागत किया।
लद्दाख: इंडो-तिब्बतियन बॉर्डर पर 18 हजार फीट पर सुरक्षा बलों ने फहराया तिरंगा
लद्दाख में इंडो-तिब्बतियन बॉर्डर पर 18 हजार फीट पर सुरक्षा बलों ने तिरंगा फहराया। इस वक्त यहां पर -30 डिग्री ठंड पड़ रही है।
दिल्ली: राजपथ पर झांकियों को देखते सीएम केजरीवाल अपनी पत्नी के साथ
गणतंत्र दिवस के मौके पर वाघा बॉर्डर पर मिठाई बांटकर जश्न मनाते बीएसएफ के जवान
दिल्ली के राजपथ पर कर्नाटक की झांकी
दिल्ली के राजपथ पर पंजाब की झांकी
दिल्ली: राजपथ पर अलग-अलग राज्यों की झांकियां
दिल्ली: राजपथ पर परेड के बाद झांकियां निकाली जा रही हैं
दिल्ली के राजपथ पर परेड के बाद झांकियां निकाली जा रही हैं।
दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ ने शहीद लांसनायक नजीर वानी की पत्नी को अशोक चक्र से सम्मानित किया
राजपथ पर परेड शुरू होने से पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शहीद लांसनायक नजीर वानी की पत्नी को अशोक चक्र से सम्मानित किया। इस दौरान नजीर वानी की मां भी वहां मौजूद थी। नवंबर 2018 में आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हो गए थे।
70वें गणतंत्र दिवस की धूम, दिल्ली के राजपथ पर परेड शुरू
देश भर में 70वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। दिल्ली के राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड आयोजित किया जा रहा है। परेड देखने के लिए राजपथ पर भीड़ उमड़ी है।
दिल्ली: इंडिया गेट के अमर जवान ज्योति पर पीएम मोदी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी
प्रयागराज: कुंभ में आए संतों ने तिरंगा फहराया
दिल्ली पुलिस के 23 अधिकारियों को गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया जाएगा
दिल्ली पुलिस के 23 अधिकारियों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। इनमें 6 महिला अधिकारी भी शामिल हैं।
छत्तीसगढ़: रायपुर में सीएम भूपेश बघेल ने किया झंडारोहण
दिल्ली में गृहमंत्री राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी ने अपने आवास पर झंडा फहराया
जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में हुए मुठभेड़ में सुरक्षा बलों 2 आतंकियों को मार गिराया
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में हुए मुठभेड़ में सुरक्षा बलों 2 आतंकियों को मार गिराया है।
दिल्ली: राजपथ पर 9.50 बजे परेड शुरू होगा
देश भर में 70वें गणतंत्र दिवस की धूम, परेड देखने के लिए दिल्ली के राजपथ पर उमड़ी भीड़
देश भर में 70वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। थोड़ी देर में दिल्ली के राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड आयोजित किया जाएगा। परेड देखने के लिए राजपथ पर भीड़ उमड़ी है। इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित होने वाली परेड के मुख्य अतिथि दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia